Parts of Computer in Hindi | कंप्यूटर के अंगो के नाम

कंप्यूटर का नाम तो आप में से अधिकतर लोगो ने सुना होगा और बहुत से लोगो के पास आज के समय में अपना एक कंप्यूटर भी होगा, हमें कई बार यह उत्सुकता होती है की हम जाने कंप्यूटर के अंगो के नाम, computer ke hardware parts, parts of computer in hindi में जानकारी|

computer ke kitne parts hote hain कंप्यूटर के अन्दर क्या क्या होता है कंप्यूटर के पार्ट्स का उपयोग, इनकी चर्चा करना आज हमारा विषय है|

कंप्यूटर के कुछ main parts होते हैं कुछ main parts जैसे कंप्यूटर केस,मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और पॉवर कार्ड, यह all parts बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं जब आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं इसी लिए हमें computer parts ke naam की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है|

एक एक कर हम आज computer ke all parts की चर्चा करेंगे|

आइए computer ke main parts के बारे में बात करते हैं|

Computer ke main parts (part of computer in hindi)

कंप्यूटर केस (Computer Case)

parts of computer in hindi

कंप्यूटर केस मेटल और प्लास्टिक का एक box होता है जो कंप्यूटर के प्रमुख पार्ट्स को रखता है कंप्यूटर केस के अंदर कुछ पार्ट्स होते हैं जिनका नाम है – Motherboard, Central Processing Unit (CPU), RAM, HDD और power supply.

Computer case के सामने की और आपको On/Off बटन और ऑप्टिकल ड्राइव स्लॉट होते हैं|

कंप्यूटर के केस अलग अलग प्रकार के shape और size में आते हैं, desktop case को आप किसी भी समतल डेस्क पर मॉनिटर के साथ रखकर उपयोग कर सकते हैं|

मॉनिटर (Monitor)

computer parts ke naam

मॉनिटर विडियो कार्ड के साथ कार्य करते हैं मॉनिटर का उपयोग कर आप image और text को मॉनिटर स्क्रीन पर देख सकते हैं, अधिकतर मॉनिटर में आपको control button मिलता है जिनका उपयोग कर आप मॉनिटर को डिस्प्ले सेटिंग को बदल सकते हैं , कुछ मॉनिटर में आपको स्पीकर की भी सुविधा मिलती है|

नए मॉनिटर में आपको LCD (liquid crystal display) या LED (light emitting diode)  डिस्प्ले मिलता है, यह मॉनिटर बहुत ही पतले होते हैं और इन्हें फ्लैट पैनल डिस्प्ले भी कहते हैं|

पुराने मॉनिटर में आपको CRT (cathode ray tube) डिस्प्ले देखने को मिलती थी, crt monitor बहुत बड़े और भारी होते थे और lcd की तुलना में बहुत अधिक स्थान घेरते थे|

कीबोर्ड (Keyboard)

computer ke parts ke baare mein jankari

Computer keyboard कंप्यूटर से communicate करने के लिए एक मुख्य डिवाइस है कीबोर्ड बहुत प्रकार के होते हैं किन्तु इनका कार्य एक ही होता है वह है यूजर को कंप्यूटर से communicate करने की सुविधा प्रदान करना|

कीबोर्ड का उपयोग कर आप कंप्यूटर पर typing कर सकते हैं एवं कुछ shortcut keys का उपयोग कर specific task कर सकते हैं जैसे की my computer open करना, डॉक्यूमेंट से जुड़े कार्य, कोड लिखना, प्रोग्राम ओपन करना स्टार्ट मेनू open करने जैसे कई कार्य computer keyboard की सहायता से किए जाते हैं|

कंप्यूटर कीबोर्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप what is computer keyboard in hindi लेख पढ़ सकते हैं|

माउस (Mouse)

computer ke parts ke baare mein jankari

माउस यूजर और कंप्यूटर के बीच communication का एक प्रमुख माध्यम है इसे पोइंटिंग डिवाइस भी कहते हैं यह आपको screen में दिख रहे object को point करने की सुविधा प्रदान करता है जिसे आप click कर सकते हैं और move भी कर सकते हैं|

माउस दो प्रकार के होते हैं, ऑप्टिकल माउस (optical mouse) और मैकेनिकल माउस (mechanical mouse).

