नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड क्या होता है | What is Network Interface Card in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि NIC क्या होता है? what is nic card in hindi, NIC के प्रकार types of NIC in hindi, components, advantages and disadvantages.

NIC Full Form

NIC का फुल फॉर्म network interface card या network interface controller होता है , nic को और भी कई नाम जैसे नेटवर्क कार्ड, ईथरनेट कार्ड LAN card आदि नामों से भी जाना जाता है.

नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड क्या होता है | What is Network Interface Card in Hindi

network interface card in hindi

नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के द्वारा कंप्यूटर को network से जोड़ा जाता है network card के बिना कंप्यूटर को किसी network से जोड़ा नहीं जा सकता है.

ज्यादातर कंप्यूटर पर nic card पहले से लगा होता है जिसे हम built in card भी कहते हैं.

नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के कार्य ( Functions of Network Interface Card in Hindi)

  1. नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड सिग्नल को फिजिकल लेयर (Physical Layer) में ट्रांसमिट करते हैं, और डाटा पैकेट्स को नेटवर्क में डिलीवर करते हैं.
  2. NIC कंप्यूटर और network server के बीच middleman का कार्य करता है, यूजर द्वारा रिक्वेस्ट किये गए वेब पेज के लिए NIC यूजर के device के डाटा को लेकर इन्टरनेट के server पर भेजता है और काम के डाटा को इन्टरनेट से प्राप्त कर यूजर को डिस्प्ले करता है.
  3. लम्बी दुरी तक कम्युनिकेशन प्रदान करता है.
  4. डाटा को डिजिटल सिग्नल में बदलने का कार्य करता है.

नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के घटक | Components of Network Interface Card in Hindi

Network adapter में controller, boot ROM socket, NIC port, LED indicators, motherboard connection interface और कुछ electronic components होते हैं.

Controller – controller एक छोटे CPU की तरह होता है, प्रोसेसिंग और डाटा रिसीव करने का कार्य करता है , controller network adapter कि परफॉरमेंस को डायरेक्टली deside करता है.

Boot ROM socket – इस socket की सहायता से network boot capability enable होती है , boot rom बिना किसी डिस्क के workstasation को network से जुड़ने (connect) की अनुमति देता है.

NIC Port for Cable/Transceiver – इस port में ईथरनेट केबल या ट्रान्सीवर को directly connect किया जाता है, जो electronic signal को generate और receive कर सकते हैं जो network cable में होती है.

BUS Interface – यह interface सर्किट बोर्ड के साइड में होता है जो कंप्यूटर और nic को expansion card द्वारा जोड़ता है.

LED Indicators – LED indicators का उपयोग network card के working status को यूजर को बताने के लिए किया जाता है कि कंप्यूटर network से connected है या नहीं.

Profile Bracket – profile bracket दो प्रकार के होते हैं , एक जिसे full height bracket कहा जाता हा जिसकी length 12 cm होती है और दूसरी low profile bracket जिसकी length 8 cm होती है.

इस bracket का उपयोग NIC को expansion card में fix करने के लिए किया जाता है.

Speed – सभी nic में speed कि रेटिंग दी गयी होती है जो Mbps और Gbps में दर्शायी जाती है जो network की general performance बताती है जब कंप्यूटर network में अधिक bandwidth उपस्थित हो.

यदि bandwidth कम होती है तो NIC और multiple computers जो एक controller से connect होते हैं तो उनकी speed दर्शायी गयी speed से slow हो जाती है.

NIC में 10Mbps से लेकर 10Gbps तक कि speed होती है 2021 में यह 10Gbps से भी अधिक हो गयी है.

Driver – ड्राईवर एक आवश्यक सॉफ्टवेर होता है जो कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और NIC के बीच डाटा का आदान प्रदान करता है, NIC के अच्छे performance के लिए updated driver software का होना अति आवश्यक है.

MAC Address – MAC address या physical address nic में assign किया जाता है जिससे ethernet packets कंप्यूटर को भेजा जा सके यह अपरिवर्तनीय एड्रेस होती है.

नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के प्रकार | Types of NIC Card in Hindi

network interface card in hindi

इंटरनल नेटवर्क कार्ड (Internal Network Interface Card)

इंटरनल नेटवर्क कार्ड के लिए कंप्यूटर के motherboard में स्लॉट होते हैं जहाँ इन्हें insert किया जा सकता है, यह दो प्रकार के होते हैं Peripheral component interconnect (PCI) और Industry standard architecture (ISA).

एक्सटर्नल नेटवर्क कार्ड (External Network Interface Card)

जिन कंप्यूटर या लैपटॉप में internal network interface card नहीं होता हैं वहां external nic का उपयोग किया जाता है, यह दो प्रकार के होते हैं पहला wireless दूसरा USB Based.

wireless network card को motherboard में insert करना होता है किन्तु network से connect होने के लिए इसे network cable कि आवश्यकता नहीं होती है.

Advantages of NIC in Hindi

  • इन्टरनेट कम्युनिकेशन की speed high होती है.
  • Reliable होता है.
  • Bulk में डाटा users के बीच share किया जा सकता है.

Disadvantages of NIC in Hindi

  • Cable NIC, wireless की तरह portable नहीं होते हैं.
  • अच्छे कम्युनिकेशन के लिए network configuration का सही होना आवश्यक है.
  • डाटा unsecured होता है.

Related Topics

टोपोलॉजी किसे कहते हैं?

प्रोटोकॉल क्या है?

OSi Model in Hindi

ऑप्टिकल फाइबर केबल क्या होता है?

What is Transmission Media in Hindi

निष्कर्ष

Network interface card या network interface controller जो कि एक electronic hardware component होता है जो कंप्यूटर में integrated होता है इसका मुख्य उद्देश्य दो devices को wire या wireless माध्यम से कम्युनिकेशन प्रदान करना होता है.

हमने जाना कि network interface card kya hai? what is network interface card in hindi, नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के प्रकार , नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड  के कार्य तथा NIC के components की चर्चा भी हमने की और NIC के advantages और disadvantages के बारे में भी हमने जाना आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में हमें जरूर बताएं.

यह जानकारी दूसरों तक भी अवश्य share करें , धन्यवाद|

Leave a Comment