फोन गर्म क्यों होता है? (2021) मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?

आपका फोन गर्म क्यों होता है ? मोबाइल का तापमान कैसे कम करें? , जब आप गेमिंग करते है , जब आप कैमरे का उपयोग करते हैं या wifi का उपयोग करते है , आपका फोन गर्म होता है जब आप बस app का उपयोग कर रहे होते है नार्मल यूसेज में भी ऐसा होता है , मौसम गर्म है , गर्मियों के मौसम में फोन गर्म (overheat)  होता है |

फ़ोन के गर्म होने के बहुत से कारण हो सकते हैं , आपका फोन क्या सच में गर्म हो रहा है या आप को लगता है की वह गर्म है , क्या आपको गरम और अत्यधिक गर्मी के बारे में पता है ? आज हम फोन गर्म क्यों होता है ? और मोबाइल गर्म होने से रोकने के उपाय के बारे में चर्चा करेंगे |

Table of Contents

फोन गर्म क्यों होता है? (why phone overheats?)

मोबाइल कैसे गर्म होता है ? फोन के गर्म होने का कोई एक कारण नहीं होता है, फोन के गर्म होने के कारण बहुत से हो सकते हैं , यदि किसी निश्चित समय पर फोन गर्म होता है तो उसे गर्म होना (heating) नहीं कहेंगे| स्मार्टफोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमें इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग होता है ऐसे में फोन का गर्म होना स्वाभाविक है |

स्मार्टफोन छोटे छोटे कारणों से overheat हो सकता है जैसे

  • फोन का ब्राइटनेस बहुत अधिक होना
  • अत्यधिक wifi का उपयोग
  • मल्टीटास्किंग करने से

यह कारण किसी फोन को गर्म करने के लिए पयाप्त नहीं हैं और नए स्मार्टफोन इन कारणों से अब गर्म (heat) नहीं होते हैं |

सबसे पहले यह जान लें कि यदि आप 20-30 मिनट से ज्यादा गेम खेलते हैं तो फोन गर्म होने लगता है यह स्वाभाविक है इसे हम (overheat) होना नहीं कहेंगे या गर्मियों के मौसम में फोन बाहर उपयोग कर रहे हैं और बाहर मौसम गर्म है ऐसी स्थिति साधारण होती है |

यदि आप अपने स्मार्टफोन को छु नहीं पा रहे है या बहुत अधिक गर्म वह feel हो रहा है तो ऐसी स्थिति को हम गर्म होना (overheating) कहेंगे |

आइये अब जानते हैं कि मोबाइल के गर्म होने के क्या कारण हैं?

फोन गर्म क्यों होता है

फोन गर्म क्यों होता है ? (why mobile overheat)

मोबाइल कैसे गर्म होता है ? फोन के गर्म होने के क्या कारण हैं ?

1. कैमरे का अत्यधिक उपयोग

यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो कैमरे से फोटो और विडियो लेने के शौकीन हैं और वो भी HD में तो ऐसा करने से आपका फोन गर्म (overheat) हो सकता है |

कैमरे के प्रोसेसिंग के लिए प्रोसेसर को अत्यधिक गति से कार्य करना होता है कैमरा प्रोसेसर और रैम का अत्यधिक उपयोग करती है, जब आप कोई हाई क्वालिटी के फोटो और विडियो अपने फोन से लेते हैं |

कैमरे के उपयोग में फोन का गर्म होना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके फोन का ब्राइटनेस कितना है , बाहर में फोटो विडियो ली जा रही है या घर में , मौसम कैसा है आदि |

कुछ मिनट से अधिक वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने से ही आपका फ़ोन overheat कर सकता है |

2. ख़राब बैटरी या चार्जर का उपयोग

यदि आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जो थोडा पुराना है और बहुत बार ओवरचार्ज हो चूका है तो ऐसी स्थिति में फ़ोन गर्म (overheat) हो सकता है |

चार्ज करते समय मोबाइल overheat नहीं होना चाहिए ऐसा होने से आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है , यदि आपके फोन में fast charging का सपोर्ट नहीं है और फ़ोन overheating कर रहा है तो आपको अपना चार्जर बदलने की आवश्यकता है, चार्जर का केबल या चार्जर faulty हो सकता है |

बैटरी भी बदल कर देखी जा सकती है क्या चार्जर के स्थान पर बैटरी तो ख़राब नही है |

मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं

3. मोटे और भारी मोबाइल cover का उपयोग

यदि आप अपने मोबाइल फोन में कुछ फैंसी और भारी केस का उपयोग करते हैं और आपके फोन में वह फोन कवर हमेशा लगा रहता है , ऐसा देखा गया है कि फोन की गर्मी थोड़ी बढ़ जाती है |

