एंड्राइड का इतिहास, प्रारंभ और वर्शन की जानकारी (2021)

यदि आप मोबाइल का उपयोग करते हैं तो आपके पास जो फोन है वह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता होगा, 10 में से 8 मोबाइल फोन एंड्राइड स्मार्टफोन ही होते हैं ऐसे में आप सोचते होंगे कि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम जिनका आप अभी उपयोग कर रहे हैं उस एंड्राइड का इतिहास क्या है? what is the history of Android in Hindi? android history in hindi, एंड्राइड का प्रारंभ कैसे हुआ, एंड्राइड के सभी वर्शन की जानकारी की चर्चा आज हम इस लेख में करने जा रहे हैं|

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिसने बहुत कम समय में यह प्रसिद्धि प्राप्त की है|

एंड्राइड के अलावा भी कई ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जैसे कि Blackberry, Palm OS, webOS, Symbian, Windows Phone and iOS.

इनमें से केवल iOS ही android के बाद एक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो एंड्राइड को टक्कर देता आ रहा है|

आइये अब आगे जाने android version की जानकारी, एंड्राइड का प्रारंभ और एंड्राइड का इतिहास (History of Android in Hindi).

एंड्राइड का प्रारंभ (Android History in Hindi)

एंड्राइड के इतिहास का प्रारंभ अक्टूबर 2003 में हुआ था, एंड्राइड के चार फाउंडर रिच माइनर, निक सार्स, क्रिस वाइट और एंडी रुबिन के द्वारा एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया गया था|

सबसे पहले एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को डिजिटल कैमरा के OS को improve करने के लिए बनाया गया था, किन्तु डिजिटल कैमरे के decline होने के कारण इसे मोबाइल फोन पर shift किया गया|

वर्ष 2005 में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने acquire का लिया किन्तु google द्वारा डेवलपमेंट का कार्य इनके चार फौन्डिंग मेम्बेर्स को ही दिया गया था और एंड्राइड को linux पर आधारित किया गया था, जिससे यह open source project हो और सभी इसका उपयोग और यह सभी third-party menufacturers के लिए free में उपलब्ध हो|

एंडी रुबिन वर्ष 2013 तक एंड्राइड के team head रहे और वर्ष 2014 में उन्होंने गूगल को छोड़ दिया और अपना startup business प्रारंभ किया|

एंड्राइड का LOGO कैसे Design हुआ (Android Logo History in Hindi)

history of android in hindi

एंड्राइड का लोगो जो कि किसी हरे कीड़े और रोबोट की तरह दिखाई देता है इसे ल्रिना ब्लोक द्वारा बनाया गया था, गूगल ने Lrina से कहा था की उन्हें एक रोबोट जैसा दिखने वाला logo चाहिए |

ल्रिना को एंड्राइड logo बनाने का idea एक पब्लिक टॉयलेट पर बने men और women के logo से प्राप्त हुआ था|

एंड्राइड के logo design को भी open source रखा गया था जिससे कि कोई भी डिज़ाइनर एंड्राइड का लोगो design कर सके अपने idea गूगल तक भेज सके|

Google के Creative Commons 3.0 License का उपयोग कर Android Logo को बहुत से लोगो ने design और modify किया |

आइये जाने version of android in Hindi और history of android in hindi.

एंड्राइड 1.0 (android 1.0)

एप्पल कंपनी ने वर्ष 2007 में पहले iPhone को लांच किया और नए मोबाइल era की शुरुवात की, उस समय गूगल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बड़ी ही secertly कार्य कर रहा था और उसी वर्ष नवम्बर में गूगल कंपनी ने अपने plans बताए जिससे कि वह दूसरी मोबाइल कंपनी और एप्पल को टक्कर दे सके|

एंड्राइड वर्शन 1.0 के beta version को 5 नवम्बर 2007 को लांच किया गया था|

सितम्बर 2008 में सबसे पहला एंड्राइड स्मार्टफोन T-Mobile G1 जिसे HTC Dream के नाम से भी जाना जाता है को लांच किया गया और इसे अक्तूबर वर्ष 2008 में US मार्किट में sale किया गया|

