WIFI की समस्या कैसे Solve करे | How to Solve WIFI Issue in Hindi (2023)

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे wifi issue के बारे में कि WIFI की समस्या कैसे solve करें? How to solve wifi issue in hindi इन्टरनेट नहीं चल रहा तो क्या करे? How to solve internet issue, wifi इन्टनेट issue को solve कैसे करे?

इन्टरनेट और wifi आज बहुत ही सामान्य तौर पर use किये जाते हैं ऐसे में wifi issue से हमें बहुत अधिक समस्या हो सकती है जब कोई ऑनलाइन मीटिंग या प्रेजेंटेशन देना हो और आपका wifi work ना करे ऐसे में इस से निपटने के लिए हम आज wifi work नहीं कर रहा हो तो क्या करे? आपको कुछ टिप्स और ट्रिक बताने वाले हैं जिससे wifi से जुडी समस्या को समाप्त किया जा सके.

सबसे पहले बेसिक से स्टार्ट करते हैं सबसे पहले हमें यह check करना होगा कि हमारे डिवाइस में wifi on हो वैसे तो यह बेसिक जानकारी है कि बिना wifi on किये wifi का use कैसे ही किया जा सकता है किन्तु कई बार हमसे गलती से wifi off हो जाता है और हम परेशान होते रहते हैं और साथ ही यह भी check करे airplane mode enable तो नहीं हो गया है इससे wifi कनेक्ट करने में समस्या हो सकती है.

वैसे इससे भी पहले हमें अपने wifi राऊटर को check करना होता है कि वह on है या नहीं न कि सारे नुश्खे डिवाइस पर आजमायें जाएँ हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर ही check करते रहेंगे और राऊटर से wifi signal ही नहीं आ रही होगी ऐसे में router को सबसे पहले check करना चाहिए.

चलिए अब जानते हैं कि राऊटर भी ऑन है और डिवाइस का wifi भी ऑन है लेकिंग wifi कनेक्ट नहीं हो रहा है या wifi show नहीं हो रहा है तो क्या करे?

अगर wifi signal show हो रहा है और आप wifi से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो सबसे पहले check करें की wifi का password आप सहीं डाल रहें हो और आपने wifi का password change नहीं किया हो या किसी और family member ने ऐसा ना किया हो साथ ही यह भी check करें कि जो wifi APN से आप कनेक्ट कर रहे हैं वो आपका ही है कहने का अर्थ यह है कि कई बार यूजर default wifi नाम का उपयोग करते हैं और यदि आपके पड़ोसियों के पास भी same wifi लगा हो तो नाम में confusion के चलते भी ऐसा हो सकता है कि आप अपने नहीं दुसरे wifi नेटवर्क पर कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हो जिससे यह समस्या हो रही है.

यदि ऊपर बताएं गए विकल्प में से सभी ठीक है तो अब हम troubleshoot के आगे के पॉइंट पर बढ़ते हैं.

ब्लूटूथ कनेक्शन ऑफ करें?

वैसे सुनने में लग रहा हो कि ब्लूटूथ का wifi से क्या कनेक्शन है किन्तु कनेक्शन है ब्लूटूथ और wifi दोनों ही 2.4Ghz frequency पर कार्य करते है जिससे कई बार ब्लूटूथ, wifi के इन्टरनेट access को ब्लाक कर देता है या आपकी wifi की speed को slow कर देता है जिसे check करना बहुत ही आसान है अपने डिवाइस का ब्लूटूथ off कर दें यदि ब्लूटूथ के द्वारा यह समस्या होगी तो वह solve हो जाएगी या अपने राऊटर को 5Ghz पर switch कर लें यदि आपका wifi राऊटर 5Ghz frequency सपोर्ट करता हो जो आपको ब्लूटूथ और wifi एक समय में use करने की सुविधा प्रदान करता है.

