गूगल होम का उपयोग कैसे करे | Cool Google Home Tips and Tricks in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे गूगल होम का उपयोग कैसे करें how to use google home in hindi और गूगल होम टिप्स और ट्रिक्स हिंदी google home tips and tricks in hindi.

यदि आपके पास गूगल होम है या गूगल नेस्ट स्मार्ट स्पीकर है तो आप चाहेंगे कि आप इसका अधिक से अधिक और अच्छा उपयोग कर सके ऐसे में आपको गूगल होम की बहुत सी कूल ट्रिक्स की जानकारी होनी  चाहिए.

आज हम जानेगे कि गूगल होम का उपयोग कर आप क्या कर सकते हैं google home mini, google nest, google home tips and tricks in hindi.

Table of Contents

अपना फोन गूगल होम की सहायता से खोजे | Find Your Phone Using Google Home

google home tips and tricks in hindi

यदि आप अपने मोबाइल को रखकर कहीं भूल जाते हैं और यदि यह कहीं खो जाती है तो ऐसी स्थिति में गूगल होम आपकी बहुत सहायता कर सकता है.

गूगल होम, गूगल होम मिनी, गूगल नेस्ट का उपयोग कर आप अपने मोबाइल फ़ोन को ring कर सकते है तब भी जब यह silent mode में हो इसके लिए आपको केवल Ok google, find my phone/ ok google ring my phone कहना होगा.

आपने मोबाइल फ़ोन को ढूँढने या रिंग करने के लिए आपको एक ही गूगल अकाउंट से अपने मोबाइल और गूगल होम में लॉग इन करना होगा

गूगल होम की सहायता से कॉल कैसे करें | Voice and Video Call Using Google Home

google home tips and tricks in hindi

आप गूगल होम या गूगल नेस्ट या गूगल के अन्य स्मार्ट स्पीकर का उपयोग कर voice और video call भी कर सकते हैं ok google, call satish jio यदि contact list में satish jio के नाम से कांटेक्ट save किया गया हो कॉल किया जा सकता है.

गूगल स्मार्ट स्पीकर पर कॉल फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपने गूगल होम एप पर जाए और right side में बने प्रोफाइल आइकॉन पर click करें, assistant settings पर जाएँ, voice and video calls पर जाएँ और दिए गए instructions को फॉलो करें.

गूगल होम की सहायता से अलार्म सेट करे | Set Alarm and Reminders using Google Home

कभी कभी ऐसा होता है कि हमें कुछ जरूरी काम करने होते हैं लेकिन कई वजहों के कारण हम वह भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में गूगल होम आपकी बहुत सहायता कर सकता है आप ok google के बाद set reminder for marketing at 7 pm, set alarm for 7 am या और कोई reminder बोल कर set कर सकते हैं जिससे कि आप आपने जरूरी कार्यो को समय पर पूरा कर सके.

गूगल होम की सहायता से मीनिंग खोजे | Get Meaning Using Google Home

यदि आप अपनी vocabulary को बढ़ाना चाहते हैं और आपको नए नए शब्दों का अर्थ जानने की इच्छा रहती है तो गूगल होम आपको यह सुविधा प्रदान करता है आपको केवल “what does ‘happen’ mean? इसी तरह अलग शब्दों का अर्थ पूछना होगा.

नए यूजर को गूगल होम में कैसे ऐड करें | Add Home Member Using Google Home

गूगल होम आपको 6 यूजर add करने की सुविधा देता है जो आपके गूगल होम डिवाइस को control कर सकते हैं और गूगल होम उनकी आवाज पहचान कर उनके task और reminders की details रखता है हर होम मेम्बर की जानकारी एक अलग प्रोफाइल में save रहती है.

इसके लिए आपने गूगल होम एप को open करें, होम टैब पर click करें, add icon पर click करें, add a person to home पर click करे, email address डालें और confirm करें.

स्मार्ट डिवाइस को गूगल होम की सहायता से कंट्रोल कैसे करें | Control Smart Devices Using Google Home

google home tips and tricks in hindi

गूगल होम या गूगल नेस्ट का उपयोग कर आप बहुत से स्मार्ट डिवाइस को control कर सकते हैं यह गूगल होम स्मार्ट स्पीकर का एक cool feature है.

चाहे वह smart switch हो, smart bulb हो, smart camera हो या और भी कोई स्मार्ट डिवाइस, supported device पर आप ok google, turn off room lights, open the door आदि कई command दे सकते हैं.

है न यह cool फीचर.