HTC Dream smartphone में 3.2 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी थी और वह भी physical QWERTY कीबोर्ड के साथ, देखने में यह फोन कुछ खास नहीं था और इसके design के कारण इसे बड़े ख़राब रिव्यु मिले थे और इस स्मार्टफोन में 3.5 mm हैडफ़ोन जैक भी नहीं था, हालाँकि इसमें android 1.0 दिया गया था और साथ ही साथ गूगल के कुछ और सेवाएं जैसे Google Maps, YouTube और HTML Browser (पुराना क्रोम) दिया गया था|

इसमें एंड्राइड मार्किट का पहला वर्शन था जो कि कई नए और यूनिक अप्स के साथ आ रहा था ऐसे में एंड्राइड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया|

एंड्राइड 1.5 (Cupcake)

एंड्राइड वर्शन 1.5 को अप्रैल 2009 में लांच किया गया था जो पहली बार किसी codename के साथ प्राप्त हुआ और एंड्राइड के वर्शन को किसी मीठे व्यंजन या मिठाई के नाम पर रखने का श्रेय गूगल के project manager, रयान गिब्सन (Ryan Gibson) को जाता है किन्तु असल में नाम को sweet dish पर रखने का करना प्राप्त नहीं हुआ है|

एंड्राइड वर्शन 1.5 पर लांच होने वाले कुछ smartphone पहला सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन और एचटीसी हीरो है|

एंड्राइड 1.6 (Donut)

android history in hindi

गूगल ने सितम्बर 2009 में android 1.6 (donut) को लांच किया जो कि CDMA based network को सपोर्ट करता था जिससे कि फ़ोन को worldwide बेचा जा सके|

इस वर्शन के कुछ ख़ास features में शामिल है, quick search box, toggle between camera, gallery, power control widget जिससे वाईफाई ब्लूटूथ और कैमरा को मैनेज किया जा सके|

एंड्राइड 1.6 (donut) पर बेचे जा रहे मोबाइल की स्क्रीन साइज़ 5 इंच थी जो उस समय बहुत ही बड़ी स्क्रीन मानी जाती थी जबकि अब 5 इंच को बहुत छोटा समझा जाता है|

एंड्राइड 2.0-2.1 (Eclair)

एंड्राइड 1.0 लांच के एक वर्ष बाद अक्टूबर 2009 को गूगल ने एंड्राइड वर्शन 2.0 को लांच किया जिसे नाम दिया गया एंड्राइड एक्लैर.

इस एंड्राइड वर्शन 2.0 में हमें live wallpaper, multiple account support, text to speech support, google maps navigation के अलावा और भी कई नए फीचर प्रदान किये गए |

Android 2.0 पर चलने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन Motorola Droid था, droid शब्द का trademark Lucasfilm के पास था जिसके कारण droid शब्द का उपयोग करने के लिए मोटोरोला को lucasfilm कम्पनी को कुछ पैसे देने पड़े थे और मोटोरोला ने droid शब्द का उपयोग अपने smartphone पर वर्ष 2016 तक किया|

एंड्राइड 2.2 (Froyo)

मई 2010 को android version 2.2 (froyo=frozen yogurt) को लांच किया गया, इस वर्शन में कुछ नए फीचर जैसे – wifi mobile hotspot, device massage service, push notification को introduce किया गया|

गूगल के nexus ब्रांड के तहत nexus one को android 2.1 के साथ वर्ष 2010 में लांच किया गया और कुछ समय बाद over the air update द्वारा इसे froyo में अपडेट किया गया|

HTC के साथ पार्टनरशिप कर गूगल अब pure android के लिए hardware पर भी ध्यान देने लगा था|

एंड्राइड 2.3 (Gingerbread)

एंड्राइड जिंजरब्रेड (android 2.3) को सितम्बर 2010 को लांच किया गया, इस version में एंड्राइड के user interface को change किया गया|

near field communication (NFC) के सपोर्ट को जिंजरब्रेड में जोड़ा गया, gingerbread और NFC दोनों को सपोर्ट करने वाला सबसे पहला Smartphone Nexus S था जो Google और Samsung ने मिलकर बनाया था|

इस version में selfie और multiple camera, video chat support, google talk से जोड़ा गया|

whatsapp tricks in hindi

CRED app क्या है ?

एंड्राइड 3.0 (Honeycomb)

सभी एंड्राइड वर्शन में से एंड्राइड 3.0 (honeycomb) एक ऐसा एंड्राइड वर्शन है जो कि tablet और large display mobile के लिए बनाया गया था|

एंड्राइड 3.0 को february 2011 में Motorola Xoom tablet के साथ लांच किया गया, इसमें टेबलेट के लिए नया design इंटरफ़ेस बनाया गया था और इसका navigation bar टेबलेट डिस्प्ले के नीचे की और दिया गया था|

एंड्राइड वर्शन 3.0 को बनाने का idea एप्पल iPad को देखकर आया था, एक ऐसा इंटरफ़ेस बनाया जाए जो कि बड़े स्क्रीन के लिए हो और वह फीचर छोटे डिस्प्ले के स्मार्टफोन पर प्राप्त न हो सके|

एंड्राइड वर्शन 3.0 के होने के बाद भी एंड्राइड वर्शन 2.x पर tablet लांच किये जा रहे थे और इसे अधिक मोबाइल कंपनियों ने accept नहीं किया जिसके कारण एंड्राइड वर्शन 3.0 अधिक डिवाइस में उपयोग नहीं किया जा सका |

गूगल ने एंड्राइड 3.0 के features का उपयोग अपने एंड्राइड वर्शन 4.0 में किया|

एंड्राइड 4.0 (Ice Cream Sandwich)

अक्टूबर 2011 में लांच हुए एंड्राइड वर्शन 4.0 ice cream sandwich अपने साथ बहुत से नए features लेकर आया यह android gingerbread और honeycomb का मिला जुला रूप था|

एंड्राइड 4.0 में पहली बार face के द्वारा फ़ोन को unlock करने की सुविधा प्राप्त हुई और इसने biometric sign in support को बढ़ावा दिया|

कुछ और नए features की बात की जाए तो on screen button, gesture, browser tab, dismiss notification data usage आदि नए फीचर प्राप्त हुए |

एंड्राइड 4.1 – 4.3 (Jelly Bean)

एंड्राइड 4.1 जेली बीन को जून 2012 को launch किया गया और इनके अपडेट version 4.2 और version 4.3 को अक्तूबर 2012, जुलाई 2013 को launch किया गया|

इस एंड्राइड अपडेट में हमें नया गूगल क्रोम एंड्राइड वर्शन प्राप्त हुआ साथ ही साथ action button, google now जैसे कुछ नए फीचर प्राप्त हुए |

गूगल ने project butter को introduced किया जो कि animation को speedup करने और एंड्राइड touch response को बेहतर बनाने के लिए था|

इस वर्शन में कुछ सेवाएं External Display, Miracast और HDR Photography को भी जोड़ा गया|

एंड्राइड 4.4 (Kitkat)

सितम्बर 2013 को ऑफिसियल लांच होने से पहले एंड्राइड 4.4. kitkat का नाम Key Lime Pie रखा जाना था किन्तु गूगल के डायरेक्टर John Lagerling को लगा कि Key Lime Pie नाम की जानकारी अधिक लोगो को नहीं है जिस कारणवश उन्होंने इस नाम को बदलने का निर्णय लिया और Nestle Company से बात की और उनसे पुछा, क्या वे kitkat का नाम अपने एंड्राइड वर्शन 4.4 के लिए कर सकते हैं?

Nestle कंपनी kitkat नाम के लिए मान गयी और एंड्राइड वर्शन 4.4 को kitkat के नाम से बुलाया जाने लगा|

kitkat में वैसे बहुत से नए features तो नहीं थे किन्तु इस वर्शन को 512 MB की RAM पर भी बड़ी आसानी से चलने के लिए बनाया गया था जिससे कि मोबाइल फ़ोन कंपनियां बहुत ही कम कीमत में एंड्राइड स्मार्टफोन उपलब्ध कर सकती थी|

यदि आप सोच रहे हैं कि android kitkat version 4.4 पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन कौन सा था तो हम आपको बता दें वह था Google Nexus 5.