राउटर और सिस्टम को Reboot करें?

reboot या restart करना बहुत से समस्या को solve कर देता है जो कि बहुत ही simple method है अपने राऊटर का plug power cord से निकाल और कुछ minute wait करें और फिर राऊटर स्टार्ट करे इसी समय जब राऊटर स्टार्ट को रहा हो अपने डिवाइस मोबाइल, टैब, कंप्यूटर को भी restart कर लें इसके बाद जब राऊटर और आपका डिवाइस स्टार्ट हो जाए तो wifi on कर wifi कनेक्ट कर लें check करे की समस्या solve हुई या नहीं.

how to solve wifi issue in hindi

अन्य समाधान

समस्या को Troubleshoot करे?

यदि आपको WIFI की समस्या आपके कंप्यूटर में आ रही हो तो आपके wifi आइकॉन पर click करे और toubleshoot problem विकल्प का चयन करे और कुछ समय wait करे यदि कोई कनेक्शन से related issue है तो यह समस्या troubleshoot से solve हो जाती है.

अपने WIFI को Forget and Reset करे?

यदि आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो आपको settings में नेटवर्क आप्शन में wifi network show करता है वहीँ आपको एक विंडो में forget विकल्प भी दिया होता है forget बटन पर tap कर आप नेटवर्क forget कर सकते हैं और same नेटवर्क से reconnet कर सकते हैं बस आपको password दुबारा डालना होता है.

राउटर को Reset करे और PC को Rollback करें?

कभी कभी आपके राऊटर में आपके PC के द्वारा कोई bad update डाउनलोड कर लिया हो तो ऐसे में wifi की समस्या हो सकती है ऐसे में check करे की क्या आपके राऊटर के लिए कोई पैच उपलब्ध है जो इस issue को fix कर सके यदि नहीं तो आप अपने pc को erlier version में roll back कर सकते हैं जिससे आपका राऊटर पहले जैसा work कर सके.

System को Factory Reset करें?

यह सबसे बेस्ट आप्शन है जब कोई भी विकल्प काम न आए तो factory reset आपकी समस्या का समाधान कर सकता है यह आपके डिवाइस के सारे data को delete कर देता है और bug जो wifi या इन्टरनेट के problem कर रहे हैं उन्हें भी और डिवाइस को original settings में ले आता है किन्तु factory reset से पहले आपको अपने data का backup लेना आवश्यक है.

Internet Service Provider संपर्क करें?

यदि आपने सभी विकल्प को use कर लिया है और आपका wifi अभी भी work नहीं कर रहा है तो ऐसे में आपको कॉल करने की आवश्यकता पड़ सकती है हो सकता है problem आपके राऊटर या डिवाइस की न होकर नेटवर्क प्रोवाइडर की हो किन्तु उससे पहले कई अलग अलग डिवाइस कनेक्ट कर हमें try जरूर कर लेना चाहिए यदि सभी डिवाइस में issue है तो यह राऊटर की समस्या या नेटवर्क की समस्या हो सकती है किन्तु कोई एक डिवाइस है जिसपर यह समस्या है तो वह उस डिवाइस की समस्या हो सकती है.

अपने ISP को कॉल करें और check करें कहीं कोई work तो नहीं चल रहा है जिससे wifi और internet की समस्या आ रही हो या आपके राऊटर में समस्या हो जो ISP router को replace कर दूर कर सकता है.

related topics

bootable pen drive कैसे बनाए?

कंप्यूटर स्टार्टिंग प्रॉब्लम कैसे दूर करे?

विंडोज 7 कैसे इनस्टॉल करे?

निष्कर्ष : How to Solve WIFI Issue in Hindi

आज हमें जाना की यदि wifi work नहीं कर रहा हो तो क्या करे? WIFI की समस्या कैसे solve करें?How to solve wifi issue in Hindi इन्टरनेट नहीं चल रहा तो क्या करे? How to solve internet issue, wifi इन्टनेट issue को solve कैसे करे, यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में हमें बताएं या इसे बताएं गए method से आपकी समस्या solve हुई या नहीं यह भी अवश्य बताएं और इसे दूसरों तक भी अवश्य share करें जिससे लोग wifi से जुडी समस्या का समाधान स्वयं कर सके, धन्यवाद|

Leave a Comment