OnePlus 12 India Launch Date, 6.7 inch Display, फ्लैगशिप प्रोसेसर, कैमरा और भी बेहतर फीचर के साथ होने जा रहा लांच

oneplus 12 india launch date

Detailed Features of OnePlus 12 so far

Display6.82-inch display 2K LTPO BOE X1 OLED panel, OPPO P1 display chip, BOE single-pixel calibrating technology.
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 with Adreno GPU
RAM and StorageUpto 24GB RAM and 1TB storage
Cameras50MP Sony LYT-808 1/1.4″ primary camera, 50MP ultra wide Camera, Sony IMX581 sensor, 64MP 1/2.0″ periscope telephoto lens , 3x optical zoom, f/2.6 aperture, OIS. The front camera is 32MP.
Battery5,400mAh battery, 100W charging, 50W wireless charging.
Android VersionAndroid 14-based OxygenOS.
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth V5.3, NFC, GPS, USB Type-C port.
OthersIn-display fingerprint sensor, Hi-Res audio,Dolby Atmos

Oneplus 12 India launch Date

यदि आपको oneplus के मोबाइल का उपयोग करना पसंद है और आप oneplus 12 india launch date का इन्तजार कर रहे है तो  आपके लिए एक खुशखबरी है one plus से जुडी आए दिन नए leaks आते रहते है अभी खबर आई है कि oneplus 12 india lauch date जनवरी के महीने में रखा जाएगा.

वैसे चाइना में वनप्लस अगले महीने 4 दिसंबर को Oneplus 12 को लॉन्च करेगी. इस दिन कंपनी अपनी दसवीं सालगिरह मनाएगी, इस बात की जानकारी One plus चाइना के प्रमुख ली जी लुईस ने जानकारी दी है. 91 मोबाइल के मुताबिक, ये डिवाइस भारत और दूसरे बाजारों में वनप्लस 12r के नाम से लॉन्च हो सकता है.

टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय समय पर तरह तरह के बदलाव होते रहते हैं ऐसे में One plus भी एक बड़े बदलाव की और निकल पड़ा है कुछ समय पहले oneplus ने अपना पहला foldable phone Oneplus Open लांच किया था और अब one plus अपना फ्लैगशिप फ़ोन one plus 12 लांच करने जा रहा है जिसके कई leaks मीडिया में आ रहे हैं.

आइये हम आपको बताते हैं आखिर इस बार Oneplus अपने फ्लैगशिप Smartphone से tech market में कैसे धूम मचाने वाला है.

one plus इस बार अपने यूजर के लिए कुछ खास करने वाला है खबरों की माने तो one plus 12 में हमें पहली बार BOE द्वारा बनया गया x1 oriental स्क्रीन मिलेगा.

इस display के ख़ास फीचर होंगे 6.7” inch razor sharp screen, 1440×3168 pixel की स्क्रीन 2600nits की brightness जो बेहतरीन स्क्रीन क्वालिटी और क्लैरिटी शो करेगी.

X1 oriental screen को कम पॉवर कंसम्पशन और एफिशिएंसी और extended lifespan के लिए design किया गया है.

बहुत ही reliable source Weibo के अनुसार  oneplus 12 में आपको भर भर कर अच्छे specs मिलने वाले हैं.

Oneplus 12 में snapdragon 8 gen 3 SoC , 16 gb और 24 GB RAM, 5400mAH बैटरी और 100W की fast चार्जिंग सपोर्ट साथ ही 50w वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा.

One plus 12 के कैमरा की बात करे तो oneplus 12 में 50MP sony का Sony LYT-808 1/1.4 sensor मिलेगा साथ ही 50MP ultrawide Sony IMX581 कैमरा और 64MP 3x Periscope telephoto lense देखने को मिलेगा, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP कैमरे के साथ यह फोन आएगा.

Oneplus 12 में हमें इस बार मेटल के फ्रेम देखने को मिलेगे साथ ही display में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा, वाइब्रेशन के लिए इसमें अल्ट्रा लार्ज X axis मोटर मिलेगा जिसे deep और crisp वाइब्रेशन feel कर सकेंगे साथ ही heat से बचने के लिए सुपर लार्ज heat dissipation area भी दिया जाएगा.

Oneplus 12 में storage के लिए 256GB UFS 4.0 technology और एंड्राइड 14 के साथ यह फ़ोन लांच किया जाएगा.

Color option की बात करे तो oneplus 12 हमें rock black. white और ever green रंगों में मिलेंगे साथ ही tipster Digital Chat Station द्वारा claim किया जा रहा है एक एक model wooden textureback panel के साथ भी मिलेगा.

OnePlus 12 की India की price Rs. 80,990rs होगी ऐसा बताया जा रहा है .  This is the OnePlus 12 base model with 8 GB RAM and 128 GB of internal storage.

यह भी पढ़े

गूगल फोटोज मैजिक इरेज़र क्या है?

Leave a Comment