एंड्राइड 5.0 (Lollipop)

गूगल ने अपने नए Material Design Language को एंड्राइड 5.0 में वर्ष 2014 introduced किया|

इसने एंड्राइड के look को बहुत हद तक बदल दिया इस एंड्राइड वर्शन में shadow और effects का खास ध्यान रखा गया|

इसके UI में भी कई बदलाव किए गए नया navigation bar design, lock screen notification और भी बहुत कुछ.

एंड्राइड 5.1 के अपडेट में कुछ नए फीचर जैसे ड्यूल सिम सपोर्ट, HD voice call और device protection जो factory reset के बाद भी lock system को enable रखता है|

सबसे पहले एंड्राइड लोलीपोप (lollipop) google nexus 6 और nexus 9 tablet में दिया गया था|

एंड्राइड 6.0 (Marshmallow)

Android 6.0 Marshmallow को वर्ष 2015 गूगल ने एंड्राइड 6.0 के लिए पहले “Macadamia Nut Cookie” नाम सोचा था किन्तु अंत में marshmallow नाम को उपयोग किया गया|

इसमे कुछ नए फीचर जैसे – vertical scrolling app drawer, fingerprint biometric support, USB Type-C support, एंड्राइड पे (google pay) और भी बहुत कुछ.

marshmallow के साथ लांच होने वाले फ़ोन में nexus 5X, 6P और Pixel C tablet शामिल है|

एंड्राइड 7.0 (Nougat)

एंड्राइड वर्शन 7.0 को पहले एंड्राइड एन “new york cheesecake” के नाम से पुकारा जा रहा था, nougat के कई फीचर जैसे अच्छी मल्टीटास्किंग, bigger display support, split screen mode, quick switch आदि को जोड़ा गया|

एंड्राइड 7.0 में Vaulkan API support, और VR support को भी जोड़ा गया था और apps को speed up करने के लिए नए JIT Compiler का उपयोग किया गया|

Google Pixel और Pixel XL के साथ LG V20 को एंड्राइड 7.0 (Nougat) के साथ बाजार में उतारा गया|

एंड्राइड 8.0 (Oreo)

मार्च 2017 में गूगल ने Android O के developer preview को announced किया जिसे Android 8.0 भी कहा जाता है|

Hiroshi Lockheimer जो कि एंड्राइड के सीनियर वोइस प्रेसिडेंट थे उन्होंने twitter पर Oreo केक का GIF पोस्ट किया था जिससे कि यह hint सभी को मिल चूका था कि एंड्राइड 8.0 को Oreo codename से पुकारा जाएगा |

अन्रोइड ओरेओ में कुछ फीचर जैसे picture and picture mode support, setting menu changes, autofill API, password management, fill data और भी बहुत कुछ जोड़ा गया|

एंड्राइड ओरेओ (Android Oreo) सबसे पहले Google Pixel 2 smartphone में प्रदान किया गया था|

एंड्राइड 9.0 (Pie)

7 मार्च 2018 को गूगल ने एंड्राइड के नए major update एंड्राइड 9.0  पाई के developer preview को लांच किया और 6 अगस्त 2018 को official version को लांच किया गया|

एंड्राइड 9.0 में कई major changes किए गए, नेविगेशन बटन के design को बदला गया, swipe up gesture, recently used apps के लिए उपयोग किया गया|

नया सर्च बार, 5 apps suggestion, machine learning for apps, design to extend battery life, slices, flip phone to mute (do not disturb) और भी बहुत कुछ एंड्राइड 9.0 में जोड़ा गया|

एंड्राइड 9.0 पाई सबसे पहले गूगल के Pixel फ़ोन और एसेंशियल फ़ोन में प्रदान किया गया था|

एंड्राइड 10 (android 10)

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लांच होने के 10 वर्ष बाद गूगल ने 13 मार्च 2019 को Android Q के डेवलपर प्रीव्यू (developer preview) को लांच किया और इसे 3 सितम्बर 2019 को google pixel फ़ोन के साथ Android 10 को officially लांच किया गया|