ऑप्टिकल माउस LED Light कर उपयोग करती है पॉइंटर को एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाने के लिए , जबकि mechanical mouse में rolling ball का उपयोग किया जाता है जो movement को डिटेक्ट करती है |

कंप्यूटर माउस क्या होता है? इस लेख में हमने माउस को विस्तार से समझाया है ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख पर जाएँ.

यदि आप अपने computer case के आगे और पीछे के हिस्से को देखेंगे तो आपको बहुत से ports, button और slots देखने को मिलते हैं, विभिन्न कंप्यूटर पर यह पोर्ट्स, बटन और स्लॉट की संख्या भिन्न भिन्न होती है|

आइये अब हम कंप्यूटर के फ्रंट और बेक केस में क्या होता है उनकी चर्चा करते हैं |

.

सभी parts of computer in hindi जो होते हैं वह एक दुसरे से भिन्न होते हैं बटन पोर्ट्स और स्लॉट एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर जाने पर आपको भिन्न भिन्न दिखाई देते हैं किन्तु कुछ ऐसे पार्ट्स हैं जो आपको सभी कंप्यूटर पर दिखाई देते हैं |

इन सभी computer parts की जानकारी से आपको यह जानने में आसानी होती है कि इन computer parts का कंप्यूटर में क्या उपयोग है और उन्हें एक दुसरे से कैसे जोड़े.

उदाहरण के लिए प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस.

Front of Computer Case

computer ke parts ke baare mein jankari

Back of Computer Case

computer ke parts ke baare mein jankari

कंप्यूटर के पीछे के भाग को Back Panel कहा जाता है , बैक पैनल में आपको कनेक्शन के पोर्ट्स दिखाई देते हैं जो कुछ specific devices (विशेष डिवाइस) के लिए बनाई गयी है |

इनके स्थान कंप्यूटर पर भिन्न भिन्न हो सकते हैं बहुत से कंपनियों के अपने कुछ special connector होते हैं , कुछ पोर्ट का colour code भी होता है जिससे यह जानने में आसानी होती है कि उनका उपयोग कब और किन स्थितियों में किया जाएगा |

Other Ports

कुछ अन्य पोर्ट्स जैसे firewire, thunderbolt एंड HDMI होते हैं जिनका उपयोग भिन्न भिन्न स्थितियों में किया जाता है |

बेसिक कंप्यूटर सेटअप में आपको कंप्यूटर केस (computer case), मॉनिटर (monitor), कीबोर्ड (keyboard), और माउस (mouse) देखने को मिलता है किन्तु आप बहुत से भिन्न भिन्न प्रकार के डिवाइस को पोर्ट्स की सहायता से अपने कंप्यूटर से जोड़ सकते हैं जिन्हें peripherals कहा जाता है|

आइए जाने कुछ peripherals के बारे में.

Computer ke parts ke name (peripherals)

प्रिंटर (Printer)

computer ke hardware parts

प्रिंटर का उपयोग किसी भी फोटो, डॉक्यूमेंट एवं अन्य, जो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं उन्हें पेपर पर छापने के लिए उपयोग किया जाता है|

प्रिंटर के बहुत से प्रकार होते हैं जैसे inkjet, laser और photo printer. अब all in one प्रिंटर भी आने लगे हैं जिनका उपयोग आप डॉक्यूमेंट को scan और copy करने के लिए भी कर सकते हैं|

स्कैनर (Scanner)

computer ke hardware parts

स्कैनर किसी भी physical image या document की copy बना कर कंप्यूटर पर डिजिटल रूप में सेव करने की सुविधा प्रदान करता है |

बहुत से स्कैनर all in one printer का पार्ट होते हैं किन्तु आप इन्हें अलग से भी खरीद सकते हैं |

