कंप्यूटर में विंडोज 11 कैसे इनस्टॉल करे | How to Install Windows 11 in Hindi

हेलो दोस्तों विंडोज़ 11 अब लॉच हो गया है और यह Free भी है लेकिन जिस प्रकार से विंडोज को पहले अपडेट किया जाता रहा है उससे इसका process थोडा अलग और कठिन है, windows 11 में update करने के लिए हमारे पर एक अच्छे और hardware compatible system का होना आवश्यक है.

वैसे तो windows 11, विंडोज 10 के अपडेट की तरह ही free में उपलब्ध है  हार्डवेयर के मामले में कुछ छुट वैसे जरूर है भले ही आपका सिस्टम windows 11 के specs के अनुसार compatible न हो किन्तु कुछ ट्रिक्स के अनुसार इसे डाउनलोड और इनस्टॉल किया जा सकता है.

आइये जानते हैं कि विंडोज 11 कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें? how to install windows 11 in hindi, how to download windows 11 on computer, विंडोज 11 बूटेबल यूएसबी कैसे बनायें? how to make bootable windows 11 usb in hindi, विंडोज 11 TPM बाईपास कैसे करें? how तो bypass windows 11 TPM आदि.

आइये सबसे पहले जाने कि विंडोज 11 को इनस्टॉल करने के लिए सिस्टम requirement क्या हैं? windows 11 system requirement in hindi

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के system requirement में कई बदलाव किए हैं जिसके आधार पर यह कई मिनिमम कंफीग्रेशन को सपोर्ट करता है।

आइए जाने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 की मिनिमम कंफीग्रेशन क्या है.

प्रोसेसर :वन गीगाहर्टज dual-core प्रोसेसर 64-bit सपोर्ट
रैम : 4GB रैम
स्टोरेज :64GB हार्ड डिस्क स्टोरेज
फर्मवेयर :UEFI, Secure Boot capable
टीपीएम : टीपीएम वर्जन 2.0
ग्राफ़िक कार्ड :डायरेक्ट  x12 सपोर्ट
डिस्प्ले :9 इंच  720P डिस्प्ले
इन्टरनेट कनेक्शन.windows 11 home

विंडोज 11 globally launch हो गया है और यदि आपका सिस्टम minimum configuration को सपोर्ट करता है तो आप windows 11 में अपने सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं.

आपके पास विंडोज 10 का लाइसेंस होना चाहिए जिससे कि आप विंडोज 11 में अपडेट कर सकें.

आइए हम जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप विंडोज 11 कैसे इंस्टॉल करें?

विंडोज 11 कैसे इनस्टॉल करें? How to Install Windows 11 in Hindi

  • सबसे पहले windows 11 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और PC health checker app को download करें.
  • पीसी हेल्थ चेकर सॉफ्टवेयर को ओपन करें यह आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट लॉग इन करने को कहेगा यदि आप लॉग इन नहीं है.
how to install windows 11 in hindi
  • अब आप फ्री हेल्थ केयर चेकअप पर जाएं और यह आपको आपके सिस्टम की एलिजिबिलिटी show करेगा जिसे आप see all results आप्शन का चयन कर देख सकते हैं.
how to install windows 11 in hindi
  • यदि आपका सिस्टम eligible है तो आप windows update पर जाएँ जिसे आप settings app पर जाकर और update & security विकल्प का चयन कर प्राप्त कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि यह अपडेट धीरे धीरे लोगो के लिए rollout हो रहा है ऐसे में इसे सबके पास आने में समय लग सकता है यदि आपको windows 11 का अपडेट आना बंकि है तो यह कुछ समय में आपके अपडेट में दिखाई देगा जब आप check for update का विकल्प चुनेंगे.

यदि आपके पास विंडोज अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आता है तब आप इसे बायपास bypass कर, विंडोज 11 डाउनलोड असिस्टेंट download कर और अपने सिस्टम की requirement check कर, लाइसेंस टर्म सेलेक्ट कर आगे बढ़ सकते हैं.

  • विंडोज 11 इंस्टालेशन असिस्टेंट को download और run करें.
  • अब अपडेट विंडोज डाउनलोड करना स्टार्ट करेगा जब तक विंडोज डाउनलोड ना हो जाए तब तक विंडोज 11 डाउनलोड होने का wait करें.
  • जब अपडेट और डाउनलोड पूर्ण हो जाएगी उसके बाद आपको रीस्टार्ट का ऑप्शन दिखाई देगा रीस्टार्ट करने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट सेव कर ले और उसके बाद रीस्टार्ट पर क्लिक करें या रीस्टार्ट लेटर पर क्लिक करें.
  • Restart होने के बाद प्रोसेस किसी अन्य विंडोज 10 इंस्टॉलेशन सेटअप की तरह दिखाई देगा अपडेट इंस्टॉल थोड़ा समय लगेगा और आपका PC विंडोज 11 में अपडेट हो जाएगा.

Unsupported PC पर Windows 11 कैसे इनस्टॉल करें?

windows 11 install करने के लिए आपको विंडोज 11 की आईएसओ (ISO), बूटेबल पेनड्राइव और एक्चुअल इंस्टॉलेशन करने की आवश्यकता होगी आइए जाने ऐसा हम कैसे कर सकते हैं.

