कंप्यूटर क्या है (पूर्ण जानकारी) | History of Computer in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कंप्यूटर का इतिहास, history of computer in hindi साथ ही साथ कंप्यूटर क्या है ? what is computer in hindi, कंप्यूटर के प्रकार, types of computer in hindi, कंप्यूटर की पीढ़ी हिंदी में, generation of computer in hindi और computer basic in hindi में तो आइए जाने कंप्यूटर से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में.

वर्तमान समय में computer का महत्त्व बहुत बढ़ गया है हम सभी किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करते है computer basic knowledge in hindi तो सभी को होनी ही चाहिए, क्या जाने कब हमें इनकी आवश्यकता हो यह जानकारी essay on computer in hindi की तरह है|

इंजीनियरिंग हो या चिकित्सा या अनुसन्धान और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग होता ही है, computer kya hai, यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसे गड़ना करने के उद्देश्य से बनाया गया था किन्तु आज के समय में कंप्यूटर केवल गड़ना करने की मशीन नहीं है विभिन्न उद्देश्यों के लिए कंप्यूटर के उपयोग किये जाते हैं, आज हम history of computer in hindi, introducton of computer in hindi , types of computer in hindi, about computer in hindi की जानकारी आगे इस लेख में जानेगे | |

,

history of computer in hindi

Computer Introduction in Hindi | कंप्यूटर का परिचय

computer kya hota hai, यह कहा जाता है कि कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कंप्यूट शब्द से हुई है, जिसका अर्थ होता है गाड़ना करना | प्रारंभ में कंप्यूटर का विकास इसलिए की गयी थी क्योकि गड़ना अति तीव्र गति से की जा सके अतः आपसे कोई पूछे की कंप्यूटर क्या है ? (what is computer in hindi) तो आप कह सकते है की यह गड़ना करने की मशीन है किन्तु यह पर्याप्त नहीं होगा क्योकि computer वर्तमान समय में बहुत से कार्य करने में सक्षम है जो हम आगे इस लेख में जानेंगे |

john napier ने 1617 हड्डियों द्वारा मशीन बनायीं थी जिसमे 0 से 9 अंक store किया जा सकता था किन्तु डिजिटल युग के कंप्यूटर 1946 में J.Presper Eckert और John Mauchly ने वैक्यूम टयूब की मदद से पहला डिजिटल कंप्यूटर बनाया |

इस digital computer को संसोधित कर चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने आधुनिक कंप्यूटर की नीव डाली इस बजह से चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) की कंप्यूटर के जनक (father of computer) भी कहा जाता है |

history of computer in hindi

Computer Ka Full Form Kya Hai | Computer Full Form in Hindi

वैसे तो कंप्यूटर का कोई specific fullform नहीं है पर जो सबसे प्रचलित नाम आपने कही पढ़ा या सुना हो तो वह है :-

C-Commonly
O-Operated
M-Machine
P-Particularly
U-Used
T-Technology
E-Education
R-Research

computer meaning in hindi यदि आप जानना चाहते हैं तो वह संगणक होता है |

कंप्यूटर की परिभाषा | Definition of Computer in Hindi

computer ki paribhasha को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है कि “ computer एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो यूजर के द्वारा दी गयी information (सुचना), data को कुछ डिफाइन निर्देशो द्वारा स्वीकार(Accept), संग्रहीत (Store) और संशोधित (Process) करता है |

कंप्यूटर इंसानों की तुलना में अधिक बुद्धिमान होते है किन्तु ये  कोई भी कार्य अपने आप नहीं कर सकते जबतक कोई उपयोगकर्ता कंप्यूटर को निर्देश न दे कोई भी कार्य पूर्ण करने के लिए |

यह भी पढ़े : कंप्यूटर माउस क्या है ?

कंप्यूटर कीबोर्ड के प्रकार

windows 10 कंप्यूटर में इन्टरनेट की खपत को काम करे.

कंप्यूटर की विशेषताए | Characteristics of Computer in Hindi

history of computer in hindi

Computer की मुख्य विशेषताए निम्नलिखीत है |

  • गति (speed): – कंप्यूटर का निर्माण तेज गति से गर्णा करने की लिए किया गया था आज के समय में कंप्यूटर एक सेकेण्ड में लाखो गड्नाये कर सकता है, computer/laptop की performance बहुत मायने रखती है ऐसे में आप computer performance कैसे बढ़ाएं यह जानकारी होनी आवश्यक है |
  • त्रुटिरहित (accuracy): – कंप्यूटर सटीकता के साथ लगातार काम करते रहता है गलती error तभी होती है जब user (उपयोगकर्ता) की दी हुई सूचनाए (data/instruction) गलत होती है |
  • सक्षमता (diligence): – कंप्यूटर एक मशीन होने के कारण कभी थकता नहीं है और बिना रुके यह कई घंटो तक कार्य करने में सक्षम होता है |
  • सार्वभौमिकता (versatilit): – एक कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के कार्य एक ही समय में करने में सक्षम होता है |
  • भण्डारण क्षमता (storage capacity): – कंप्यूटर अपने प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में आकड़ो और सूचनाओं का भण्डार संग्रहीत कर रख सकते है |
  • स्वचालन (automation): – कंप्यूटर user उपयोगकर्ता के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करता है, एक बार निर्देश देने के बाद किसी भी प्रकार हस्तक्षेप करने की user उपयोगकर्ता को आवश्यकता नहीं होती है |

कंप्यूटर की सीमाए | Limitations of Computer in Hindi

  • सवेदना रहित (no feelings): – चूंकि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है तो इसमें कोई भी सवेदना नहीं होती है, किसी भी प्रकार का sentiments user के लिए इनमे नहीं हो सकता है |

  • बुद्धि हीन (no IQ): – कंप्यूटर में बौद्धिक क्षमता नहीं होती है यह प्रयोग करने वाले प्रयोगकर्ता user के निर्देशों का पालन करते है परन्तु कंप्यूटर इंजिनियर बोद्धिक क्षमता के विकास में कार्यरत है |
computer kya hai

कंप्यूटर का इतिहास | History of Computer in Hindi

आइए जानते है कुछ computer history जो इस प्रकार है.

चीन में 600 (ई.पू.) अबेकस (abacus) का आविष्कार किया गया था जिसका उपयोग आज भी जापान और अन्य एशियाई देशो में किया जाता है |

अबेकस एक लकड़ी का रैक था, जिसमें धातु की छड़ें होती हैं, जिन पर मोतियों की माला होती है। गणना करने के लिए कुछ नियमों के अनुसार मोतियों को अबेकस ऑपरेटर द्वारा स्थानांतरित किया जाता था।

कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुराना है, समय समय पर कंप्यूटर में कई बदलाव हुए है पहले कंप्यूटर ऐसे नहीं होते थे जैसा की आज हम देखते है, computer बहुत भारी एवं लागत में काफी महगे होते थे|

पहले कंप्यूटर वैक्यूम टूयूब और मेग्नटिक ड्रम की सहायता से बनाए जाते थे फिर धीरे धीरे इनमें ट्रान्सिस्टर का प्रयोग होने लगा फिर इंटीग्रेटेड सर्किट और सेमीकंडक्टर का इनमे उपयोग होने लगा और अब इंटीग्रेटेड सर्किट मैक्रो प्रोसेसर ऑप्टिकल डिस्क एवं अन्य सभी अव्यवो का उपयोग होने लगा है |

आइये अब computer generation in hindi और उनकी विशेषताए और technology के बारे में जानते है |

(Generation of Computer in Hindi)

generation (पीढ़ी)year (वर्ष)technique (तकनीक)storage (भंडारण)language (भाषा)characteristics
(विशेषताए)
First (पहली पीढ़ी)
ENIAC, EDVAC, UNIVAC, IBM-701
1945-56  vacuum tubes (वैक्यूम टयूब)magnetic drums (मैग्नेटिक ड्रम)machine language (मशीनी भाषा)vary large in size. (साइज़ में बड़ा होना )
Second (दूसरी पीढ़ी)
IBM 1620 IBM 7094 CDC 3600 UNIVAC 1180
1956-63  transistors (ट्रांजिस्टर)magnetic cores, tapes and disks (मैग्नेटिक कोर्स, टेप्स और डिस्कस)assembly, high level language (असेम्बली हाई लेवल लैंग्वेज)less consumption of power, small in size. faster than first generation. (बिजली की कम खपत, छोटा साइज़, पहली पीढ़ी से तेज गति )
Third (तीसरी पीढ़ी)
IBM 360 Honeywell-600 PDP IBM 370/168
1963-71  integrated circuits (इंटीग्रेटेड  सर्किट्स)magnetic core (मैग्नेटिक कोर)fortrain, cobol. कोबोलsmall in size, fast speed, less power consumption (आकर में छोटे, तीव्र गति, बिजली की कम खपत)
Fourth (चौथी पीढ़ी)
DEC 10 STAR 1000 PDP 11 CRAY – 1 CRAY X-MP
1971-89  very large scale integrated circuits (VLSI)semiconductor memory (सेमीकंडक्टर मेमोरी)c, c++portable, cheaper and reliable. (कही भी ले जाने योग्य, बेहद सस्ते, भरोसेमंद)
Fifth (पांचवी पीढ़ी)
DESKTOP Laptop Notebook Ultrabook Chromebook
1989-till dateultra large scale integrated circuits (ULSI) Microprocessor chipsoptical disk (ऑप्टिकल डिस्क)KIPS (knowledge information processing system)logical capabilities, decision making capabilities, power of thinking. (तर्क करने के क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता, सोचने की शक्ति)

नोट: – वर्तमान समय में हम पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है ?

what is computer in hindi

कंप्यूटर का वर्गीकरण | Types of Computer in Hindi

उद्देश्य के आधार पर (types of computer in hindi according to purpose ) दो भागो में किया जा सकता है

आइए जानते है उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण about computer in hindi.

अ. सामान्य उद्देश्य  (general purpose): – इस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग सामान्य कार्यो जैसे – पत्र लिखना, email भेजना, डेटाबेस बनाना, गाने सुनना, विडियो आदि कार्यो के लिए किया जाता है |

पर्सनल कंप्यूटर जैसे –desktop, laptop, notebook, smartphone इसके उदाहरण है |

ब. विशेष उद्देश्य (special purpose): – special purpose कंप्यूटर किसी विशेष प्रकार के कार्यो को करने के लिए बनाए जाते है, जैसे – space (अन्तरिक्ष),research (अनुसंधान), farming (कृषि), engineering (अभियांत्रिकी) आदि |

सुपर कंप्यूटर इसका एक उदाहरण है |

types of computer in hindi

कार्य के आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण | Types of Computer in Hindi According to Work

history of computer in hindi (according to work), बहुत ही पुराना रहा है और ऐसे में उनके उपयोग में बहुत से बदलाव हुए हैं|

अ. एनालॉग कंप्यूटर (analog computer in hindi) : – एनालॉग कंप्यूटर क्या है?, यह एक ऐसा कंप्यूटर है जिसका प्रयोग प्रेशर, टेम्परेचर, स्पीड आदि दर्शाने के लिए किया जाता है, यह एनालॉग सिग्नल का use करता है|

old radio, speedometer, old phone इसके उदाहरण है |

          ब. डिजिटल कंप्यूटर (digital computer in hindi) : – एक digital computer सुचना के भंडारण (storage), प्रसारण (transmission) और प्रसंस्करण (processing) के लिए है | digital signal पर यह कंप्यूटर कार्य करते है, digital कंप्यूटर का आज व्यापक प्रयोग होता है |

desktop, laptop, notebook, smartphone इसके उदाहरण है |

स. हाइब्रिड कंप्यूटर (hybrid computer in hindi) : – यह कंप्यूटर डिजिटल और एनालॉग दोनों ही विशेषताओ को सम्मिलित करके बनाए गए है | इनका प्रयोग mathemaअtics, लॉजिकल और नुमेरिक equations के लिए किया जाता है |

मेडिकल साइंस में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण इसके उदाहरण है |

types of computer in hindi

हमने जाना कि एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है, चलिए अब यह जान लेते है कि आकार के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?

आकार के आधार पर | Types of Computer in Hindi According to Size

अ. माइक्रो कंप्यूटर (micro computer in hindi): – माइक्रो कंप्यूटर आकार में बहुत छोटे होते है, इनमे माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी , इनपुट आउटपुट डिवाइस लगे होते है , इन्हें PC या personal computer भी कहते है |

desktop, laptop, notebook, palmtop, tablet pc इनके उदाहरण है |

ब. मिनी कंप्यूटर (mini computer in hindi): – मिनी कंप्यूटर micro computer से आकार में बड़े होते है इनकी processing speed माइक्रो कंप्यूटर से अधिक होती है यह मल्टीयूज़र सिस्टम होते है | IBM के द्वारा १९६० में बनाया गया था|

स. मेनफ़्रेम कंप्यूटर (mainframe computer in hindi): – मेनफ़्रेम कंप्यूटर बड़े संस्थाओ द्वारा बड़े अनुप्रयोगों के लिए use किया जाने वाला कंप्यूटर है , इसका उपयोग जनगणना, उधम, सरकारी विभाग में use किये जाते है इनमे एक साथ सैकड़ो user काम कर सकते है |

IBM ४३८१, ICL ३९ series और CDS साइबर series mainframe कंप्यूटर के उदाहरण है |

द. सुपर कंप्यूटर (super computer in hindi): – सुपर computer kya hai, सुपर कंप्यूटर सबसे अधिक क्षमता वाले कंप्यूटर होते है, इनकी speed बहुत ही अधिक होती है और यह कुछ ही सेकंड में सैकड़ो कार्य कर सकते है|

इसका प्रयोग जटिल गड़ना करने के लिए किया जाता है, वैज्ञानिक शोध , यौगिक नमूना और शास्त्रों के प्रयोग के लिए इनका use किया जाता है |

computer full form in hindi

तो जाना आपने कि type of computer in hindi बहुत प्रकार के हैं जिनमे से कुछ का ही उपयोग आम नागरिकों द्वारा किया जाता है, बचे हुए कंप्यूटर के प्रकार दुसरे उद्देश्यों के लिए कार्य में लिए जाते हैं|


कंप्यूटर का मूल अनुप्रयोग | Basic Application of Computer in Hindi

Uses of computer in hindi

  • शिक्षा (education): – शिक्षा के लिए स्कूलों में कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है जैसा कि अभी हालात है जब स्कूल बंद है तो इसका उदाहरण आप अपने आसपास स्पस्ट रूप से देख सकते है और कंप्यूटर विषय भी स्कूल में प्राथमिकता से पढाई जाती है history of computer in hindi सभी शिक्षा जगत का एक अध्याय बन चूका है |

  • वैज्ञानिक अनुसंधान (scientific research): – कंप्यूटर का प्रयोग वैज्ञानिक अपने वैज्ञानिक अनुसंधानों के लिए करते आ रहे है क्योंकि कंप्यूटर जटिल से जटिल गड्नाये आसानी से हल कर सकता है वो भी बिना कोई गलती किये हुए, विज्ञानिक अनुसंधान में computer history बहुत ही उपयोगी योगदान रखती है |

  • चिकित्सा (medicine): – आज कंप्यूटर का प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ही अधिक मात्रा में किया जाता है, कंप्यूटर के प्रयोग से x-ray, सिटी स्कैन, एम् आर आई. आखों की जाच, अल्ट्रासाउंड आदि की जाती है|आजकल कंप्यूटर इन्टरनेट के माध्यम से ऑपरेशन भी की जाती है और परामर्श भी लिए जाते है, कंप्यूटर ने चिकित्सा जगत में नए नए बदलाव किए हैं |

  • बैंक (banking sector): – आज हम बैंकिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग देख ही सकते है, क्योंकि history of computer in hindi में digital technology को सबसे ज्यादा bank ने ही प्रयोग किया है |आज हम घर बैठे ही कंप्यूटर के  माध्यम से एक दुसरे को पैसे भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के द्वारा अब bank जाने की आवश्यकता ही नहीं है, एटीएम से लेकर पासबुक एंट्री तक के लिए कंप्यूटर का ही उपयोग होता है, एटीएम मशीन भी कंप्यूटर का एक उदाहरण है |

  • रक्षा (defense): – रक्षा क्षेत्र में भी कंप्यूटर का बहुत उपयोग हो रहा है दुश्मन देशो के गतिविधियों पर नजर रखना उपग्रहों के नियंत्रण , satellite आदि के नियंत्रण में किया जाता रहा है बहुत से सुपर कंप्यूटर को रक्षा के क्षेत्र में उपयोग किया जाता है |

  • दूरसंचार (communication): – कंप्यूटर और इन्टरनेट का प्रयोग कर आप दुनिया के किसी भी कोने में सूचनाए भेज व प्राप्त कर सकते है और वह भी कुछ समय में अब कोई दूरियां नहीं रह गई है लोगो के बीच मीलों की दूरी अब इन्टरनेट पर चंद सेकंड्स के रह गई है, यह कंप्यूटर की एक एतिहासिक देन है |

  • व्यापार (eCommerce): – व्यापार के क्षेत्र में कंप्यूटर के आने से क्रांति आई है ऐसा कहना गलत नहीं होगा computer history in hindi हमें यह बताती है | आज हम घर बैठे कोई भी सामान या वस्तु आसानी से प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन shopping के माध्यम से अब हमें कोई वस्तु लेने दुकान में स्वय उपस्थित होने की कोई आवश्यकता नहीं है | ग्राहक और विक्रेता दोनों को ecommerce के माध्यम से वस्तु और सेवाओं के आदान प्रदान में कोई कठिनाई नहीं होती है यह कंप्यूटर के आने से ही संभव हो पाया है एक छोटे से गाँव का विक्रेता भी अपना सामन दिल्ली में बेच सकता है |

  • मनोरंजन (entertainment): – कंप्यूटर मनोरंजन का भी साधन है, इसमें विडियो, एनीमेशन, फिल्म आदि आप कंप्यूटर पर देख सकते है और नयी नयी चीजे सीख भी सकते है, फिल्म एडिटिंग , साउंड मिक्सिंग एवं स्पेशल इफेक्ट्स भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है |

history of computer in hindi according to uses की, जो हमने ऊपर बात की है उससे यह तो हम बड़ी ही सरलता से समझ सकते हैं की कंप्यूटर का योगदान मानव जीवन को बेहतर बनाने में किस प्रकार से किया जा रहा है|

Parts of Computer in Hindi

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की आपको computer kya hai, computer history in hindi, से प्राप्त जानकारी से सन्तुष हो, computer fundamental in hindi की जानकारी तो आज सभी को होना अनिवार्य हो गया है, जो fundamental of computer in hindi में हमने आपको बताया है|

आज हमने जाना कंप्यूटर के प्रकार, history of computer in hindi , computer ka full form kya hai, और ऐसे ही basic computer kya hai के विषय में हमने चर्चा की, वैसे तो basic of computer in hindi की चर्चा में और भी बहुत कुछ बताना शेष रह गया जो जो हम जिनका हम अगले लेख में चर्चा करेंगे जिनमे parts of computer in hindi और भी बहुत कुछ शामिल है |

computer knowledge in hindi और नयी technology की जानकारी आप तक पहुचाने का हमारा उद्देश्य रहेगा |

कंप्यूटर टॉपिक पर कोई भी समस्या होने पर कमेंट करे और बताये की computer kya hai, (what is computer in hindi) history of computer in hindi आपको कैसा लगा और भविष्य में आप कौन से टॉपिक पर आर्टिकल पढना पसंद करेंगे|

आपके बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद|

3 thoughts on “कंप्यूटर क्या है (पूर्ण जानकारी) | History of Computer in Hindi”

  1. Nice post, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    4 BEST LR41 BATTERY REPLACEMENT REVIEWS AND COMPARISON

    Reply
    • thanks for the kind words, I am glad you liked my post, my first objective to create this site to give people the knowledge and content they deserve on the internet and help them as much as I could.

      Reply

Leave a Comment