स्पीकर (Speaker)

computer ke all parts

स्पीकर एक output device होता है जो आपको sound और music सुनने में सहायता करता है, यदि कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का sound output आपको चाहिए तो आपको हैडफ़ोन या माइक्रोफोन का उपयोग करना होगा|

आपके स्पीकर के मॉडल के आधार पर आप इसे usb port या audio port से जोड़ सकते हैं|

माइक्रोफोन (Microphone)

माइक्रोफोन एक input device है जो यूजर के द्वारा दिए गए जानकारी को कंप्यूटर तक पहुचाता है आप माइक्रोफोन का उपयोग कर अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं या इन्टरनेट के माध्यम से कंप्यूटर पर किसी से बात कर सकते हैं|

बहुत से computer और laptop पर माइक्रोफोन in built होते हैं|

वेब कैम (Web Cam)

computer ke hardware parts

web cam या webcam एक इनपुट डिवाइस है जो आपको कंप्यूटर पर विडियो रिकॉर्ड करने व फोटो लेने की सुविधा प्रदान करता है इसका उपयोग आप विडियो कॉल करने के लिए भी कर सकते हैं|

बहुत से webcam, माइक्रोफोन के साथ आते हैं|

गेम कंट्रोलर (Game Controller)

computer ke all parts

Game controller या joystick कंप्यूटर पर गेम खेलने के लिए उपयोग किये जाते हैं, market में बहुत से प्रकार के controller उपलब्ध हैं आप गेम खेलने के लिए कीबोर्ड और माउस का भी उपयोग कर सकते हैं|

ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव (Optical Disk Drive)

optical drive part of computer in hindi

ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव कंप्यूटर के फ्रंट में होती है, ऑप्टिकल ड्राइव का उपयोग कर आप cd/dvd द्वारा विंडोज इनस्टॉल करना, सॉफ्टवेयर इंस्टाल, विडियो, ऑडियो,मूवीज देखना आदि कार्य कर सकते हैं|

आप blank cd/dvd का उपयोग कर अपने कंप्यूटर के software, movies, video, audio को ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव की सहायता से cd/dvd में स्थापित (write) भी कर सकते हैं|

डिजिटल कैमरा (Digital Camera)

डिजिटल कैमरा आपको फोटो और विडियो लेने की सुविधा प्रदान करता है जिन्हें आप digital format में ले सकते हैं इस कैमरे को आपको अपने कंप्यूटर से जोड़ना होता है जिन्हें आप usb port के द्वारा जोड़ सकते हैं|

Mobile phone, Tablet और अन्य Devices

यदि आपके पास कोई मोबाइल टेबलेट या अन्य डिवाइस है जो usb port के साथ आता है तो आप उनका उपयोग अपने कंप्यूटर पर कर सकते हैं|

Inside parts of computer in hindi

क्या आपने कभी अपने कंप्यूटर के अंदर देखा है या देखने की कोशिश की है कि computer case के अन्दर आपको क्या मिलता है, आपको बहुत से छोटे छोटे कंप्यूटर पार्ट्स आपके कंप्यूटर पर देखने को मिलती है|

आइये देखें inside parts of computer in hindi.

Computer ke parts name (internal parts of computer in hindi)

cpu parts name and pictures

मदरबोर्ड (Motherboard)

parts of computer in hindi

Motherboard कंप्यूटर का main circuit board होता है, यह एक इलेक्ट्रॉनिक की thin plate होती है जो cpu, memory, को आपस में जोडती है, हार्डडिस्क और ऑप्टिकल ड्राइव जोड़ने के लिए इनमे connectors होते हैं एक्सपेंशन कार्ड motherboard पर होते हैं जिससे कि audio और video को control किया जा सके.

बेक panel पोर्ट्स भी connector की सहायता से motherboard से जुड़े होते हैं, प्रत्यक्ष (directly) या अप्रत्यक्ष (indirectly)  मदरबोर्ड, कंप्यूटर के सभी पार्ट्स से जुड़े (connect) रहते हैं|

प्रोसेसर (CPU/Processor)

internal parts of computer in hindi

CPU जिसे Processor भी कहा जाता है वह कंप्यूटर के अन्दर पाया जाता है जो कि मदरबोर्ड से जुड़ा होता है.

