हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे कि windows 7 kaise install kare (how to install windows 7 in hindi).
windows xp के बाद यदि कोई ऐसी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अधिक लोकप्रिय हुई है वह है windows 7. windows 7 की theme, start menu, customization, driver support कुछ बहुत ही अच्छे फीचर हैं जो xp की तुलना में इसे बेहतर बनाते हैं|
हम वर्तमान समय में windows 10 का उपयोग कर रहे हैं किन्तु windows 7, windows 10 से कहीं अधिक stable version है हालाँकि windows 7 का सपोर्ट Microsoft ने समाप्त कर दिया है किन्तु हम चाहे तो इसे अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर सकते हैं|
बहुत से ऐसे यूजर हैं जो आज भी windows के older version, windows 7 का उपयोग करना अधिक पसंद करते हैं|
यदि आप अपने कंप्यूटर पर windows 7 इनस्टॉल करना चाहते हैं किन्तु आप नहीं जानते कि bootable pendrive se window kaise install kare (how to install windows 7 in hindi using bootable pendrive) तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है |
हम कुछ फोटो की सहायता से step by step windows 7 इनस्टॉल करना सीखेंगे और जानेगे कि windows 7 kaise install kare (how to install windows 7 in hindi)
आइये जाने computer mein window 7 kaise daale. किन्तु उससे पहले हमें कुछ preparation करनी होगी तो आइये windows 7 इनस्टॉल करने से पहले हमें क्या आवश्यकताएं हैं यह जानकारी प्राप्त करते हैं|
Windows 7 की system requirements
1. 1GHz or faster processor
2. 1GB RAM (32-bit) / 2 GB RAM (64-bit)
3. 16 GB Hard Disk Space (32-bit) / 20 GB (64-bit)
4. DirectX 9 graphics processor के साथ WDDM 1.0 या higher driver
Windows 7 इनस्टॉल करने के लिए क्या होना आवश्यक है?
computer format kaise kare, computer mein window 7 kaise daale इसके लिए windows इनस्टॉल करने से पहले कुछ आवश्यक requirements हैं-
- सबसे पहले हमारे पास windows 7 की ISO फाइल होनी चाहिए यदि नहीं है तो आप microsoft की site पर जाकर ऑफिशियली डाउनलोड कर सकते हैं या खरीद सकते हैं|
- किसी भी bootable pendrive software से हमें एक bootable pendrive बनाना होगा यदि आपके पास bootable pendrive पहले से नहीं है तो आप हमारे bootable pendrive kaise banaye? यह लेख पढ़ कर bootable pendrive kaise banate hai यह सीख सकते हैं|
- आपके BIOS की सेटिंग में boot डिवाइस selection screen पर आपको removable disk आप्शन को select कर boot priority बदलनी होगी|
(यदि आप boot sequence को change नहीं करेंगे तो ऐसी स्थिति में आपका कंप्यूटर pendrive द्वारा boot नहीं होगा)
हमने यह जाना कि windows इनस्टॉल करने से पहले हमें किन steps को फॉलो करना है आइये जाने windows 7 kaise install kare?
bootable pendrive kaise banaye?
windows 7 kaise install kare? (how to install windows 7 in hindi)
1.सबसे पहले अपने bootable pendrive को कंप्यूटर में insert करें.
2.F1,F2,F10,F12,DEL बटन का उपयोग कर Bios configuration पर जाएँ (अधिक जानकारी के लिए motherboard manual पढ़ें).

3.Bios के boot सेक्शन में जाएँ और first boot device पर removable device select करें.
(boot process कैसे change करे इसके लिए अपने motherboard पर दिए गए manual का उपयोग करें.)
4.Bios setting save करें और कंप्यूटर को restart करें.
(आप चाहें तो exit tab पर जाकर save and exit changes पर enter press कर settings save कर सकते हैं)
5.Press any key to boot from CD or DVD. विकल्प आने पर कीबोर्ड से कई भी बटन press करें.
6.windows 7 setup होने पर language और time and currency format default रहने दें Next पर click करें.

7.next screen पर “Install Now” बटन पर click करें.

8.32bit के लिए X86 और 64bit के लिए X64 का चयन करें (यदि आपके windows 7 में यह विकल्प है).

9.”I accept the license terms” पर click कर next पर जाएँ.

10.अब आपको installation type विकल्प दिखाई देगी, यदि आपको पास पहले से windows है और आप उसे upgrade करना चाहते हैं तो upgrade विकल्प का चयन करें अन्यथा custom (advance) पर click करें.

11.where do you want to install windows विकल्प आने पर आपको अपनी hard disk drive दिखाई देगी, इस स्क्रीन पर हमें या तो partition create करना है या पहले से बने हुए partition को format कर windows 7 इनस्टॉल करना है|

(computer format kaise kare, Drive format या delete करने के लिए drive option advance पर click करें)
12.format option का उपयोग कर drive partition को format करें, वार्निंग आने पर उसे ok कर दें.
13.यदि आप new hard disk पर windows इनस्टॉल कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको कोई भी partition दिखाई नहीं देगी |

आपको New option पर click कर partition create करना होगा|
14.Partition create कर 1st partition पर click कर next विकल्प का चयन करें (यह आपकी C ड्राइव होगी).
(याद रखे सबसे पहली partition system files के लिए होती है उसे select न करे उसपर windows इनस्टॉल नहीं होती है क्योंकि वह partition केवल 100MB का होता है|)
15.अब आपको windows installation की स्क्रीन दिखाई देगी, process को complete होने दें.

(इस process के दौरान आपका कंप्यूटर सिस्टम कई बार restart होगा कृपया कोई भी बटन press न करें अन्यथा इंस्टालेशन restart हो जाएगी और आप windows install नहीं कर सकेगे)
16.इंस्टालेशन पूर्ण होने पर आपको username चुनने का विकल्प दिखाई देगा आप अपना या कोई भी नाम टाइप कर दें.

17.Password डालें और next पर click करें.

18.Use recommended setting विकल्प का चयन करें.

19.Date and time settings पर अपने country के time zone को लिस्ट में से select करें (UTC+5:30) इंडिया के लिए.

20.अब आपको windows 7 की desktop स्क्रीन दिखाई देगी आपने सफलतापूर्वक windows 7 bootable usb की सहायता से इनस्टॉल कर लिया है|
21.अब desktop पर right click कर personalize विकल्प का चयन करें.

22.Right side पर दिए गए विकल्प में से change desktop icons पर click करें.

23.अब दिए गए checkbox पर click कर सभी आप्शन को select कर लें और apply and ok कर दें.

ऐसा करने से desktop पर कुछ जरूरी आइकॉन दिखेंगी|

अब आपका windows 7 उपयोग करने के लिए ready है|
इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप bootable pen drive की सहायता से windows 7 install कर सकते हैं, computer me windows 7 installation steps फॉलो कर कोई भी कंप्यूटर format कर सकता है|
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि windows 7 kaise install kare (how to format computer and install windows 7 in hindi) bootable pendrive की सहायता से कैसे इनस्टॉल करें?
बड़े ही आसानी से step by step picture की सहायता से हमने computer mein window 7 kaise daale (how to install windows 7 in Hindi) यह सिखा |
हमें कमेंट में बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी और भविष्य में आप और कौन से टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं|

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR