विंडोज 10 पर ऑटोमेटिक अपडेट बंद करना | How to Disable Automatic Update on Windows 10 in Hindi (2023)

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि विंडोज 10 पर ऑटोमेटिक अपडेट बंद करना, how to disable automatic update on windows 10 in hindi, विंडोज 10 ऑटोमेटिक अपडेट को बंद करने के तरीके तो आइये जाने

Windows 10 में Microsoft द्वारा समय समय पर अपडेट भेजे जाते हैं यह अपडेट windows को up to date रखने के लिए होता है और security भी strong करता है पर कभी कभी किसी अपडेट से हमारे कंप्यूटर सिस्टम को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है जिस कारण से वह windows 11 automatic update disable करना चाहते हैं और करते हैं वैसे यदि हम चाहें तो कुछ समय के लिए विंडोज अपडेट (windows update) को pause भी कर सकते हैं आइए जाने हम विंडोज 11 में automatic अपडेट को pause किस प्रकार कर सकते हैं.

अपडेट को कुछ समय के लिए रोकना (Pause Update)

How to Disable Automatic Update on Windows 10 in Hindi
  • Windows 10 automatic update को pause करने के लिए निम्न steps को फॉलो करें.
  • सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएँ और settings का चयन करे.
  • Windows अपडेट open करे.
  • सबसे पहले आपको check for update विकल्प दिखाई देगा
  • उसके ठीक नीचे pause update विकल्प दिखाई देगा जहाँ pause for 1 week पहले से चयनित होगा.
  • drop down मेनू में जाकर आप 1 week से अधिक समय के लिए pause कर सकते हैं आप कम से कम 3 week तीन हफ्ते तक के लिए automatic update को pause कर सकते हैं.

यदि किसी कारणवश आप पुनः अपडेट को on करना चाहते हैं तो resume update पर click कर आप अपडेट को on कर सकते हैं.

रीस्टार्ट का समय तय करे (Adjust Restart Times)

जब कभी windows अपडेट होता है तो उसे restart करने की आवश्यकता होती है कभी कभी यह कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटो के लिए हो सकता है ऐसे में आप चाहेंगे की आपके कार्य के दौरान कंप्यूटर या लैपटॉप जिसका भी आप उपयोग कर रहे हो वह restart न हो तो इसे adjust करना ही बेहतर विकल्प है आइये जाने कैसे?

  • सबसे पहले windows update में जाएँ.
  • अब advance option विकल्प का चयन करे.
  • notify me when a restart is required to finish updating  विकल्प को on करें.

अब adjust active hours पर click करें और manually या automatic विकल्प का चयन करें manually आप start time और end time डाल सकते हैं यह वह time होता है जब आप अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे होते हैं आप इसे वह समय डालें जब आप चाहते हैं कि आपका सिस्टम restart न हो.

उदाहरण के लिए 9:30 am to 5:30 pm ऐसे करने से कंप्यूटर अपडेट इनस्टॉल करने के लिए इस निर्धारित समय में restart नहीं होगा.

विंडोज 10 पर ऑटोमेटिक अपडेट बंद करना? (How to Disable Automatic Update on Windows 10 in Hindi)

How to Disable Automatic Update on Windows 10 in Hindi

यदि आप ऊपर बताएं गए विकल्प के अलावा अधिक लम्बे समय के लिए automatic update को बंद (disable) करना चाहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है लेकिन कभी कभी कंप्यूटर के restart होने से अपडेट फिर से on हो सकते हैं इसका ध्यान रहे.

  • स्टार्ट मेनू में जाएँ और run टाइप करें
  • Run box open होगा इसमें services.msc टाइप करें.
  • services की नयी विंडो open होगी अब scroll कर windows update का चयन करें.
  • double click कर windows update को open करें और startup type में disable विकल्प का चयन करें.
  • ok पर click करें और सिस्टम को restart करे.

इसी प्रकार यदि कभी अपडेट फिर से on करना हो तो यह विकल्प को दुबारा दोहराएँ और disable के स्थान पर enable का चयन करें.

विंडोज 10 पर ऑटोमेटिक अपडेट बंद करना

ध्यान रहे windows update से बहुत सी समस्या fix भी होती है और मैलवेयर और वायरस से कंप्यूटर की रक्षा भी होती है तो ऐसे में लम्बे समय तक अपडेट बंद रखना अच्छा नहीं है अपनी आवश्यकता अनुसार इस विकल्प का उपयोग करें.

Related Topics

what is overclocking in hindi

what is hotspot in hindi

what is flash memory in hindi

how to install windows 11 in hindi

निष्कर्ष: How to Disable Automatic Update on Windows 10 in Hindi

आज हमने जाना विंडोज 10 पर ऑटोमेटिक अपडेट बंद करना, विंडोज 11 ऑटोमेटिक अपडेट को बंद करने के तरीके, Windows 10 में automatic update को disable कैसे करे , how to disable automatic update on windows 10/11, विंडोज अपडेट को कैसे रोके , विंडोज 10/11 के अपडेट को pause कैसे करें आदि.

यदि लेख अच्छी लगे तो दूसरों तक share करे उनकी समस्या को दूर और किस समस्या पर लेख चाहते हैं अपने कमेंट द्वारा हमे अवश्य बताएं, धन्यवाद|

Leave a Comment