एंड्राइड 10 में नए logo का उपयोग किया गया और एंड्राइड 10 पहला एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसने मिठाई (dessert) के नाम का उपयोग करना समाप्त कर दिया या कहें कि एंड्राइड से मिठाई के नामों को हटा लिया गया|

एंड्राइड 10 में भी दुसरे android update की तरह बहुत से नए सेवाओ (features) को जोड़ा गया जैसे- new API, foldable phone के लिए सपोर्ट, system-wide dark mode, gesture navigation control, smart reply और नए app based permission control इत्यादि|

एंड्राइड 11 (android 11)

18 february 2020 को गूगल ने पहला एंड्राइड 11 developer preview लांच किया और कुछ महीनो तक beta update प्रदान करने पश्चात् 8 सितम्बर 2020 को Android 11 को ऑफिसियल लांच किया गया|

एंड्राइड 11 में बहुत सारे नए फीचर जोड़े गया उनमें से एक है कन्वर्शन नोटीफिकेशन केटेगरी जहाँ बहुत से एप के चैट एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं|

एंड्राइड 11 में 24 घंटे में आए किसी भी notification को save करने की सुविधा भी उपलब्ध है|

फ़ोन स्क्रीन रिकॉर्डिंग वह भी ऑडियो के साथ, और स्मार्ट होम devices को control करने के लिए अलग से एक section प्रदान किया गया है|

एंड्राइड 11 सबसे पहले हमें गूगल के pixel फ़ोन में देखने को मिलेगा और यह मशीन लर्निंग और ऐ.आई. का उपयोग apps को phone dock पर प्रदर्शित करने के लिए करता है|

एंड्राइड 11 में कुछ Easter egg भी छुपे हुए हैं जिनमे से एक है red velvet cake बनाने की recipe जो कि यह इस वर्शन का कोड नाम भी हो सकता है|

android 11 के आने के बाद सभी android version, history of android in hindi हो गए हैं|

भविष्य में एंड्राइड (What is the Future of Android in Hindi)

history of android in hindi

Android OS को जब लांच किया गया था तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह इतने वर्षो तक उपयोग किया जा सकेगा और history of Android in hindi बन जाएगी|

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग 75 % worldwide बाजार में अपना share रखती है, जो कि कोई आम बात नहीं है|

गूगल कुछ वर्षों से एक नए OS Fuchsia पर कार्य कर रहा है जो मोबाइल, टेबलेट और शायद कंप्यूटर पर भी उपयोग किया जा सकेगा वैसे कई वर्षो से fuchsia की कोई खास खबर नहीं आई है, हो सकता है यह os आए और यह भी कि दुसरे project की तरह इसे भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाए |

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट को लेकर कई लोगो को चिन्ताएं रहती है वैसे तो project treble और project mainline के आने से एंड्राइड अपडेट प्रदान करने की स्थिति में सुधार हुआ हाँ वहीँ कई कंपनी ऐसी है जो एक वर्ष में ही एंड्राइड अपडेट के सपोर्ट को समाप्त कर देती है|

Samsung और Oneplus ही ऐसी कंपनी है जो 3 वर्ष तक एंड्राइड अपडेट प्रदान करने का सपोर्ट देती है|

जैसे कि कई नए एंड्राइड स्मार्टफोन उपलब्ध हो रहे हैं और उनमें अपडेट हो रहे हैं उसे देखकर तो यह कह सकते हैं कि history of android in hindi के साथ future of android in hindi भी बहुत ही बेहतर होगा |

निष्कर्ष

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का भविष्य बहुत ही उज्जवल है और एंड्राइड मोबाइल में हमें सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे फ़ोन उपलब्ध है जो इसे बहुत ही ख़ास बनाता है|

आप हमें बताए हमारे द्वारा दी गयी जानकारी एंड्राइड का प्रारंभ, एंड्राइड के सभी वर्शन की जानकारी और एंड्राइड का इतिहास (History of Android in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी और आपके मोबाइल फोन में अभी कौन से एंड्राइड वर्शन का उपयोग आप कर रहे हैं|

2 thoughts on “एंड्राइड का इतिहास, प्रारंभ और वर्शन की जानकारी (2021)”

Leave a Comment