मोबाइल फोन कवर गर्मी, मोबाइल के अंदर ही रह जाती है और आपके फ़ोन को गर्म (overheat) करती हैं |

गेमिंग करने , कैमरा उपयोग, करने एवं चार्जिंग के समय अपने फोन का कवर निकाल दें जिससे कि फोन को overheat होने से बचाया जा सके |

4. wifi का अधिक उपयोग

ज्यादातर समय ऐसा नहीं होता है कि वाईफाई के उपयोग से फोन गर्म (overheat) हो किन्तु कई मोबाइल फोन wifi के अत्यधिक उपयोग से गर्म हो जाते हैं |

जब आप wifi का उपयोग करते हैं तो बहुत से ऐप बैकग्राउंड में wifi कनेक्शन का उपयोग करते हैं कुछ data डाउनलोड करने के लिए , ऐसे में बैकग्राउंड में चल रहे एप की संख्या बढ़ जाती है और बैकग्राउंड में अधिक एप के चलने के कारण स्मार्टफोन गर्म (heat) होने लगता है |

आप फ़ोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी, सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं जिससे एप बैकग्राउंड में डाटा और बैटरी का उपयोग न करें और फ़ोन गर्म न हो |

आप बैकग्राउंड में चल रहे एप की जानकारी दे सके ऐसे एप को डाउनलोड कर सकते हैं |

5. वायरस या मालवेयर

यदि आप कोई मालवेयर एप या वायरस अपने फोन में इनस्टॉल कर लेते हैं या वह इनस्टॉल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपका फ़ोन गर्म (heat) हो सकता है क्योंकि बैकग्राउंड में मालवेयर डाटा एक्सेस करते हैं और एप इनस्टॉल करते रहते हैं ऐसे में आपके स्मार्टफोन की बैटरी का अत्यधिक उपयोग होता है और फोन गर्म (overheat) होने लगता है |

फोन गर्म क्यों होता है

मोबाइल गर्म होने से रोकने के उपाय (how to stop phone overheating in hindi)

क्यों होता है फोन गर्म? मोबाइल गर्म हो रहा है, क्या करें? मोबाइल को गर्म होने से कैसे रोके?

1. फोन को सही से चार्ज करें

मोबाइल को हमेंशा उसके ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें और मोबाइल फोन को चार्ज करते समय किसी टेबल या फ्लैट सरफेस पर रखकर ही चार्ज करें |

मोबाइल को तकिये या गद्दे पर रखकर कभी भी चार्ज न करें ऐसा करने से चार्जिंग के समय बन रही गर्मी (heat) मोबाइल में ही रह जाएगी और मोबाइल गर्म होने लगेगा साथ ही बैटरी के ख़राब होने का डर बना रहेगा |

अपने फ़ोन को कभी भी 100% चार्ज न करें |

2. unused ऐप को बंद कर दें

जब आप बैकग्राउंड में multiple एप को open रखते हैं तो यदि आप कोई एप का उपयोग नहीं कर रहे हैं और बैकग्राउंड में वह एप चल रही है तो आपके डाटा और बैटरी का उपयोग होगा एवं मोबाइल गर्म होगा|

आप जिन एप का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद कर सकते हैं जिससे मोबाइल गर्म (heat) नहीं होगा |

3. सूरज की गर्मी से मोबाइल को बचाए

जब आप आउटडोर बाहर फोन का उपयोग करते है तो सूरज की तेज गर्मी में फोन अधिक गर्म होता है, हो सके तो मोबाइल में दिए गए ऑटो ब्राइटनेस सुविधा का उपयोग करें और जहाँ तक हो सके गर्मी के मौसम में बाहर मोबाइल काम उपयोग करें  |

4. मोबाइल कवर निकाल दें

यदि आपका मोबाइल गर्म हो रहा है तो ऐसे में मोबाइल कवर उस गर्मी को और बढ़ाते जब भी फोन heat हो तो आप अपने मोबाइल के कवर को निकाल दें जिससे मोबाइल की गर्मी निकल सके |

5. एप को अपडेट रखें

मोबाइल फोन के एप को समय समय पर अपडेट करते रहे , ऐप में कई bug होते हैं जिनसे developer धीरे धीरे ठीक करते रहते हैं और नए फीचर देते रहते हैं ऐसे में आप अपने मोबाइल के एप को अपडेट करते रहें जिससे आपका फ़ोन अच्छे से चल सके और ऐप से होने वाले समस्या के आपको जूझना न पडे |

6. airplane मोड को on करें

यदि आपका मोबाइल गर्म हो रहा है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें ऐसे में आप एयरप्लेन मोड को स्टार्ट कर सकते हैं इससे आपके मोबाइल फोन में चल रहे unused task बंद हो जायेंगे और बैकग्राउंड डाटा का उपयोग करने वाले एप डाटा का उपयोग नहीं कर सकेंगे और आपकी बैटरी से लोड कम होगा और फोन की गर्मी overheating कम होगी |

7. गेमिंग से थोडा break लें

जब आप लगातार अपने मोबाइल में गेम खेलते रहते हैं तो स्वाभाविक रूप से आपका मोबाइल गर्म (heat) होता है ऐसे में आपको मोबाइल गेमिंग से थोडा ब्रेक लेना चाहिए|

जब आप कुछ समय के लिए मोबाइल को idle रखते हैं तो फोन अपने नार्मल tempreture पर पहुच जाता है जिससे heating नहीं होती है |

8. मोबाइल का उपयोग चार्ज करते समय ना करें

बहुत से लोगो की आदत होती है कि वह स्मार्टफोन का उपयोग फोन को चार्ज करते समय करने लगते हैं जब आप ऐसा करते हैं तो मोबाइल फ़ोन चार्ज होने और उसी समय उपयोग होने से बहुत अधिक गर्म होने लगता है और आपके फ़ोन की बैटरी भी डैमेज कर सकता है |

ध्यान रहे की चार्ज करते समय मोबाइल का उपयोग ना करें |

यह भी देखें : 10000 में बेस्ट मोबाइल फोन

टॉप 10 भारतीय एप कौन से हैं ?

मोबाइल का तापमान कम कैसे करें

फोन गर्म हो तो ठंडा कैसे करें ? (how to cool phone in hindi)

मोबाइल हीटिंग समस्या समाधान कैसे करें यह भी जानना बहुत आवश्यक है , आइए जाने कि मोबाइल को ठंडा कैसे करें, मोबाइल का तापमान कैसे कम करें |

1. कम पॉवर का उपयोग करें

अपने एंड्राइड मोबाइल में दिए गए बैटरी सेवर का उपयोग करें इससे बैटरी और प्रोसेसर को idle रखने में मदद मिलती है और hot मोबाइल cool हो जाता है |

2. क्लीनर का उपयोग करें

आप अपने फ़ोन में दिए गए क्लीनर का उपयोग प्रोसेसर को kill करने और बैटरी की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं |

बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेस को क्लीन कर क्लीनर आपके मोबाइल की गर्मी (heating) को कम करता है |

3. स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें

आप अपने मोबाइल के स्क्रीन ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं , ब्राइटनेस अधिक होने से डिस्प्ले की गर्मी बढती और फ़ोन गर्म लगने लगता है आप चाहे तो ऑटो ब्राइटनेस फीचर का उपयोग करें |

4. वाईफाई , ब्लूटूथ और जीपीएस बंद रखें

यदि आप अपने मोबाइल फोन की गर्मी (heating issue) को दूर करना चाहते हैं तो आप वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की आवश्यकता ना होने पर इन्हें बंद रखे |

5. मोबाइल को रीस्टार्ट करें

यदि ऊपर बताए गए विधि से आपके मोबाइल की हीटिंग कम नहीं हो रही है तो अपने फोन को restart करें, मोबाइल के रीस्टार्ट होने से फोन में आ रही बहुत सी समस्या का निदान होता है और यदि हो सके तो कुछ समय के लिए मोबाइल को टर्न ऑफ कर दें ताकि मोबाइल ठंडा हो सके, आप मोबाइल को पंखे के पास ठंडा करने के लिए रख सकते हैं|

निष्कर्ष : (Conclusion)

मोबाइल गर्म क्यों होता है ? हमने जाना, फोन के गर्म (heat) होने के बहुत से कारण हो सकते हैं आपको उन कारणों का पता लगाना है और उनसे बचने के उपाय करने है |

हमने जाना कि मोबाइल गर्म होने का कारण क्या है ? और हम बचने के क्या उपाय करें ?

फोन गर्म क्यों होता है ? के कुछ कारण जो हमने आपको ऊपर बताए जैसे कि अत्याथिक गेमिंग करना, फ़ोन को गलत ढंग से चार्ज करना, सूरज की तेज गर्मी में मोबाइल का उपयोग करना, चार्ज करते समय फ़ोन का प्रयोग करना और कैमरे का अत्यधिक उपयोग मोबाइल के गर्म होने के कारण होतें हैं |

ऊपर बताए गए मोबाइल गर्म होने के कारण की सूची में से आप कौन सी गलतियाँ करते हैं और क्या आपने जाना कि आपके मोबाइल के गर्म होने का कारण क्या है ?

आप हमें बताए कि आप अपने फोन को ठंडा कैसे करते है ? फोन गर्म क्यों होता है ? मोबाइल गर्म होने से कैसे बचाए, आपको कैसा लगा अपनी राय आप कमेंट में दे सकते हैं |

Leave a Comment