Koo App Kya Hai? क्या यह twitter का देशी विकल्प है (2021)

दोस्तों आज हम जानेगे koo app के बारे में कि koo app kya hai (what is koo app in hindi) इसे कैसे use करे और क्या यह एक भारतीय एप है और इसमें क्या क्या सुविधाएँ है.

भारत सरकार द्वारा बीते कुछ दिनों में बहुत से chinease app को बैन कर दिया गया है, भारत और चीन के बीच बढ़ते हुए समस्याओं को देखकर ऐसा निर्णय लिया जा रहा है|

भारत सरकार अधिक से अधिक भारतीय apps का समर्थन कर रही है और स्वदेशी एप बनाने के लिए developers को सहयोग प्रदान कर रही है.

सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान में जब एक बनाने के लिए कई देशी कंपनियो को आमंत्रित किया गया तो बहुत सी देशी कंपनियो ने इसमें भाग लिया.

वर्ष 2020 में आए कू एप (Koo App) ने भी इसमें भाग लिया और इसे डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत पुरुष्कार (Digital India Aatmanirbhar Bharat Innovate Challenge) भी प्राप्त हुआ, जिससे यह चर्चा में आया, जिसके कारण आज हम इसकी चर्चा भी कर रहे हैं.

कू एप को twitter app के एक देशी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, स्वयं मोदी जी ने इस एप की प्रशंशा की है और लोगो से अपील की है कि वह कू एप के माध्यम से लोगो तक जुड़े.

Koo App Kya Hai? (What is Koo App in Hindi)

कू एप एक माइक्रोब्लॉग्गिंग एप है जिस प्रकार twitter एक माइक्रोब्लॉग्गिंग वेबसाइट है, इस पर यूजर अपने विचार text, image, video द्वारा व्यक्त करते हैं.

कू बहुत से भारतीय भाषाओ को सपोर्ट करता है और क्षेत्रीय भाषाओ में अपने विचार रखने की अनुमति देता है.

Koo App के फाउंडर कौन है?

इस एप के फाउंडर हैं अप्रमेय राधाकृष्णा (Aparmeya Radhakrishna) और मयंक बिडवाटका (Mayank Bidwatka), अप्रमेय राधाकृष्णा जी इससे पहले कैब सेवा एप texiforsure को फण्ड कर चुके हैं जिसे ola को बेच दिया गया.

koo app के अलावा इन्होने quora का देशी वर्शन vokal भी बनाया है.

कू एप को किसने बनाया?

Bombinate Technologies Private Limited बेंगलुरु की कंपनी ने इस एप को बनाया है.

ट्विटर के देशी विकल्प होने के कारण इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

कू एप का चीनी कनेक्शन.

कू एप फंडिंग chinease company Shunwei Capital द्वारा किया गया है ऐसी जानकारी Robert Baptiste द्वारा ट्वीटर पर दी गयी थी.

ट्वीटर पर अप्रमेय राधाकृष्णा ने tweet कर कहा है कि Shunwei Capital का कू पर बहुत ही कम निवेश है और यह फंडिंग बहुत ही जल्द ख़त्म हो जाएगा.

कू एप पर data leak होने की खबरे भी आई है जिसपर अप्रमेय राधाकृष्णा ने कहा है कि जो जानकारी प्रोफाइल में उपलब्ध है उसे डाटा लीक कैसे कहा जा सकता है उसे कोई भी देख सकता है.

कू एप में स्पेशल क्या है? यह किस प्रकार से twitter से अलग है.

कू एप को बनाने का उद्देश्य भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात अपनी भाषा में रखने की सुविधा प्रदान करना है, अप्रमेय राधाकृष्णा के अनुसार यूजर कोई भी टॉपिक अपनी मातृभाषा में चुन सकता है और बड़ी हस्तियों, सरकारी कर्मचारी, लेखक, और अन्य कार्यकर्ताओ से जुड़ सकता है उनके विचार जान सकता है और अपने विचार रख सकता है.

koo app में हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मलयालम, पंजाबी, ओड़िया, असामी, गुजराती भाषाओ का सपोर्ट है, एप में sign in करते समय आप इन भाषाओ में से एक का चयन कर सकते हैं, koo app website भी इन्टरनेट पर मौजूद है.

यदि आप हिंदी भाषा में टाइपिंग नहीं कर सकते हैं तो आप फोटो और विडियो की सहायता से भी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं.

भारत के केवल 10% लोग ही अंग्रेजी जानते हैं किन्तु बाकि बचे लोगो को अंग्रेजी नहीं आती है ऐसे में इतनी बड़ी जनसँख्या को इन्टरनेट से जोड़ना और उनके विचार दुसरे लोगो तक पहुचाने का कार्य कू एप करती है, आप अपनी भाषा में लोगो से जुड़ सकते हैं.

हमने जाना koo app kya hai और इसकी क्या विशेषता है, चलिए अब जानते हैं कि आप कू एप का उपयोग कैसे करे? और कू एप में अकाउंट कैसे बनाए?

पेपल अकाउंट कैसे बनाए?

कू एप में अकाउंट कैसे बनाए? कू एप का उपयोग कैसे करे?

Koo app पर अकाउंट बनाने और उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कू एप डाउनलोड करे.

कू एप को open करने पर भाषा चयन करने का विकल्प दिखाई देगा, अपनी मनपसंद भाषा का चयन करें.

koo app in hindi

अब अपना मोबाइल नंबर डालें और आगे बढ़ें.

koo  app kya hai

OTP वाले स्थान पर स्वतः ही OTP आ जाएगी, फिर आगे बढ़ें.

koo app

प्रोफाइल पिक्चर लगाए विकल्प पर जाकर कैमरे के निशान पर click करें और पॉप अप को allow कर अपने  प्रोफाइल फोटो का चयन करें और आगे बढ़ें.

देशी ट्विटर

अब आपको फीड दिखाई देगी आप इस स्क्रीन पर लोगो को फॉलो कर सकते हैं, नीचे की ओर टॉप 50 लोगो को एक समय में फॉलो करने का विकल्प भी मौजूद है.

कू एप

फीड के बगल में लोग विकल्प पर जाकर आप राजनेता, मनोरंजक, सरकारी अधिकारी, समाज सेवक, लोकप्रिय, रोचक अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं.

लोगो को फॉलो करने के बाद आपको उनके द्वारा किये गए कू की सूची दिखाई देगी.

koo app

ट्रेंडिंग विकल्प पर जाकर आप trending कू को देख व पढ़ सकते हैं.

बाएं ओर बने प्रोफाइल आइकॉन पर click कर profile के सेटिंग में जा सकते हैं जहाँ पर अपने प्रोफाइल का नाम एवं अन्य जानकारी दी जा सकती है.

what is koo app in hindi

अपनी प्रोफाइल पर बने settings के आइकॉन पर click कर आप koo app की settings में जा सकते हैं, जहाँ भाषा में बदलाव, कू प्रोफाइल शेयर, यूजर को ब्लाक करने से लेकर अन्य खाता जोड़ने तक के कार्य किये जा सकते हैं.

koo app kya hai

सूचनाएं विकल्प पर जाकर कू द्वारा भेजे जाने वाले notification की settings की जा सकती है.

koo app in hindi

# पर जाकर आप trending हैश टैग को फॉलो कर सकते हैं,सर्च आइकॉन पर जाकर लोग, हैशटैग या कू अनुसार कुछ सर्च कर सकते हैं, मैसेज (message icon) पर जाकर लोगो द्वारा भेजे गए मैसेज पढ़े और भेजे जा सकते हैं.

घंटी के आइकॉन पर क्लिक कर आप कू द्वारा भेजे गए notification को पढ़ सकते हैं, koo भेजने के लिए +कू के icon पर click करें

अपने विचार text box में लिखें, आप चाहें तो कोई हैश टैग या प्रोफाइल को # या @ की सहायता से अपने कू में add कर सकते हैं.

audio के लिए आप mic icon पर click कर या video camera icon पर click कर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और कू कर सकते हैं.

कू पर नीचे की और लिंक,विडियो,फोटो,पोल और GIF add करने का विकल्प भी प्रदान किया गया है, जिनका उपयोग कर आप यह सब add कर सकते हैं.

कू एप में आप 400 character का उपयोग कर सकते हैं, अपना कू तैयार करने के बाद पोस्ट करें पर click कर अपना पहला कू आप पोस्ट कर सकते हैं.

signal app kya hai? सिगनल एप की जानकारी.

cred app क्या है? cred app review.

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि koo app kya hai? कू एप का उपयोग कैसे करें, भारतीय ट्विटर जिसे हम कू एप कहते हैं यह भारतीयों के लिए बनाया गया माइक्रोब्लॉग्गिंग एप है, जिसमे कई भारतीय भाषाओ में कू किया जा सकता है.

यह भारतीय लोगो को अपनी भाषा में अपने विचार दुसरो तक पहुचाने में सहायता प्रदान करता है, आप भी इस भारतीय ट्विटर एप को use करें.

कमेंट में बताएं आपको koo app kya hai जानकारी कैसी लगी और जानकारी अच्छी लगे तो दूसरों तक भी अवश्य share करें.

कू एप से जुड़े कुछ FAQ

कू एप को किसने बनाया?

Bombinate Technologies Private Limited बेंगलुरु की कंपनी ने इस एप को बनाया है.

कू एप को कब लांच किया गया?

कू एप को मार्च 2020 को लांच किया गया था.

कू एप कहाँ का एप है?

कू एप एक भारतीय एप है.

कू एप चर्चा में कब आया?

कू एप की चर्चा तब शुरू हुई जब श्री पियूष गोयल जी ने tweeter पर tweet कर इस एप की जानकारी दी के उन्होंने मिक्रोब्लोग्गिंग एप कू को ज्वाइन कर लिया है.

Leave a Comment