बहुत से लोग प्रोसेसर को brain of the computer भी कहते हैं|

प्रोसेसर का काम कंप्यूटर पर आपके द्वारा दिए गए command को पूरा करना होता है, जब भी आप कोई key press करते हैं या माउस से click करते हैं या कोई software को ओपन करते हैं तो आप cpu को एक instruction signal भेजते हैं|

सी.पी.यू 2 इंच का एक ceramic box होता है जिसमे सिलिकॉन की चिप लगी होती है जो उसके अन्दर होती है|

CPU Motherboard के CPU Socket में लगाया जाता है जो एक heatsink से cover किया जाता है जो cpu से उसकी गर्मी बाहर निकालता है|

प्रोसेसर की speed को megahertz या gigahertz से दर्शाया जाता है, एक fast processor आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का तेजी से पालन कर सकता है|

कंप्यूटर की speed उसके सभी components पर निर्भर करता है न की केवल processor पर निर्भर करता है |

रैम (RAM)

parts of computer in hindi

Random Acess Memory आपके कंप्यूटर की short term memory होती है जब भी आपका कंप्यूटर कोई कैलकुलेशन परफॉर्म करता है तो data टेम्पररी तौर पर RAM में Store होती है जब तक उनकी आवश्यकता होती है या जब तक कि कंप्यूटर को shutdown या restart न किया जाए.

यदि आप किसी डॉक्यूमेंट, एक्सेल शीट और किसी अन्य फाइल पर कार्य कर रहे हैं तो आपको इन्हें save करना आवश्यक है जब आप अपनी फाइल सेव करते हैं तो आपका data कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में store हो जाता है जो की एक long term memory होती है|

RAM को megabytes (MB) या gigabytes (GB) से मापा जाता है जितनी अधिक RAM आपके कंप्यूटर पर होगी उनते ही अधिक कार्य एक समय में आप अपने कंप्यूटर पर कर सकेंगे|

यदि आपको कंप्यूटर पर पर्याप्त RAM नहीं होती है तो आपको आपके कंप्यूटर पर lag दिखाई देगा, कंप्यूटर प्रोग्राम ठीक से कार्य नहीं करेंगे जब आप एक समय पर एक से अधिक software को open करने की कोशिश करेंगे|

बहुत से लोग कंप्यूटर की performance को बढ़ाने के लिए अधिक RAM का उपयोग करते हैं|

हार्ड डिस्क (Hard Disk)

parts of computer in hindi

हार्ड डिस्क long term memory है इसे secondary storage device भी कहा जाता है, हार्ड डिस्क software, files, documents, photo, video आदि store करने के लिए उपयोग किया जाता है |

इसमें कंप्यूटर के बंद (off/shutdown) होने के बाद भी आपके कंप्यूटर पर data (save) सुरक्षित रहता है|

जब आप किसी प्रोग्राम को run करते हैं या किसी file को ओपन करते हैं तो कंप्यूटर कुछ data हार्ड डिस्क से रैम में store कर देता है और जब आप फाइल को save करते हैं तो data फिर से hard disk में copy कर दिया जाता है|

आपकी हार्ड डिस्क जितना अधिक fast होगा आपके कंप्यूटर का startup और program की loading भी उतनी अधिक तेजी से होगा|

पी.एस.यू. PSU (Power Supply Unit)

computer parts ke naam

Power Supply Unit AC Power को DC Power में convert करता है जो कंप्यूटर को पॉवर देने के लिए उपयोग में लाया जाता है, यह केबल के द्वारा motherboard और दुसरे components को पॉवर supply करता है|

एक्सपेंशन कार्ड (Expansion Card)

ज्यादातर कंप्यूटर Motherboard में एक्सपेंशन स्लॉट पाए जाते हैं जिनका उपयोग बहुत प्रकार के एक्सपेंशन कार्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है|

इन्हें PCI कार्ड भी कहा जाता है (peripheral component interconnection)

हो सकता है आपको कभी पीसीआई कार्ड का उपयोग ही न करना पड़े, कारण यह है कि ज्यादातर motherboard में built in video, sound, network और अन्य सुविधाए प्रदान कर दी जाती हैं|

यदि आप अपने कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप आपने कंप्यूटर में एक दो कार्ड्स लगा सकते हैं |

आइये कुछ एक्सपेंशन कार्ड की चर्चा करते हैं|

विडियो कार्ड (Video Card)

computer parts ke naam

विडियो कार्ड के कारण ही आप मोनिटर (monitor) पर दृश्य देख सकते हैं बहुत से कंप्यूटर पर GPU (graphics processing unit) built in होता है|

यदि आपको high graphic गेम खेलने हैं तो आप एक fast विडियो कार्ड या graphic card लगा सकते हैं जिससे आपके कंप्यूटर की graphic performance बढ़ जाती है |

साउंड कार्ड (Sound Card)

computer ke main parts

साउंड कार्ड जिसे audio card भी कहा जाता है यह आपके कंप्यूटर पर साउंड प्रदान करने का कार्य करता है आप साउंड कार्ड के माध्यम से ही स्पीकर या हैडफ़ोन पर गाने सुनते हैं|

ज्यादातर motherboard में साउंड कार्ड in built आते हैं किन्तु आप बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए साउंड कार्ड खरीद कर अपने कंप्यूटर के एक्सपेंशन स्लॉट पर लगा सकते हैं|

नेटवर्क कार्ड (Network Card)

computer ke main parts

नेटवर्क कार्ड आपको अपने कंप्यूटर पर इन्टरनेट acess करने की सुविधा प्रदान करता है|

नेटवर्क कार्ड की सहायता से आप networking कर, एक कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ सकते हैं और इन्टरनेट भी acess कर सकते हैं|

नेटवर्क कार्ड को आप ethernet cable या wireless के माध्यम से जोड़ सकते हैं, ज्यादातर motherboard में built in network chip होते हैं आप चाहें तो अलग से भी नेटवर्क कार्ड अपने कंप्यूटर पर एक्सपेंशन कार्ड के माध्यम से इनस्टॉल कर सकते हैं|

ब्लूटूथ (Bluetooth)

computer ke all parts

ब्लूटूथ एक wireless technology का हिस्सा है जो छोटी दुरी पर communicate करने के लिए बनाया गया है|

ब्लूटूथ का उपयोग ज्यादातर wireless keyboard, mouse और printer जैसे devices को जोड़ने के लिए किया जाता है|

ब्लूटूथ motherboard में in built होते हैं या wireless नेटवर्क कार्ड के साथ आते हैं|

यदि आपके कंप्यूटर पर bluetooth नहीं है तो आप bluetooth usb adapter खरीद भी सकते हैं|

कंप्यूटर का इतिहास | history of computer in hindi

निष्कर्ष

जैसा कि हमने parts of computer in hindi में जाना कि computer के बहुत से parts होते हैं जिनमें keyboard, mouse, computer case, RAM, HDD और PSU शामिल है|

Computer Parts in hindi में हमें यह भी जाना कि कंप्यूटर के बाहर और अन्दर भी ऐसे बहुत से पार्ट्स होते हैं जिनकी जानकारी होना हमें बहुत आवश्यक है|

internal parts of computer in hindi में हमने उन सभी parts के बारें में चर्चा की, साथ ही साथ हमने मदरबोर्ड पर जुड़ने वाले पार्ट्स के बारे में जाना, components of computer in hindi की चर्चा की जिनमे हमने printer, scanner, speaker, camera आदि की चर्चा की|

एक कंप्यूटर केस बहुत से special parts से मिलकर बना होता है सभी अपना योगदान कंप्यूटर को बेहतर बनाने में देते हैं, हर पार्ट्स का अपना एक विशेष कार्य होता है जिन्हें वह कंप्यूटर पार्ट्स perform करते हैं|

आप हमें बताए हमारे द्वारा दी गई (basic parts of computer in hindi) computer ke parts ke baare mein jankari आपको कैसी लगी|

Leave a Comment