विंडोज 11 आइएसओ कैसे डाउनलोड करें? How to Download Windows 11 ISO in Hindi

1 सबसे पहले विंडोज 11 के ऑफिशियल आईएसओ पेज पर जाएं

2 डाउनलोड विंडोज 11 डिस्क इमेज (ISO) पर जाएं और सेलेक्ट डाउनलोड ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें और windows 11 सेलेक्ट करें.

how to download windows 11 iso in hindi

3 डाउनलोड बटन पर क्लिक करें एक लैंग्वेज dropdown-menu आएगी कंफर्म पर क्लिक करें के बाद आपको डाउनलोड लिंक दिखाई देगी.

how to download windows 11 in hindi

64 बिट डाउनलोड लिखा हुआ होगा जिस पर क्लिक करें जिससे आपकी आईएसओ डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी.

how to download windows 11 64bit in hindi

टीपीएम बायपास द्वारा विंडोज 11 कैसे डाउनलोड करें? How to Download Windows 11 ISO with TPM Bypass Method

विंडोज डाउनलोड करने के लिए विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए Trusted Platform Module (TPM) का होना आवश्यक है कुछ पुराने सिस्टम में टीपीएम मॉडल ना होने के कारण आपको टीपीएम बायपास विंडोज 11 की आवश्यकता पड़ सकती है बायपास एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप पुराने सिस्टम में विंडोज 11 इंस्टॉल कर सकते हैं आइए जाने कैसे?

  • सबसे पहले यूनिवर्सल मीडिया क्रिएशन टूल (Github) से डाउनलोड करें जो कि एक जिप फाइल में कंप्रेस होती है जिप फाइल को एक्सट्रैक्ट करें और मीडिया क्रिएशन टूल (BAT) फाइल को फोल्डर में एक्सपर्ट करें एक्सट्रैक्ट करें

  • एक popup विंडो दिखाई देगी आपको more info में जाकर run anyway विकल्प का चयन करना है.

  • अब आपसे एक पॉपअप स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें आपको windows 11 version सेलेक्ट करना है.
how to install windows 11 in computer in hindi
  • अब आपको एक और  स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर क्रिएट आईएसओ लिखा होगा create iso पर क्लिक करें.
how to bypass windows 11 tpm in hindi
  • permission मांगने पर windows powershell को परमिशन ग्रांट करें ISO डाउनलोड हो जाएगी और क्रिएशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा याद रखें यह old windows 10 मीडिया क्रिएशन टूल का उपयोग करती है इसके कारण प्रोग्रेस बार में आपको windows 11 के स्थान पर windows10 दिखाई देगा आप इस समस्या को ignore कर सकते हैं क्योंकि आपका जो आईएसओ डाउनलोड होगा वह windows 11 होगा.

  • यदि आप चाहे तो इस स्थान पर क्रिएट यूएसबी पर क्लिक कर बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं यदि आप किसी और एप से बूटेबल यूएसबी बनाने का झंझट नहीं चाहते हैं.

विंडोज 11 फ्री बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाएं? How to Create Bootable Windows 11 USB in Hindi

  • सबसे पहले rufus डाउनलोड करें.
  • rufus open करें और अब select बटन पर क्लिक करें जो कि boot selection label के सामने दिखाई देगी और अब windows 11 iso file सेलेक्ट करें.
  • अब पार्टीशन स्कीम GPT सेलेक्ट करें target system (UEFI non csm) सिलेक्शन करें.
  • अब start बटन पर click करें और ok कर confirm करें जिससे rufus bootable windows 11 usb create करेगा.
  • अब आप इस यूएसबी ड्राइव को विंडोज 11 इंस्टॉलेशन और अपडेट के लिए उपयोग कर सकते हैं बूट ऑप्शन में जाकर pendrive को सेलेक्ट कर आप विंडोज बूट करें.

वैसे मैं आपको कहूंगा कि आप माइक्रोसॉफ्ट किस साइड से डायरेक्ट windows 11 में अपडेट करें जिससे कि किसी समस्या से बचा जा सके क्योंकि ऑफिशियल windows 11 डाउनलोड करने पर कोई भी समस्या नहीं होगी और अनऑफिशड तरीके से आइसो डाउनलोड करने से कई समस्या होने की संभावना है.

अब आप अपने कंप्यूटर में इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 11 को इंस्टॉल कर सकते हैं और windows 11 का उपयोग कर सकते हैं

related article

bios kya hota hai

backup aur rollback kya hota hai

कमांड से कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे

रैम क्या है

हार्डडिस्क क्या है

मदरबोर्ड क्या है

कंप्यूटर में एंड्राइड एप कैसे चलाए

निष्कर्ष : विंडोज 11 कैसे इनस्टॉल करें?

आज हमने जाना कि विंडोज 11 कैसे डाउनलोड करें? how to download windows 11 in hindi, विंडोज 11 इनस्टॉल कैसे करे? how to install windows 11 in hindi, विंडोज 11 bootable usb कैसे बनाए? how to create bootable windows 11 usb in hindi और पुराने सिस्टम में विंडोज 11 कैसे इनस्टॉल करें इसकी जानकारी हमने आपको दी है.

यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने विचार हमें कमेंट में बताएं और यदि आप windows 11 का उपयोग कर रहे हैं तो अपने एक्सपीरियंस हमसे शेयर करें और यह लेख भी दूसरों तक अवश्य शेयर करें , धन्यवाद।

Leave a Comment