गूगल होम की सहायता से गेम और क्विज खेलना | Play Quiz Game with Google Home

गूगल होम स्मार्ट स्पीकर का उपयोग कर आप बहुत से quiz और games खेल सकते हैं यदि आप बोर हो रहे हैं और आपको कुछ समय गेम्स खेलकर बिताना है तो गूगल होम आपकी सहायता कर सकता है.

आप command जैसे ok google lets play geography quiz? का उपयोग कर आप quiz स्टार्ट कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो ok google, tell me a joke बोलकर कुछ मजेदार jokes भी सुन सकते हैं.

गूगल होम की सहायता से ऑनलाइन गाने सुनना | Listen Music and Songs Online with Google Home

जैसा कि हमें जानकारी गूगल होम एक स्मार्ट स्पीकर है तो आप स्पीकर का गाने सुनने में भी कर सकते हैं जो कि इसका एक बेसिक कार्य है.

गूगल होम स्मार्ट स्पीकर पर गाने सुनने के लिए आप ok google, play bollywood songs command का उपयोग कर गाने सुन सकते हैं.

गूगल होम में शॉर्टकट तैयार करना | Create Quick Shortcut Using Google Home

Google home mini tricks in hindi

यदि आप गूगल होम का उपयोग daily कुछ basic task के लिए करते रहते है तो बार बार जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ही प्रकार के word का उपयोग कर आप थक गए और चाहते हैं कि ऐसा कुछ shortcut word या phrases हो जिन्हें बोलकर आप आपकी कुछ specific जानकारी हमेशा प्राप्त कर सके तो ऐसा करना बहुत ही आसान है.

इसके लिए अपने फ़ोन के गूगल होम एप की settings में जाए और settings>more settings>assistant>routines और अपना shortcut set कर लें.

उदाहरण के लिए मौसम की जानकारी, सुबह का समाचार और ट्रैफिक की जानकारी एक साथ good morning shortcut set कर गुड मोर्निंग बोलकर की जा सकती है.

गूगल होम की सहायता से गूगल क्रोम कास्ट को कंट्रोल करना | Control Google Chromecast Using Google Home

Google chromecast

यदि आपके पास google Chromecast की सुविधा उपलब्ध है तो आप google home या google nest smart speaker का उपयोग कर केवल command से अपने TV को control कर सकते हैं.

यदि आपको youtube पर विडियो स्टार्ट करना हो या गाने को next या previous करना हो या pause करना हो, volume बढ़ाना हो या घटाना हो, चाहे जो भी हो आप गूगल होम का उपयोग कर यह सारे task अपने Chromecast TV पर कर सकते हैं.

एक समय में सभी गूगल होम में ब्रोडकास्ट करना | Broadcast All Google Home at Same Time

यदि आपके पास एक से अधिक गूगल होम या गूगल नेस्ट डिवाइस है तो आप एक गूगल होम काउपयोग कर एक massage को दुसरे गूगल होम डिवाइस पर ट्रान्सफर कर सकते हैं जैसे ok google, broadcast good morning.

सभी गूगल होम डिवाइस में एक ही songs को brodcast कर सकते हैं जिससे कि आपको होम थिएटर की फीलिंग्स आए यह सभी task brodcast फीचर के उपयोग से संभव है, brodcast relaxing music.

broadcast करने के लिए होम एप open करें, होम टैब पर click करें, + आइकॉन पर click करें, create speaker group पर click करें, गूगल होम/गूगल नेस्ट डिवाइस को select करें जिन्हें add करना है ग्रुप का नाम दें और save करें.

गूगल होम/गूगल नेस्ट और गूगल के स्मार्ट स्पीकर का उपयोग आप ऐसे ही और कई cool tricks के लिए कर सकते हैं गूगल होम स्मार्ट स्पीकर केवल स्मार्ट स्पीकर नहीं है यह आपकी लाइफ को आसान बनाने और बहुत से daily task को पूर्ण करने में भी आपकी सहायता करता है.

यह भी देखें

हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

signal app kya hai?

Facebook account recover kaise kare?

निष्कर्ष

आज हमें जाना गूगल होम के टिप्स और ट्रिक्स google home tips and tricks in hindi जो आपको गूगल होम को बेहतर तरीके से उपयोग करने की सुविधा देगा साथ ही आप गूगल होम का उपयोग कर बहुत से क्रिएटिव टास्क कर सकते हैं आपके daily routine में कुछ नया add कर सकते हैं.

गूगल होम का यदि आप उपयोग करते हैं तो आप हमें बताएं आप इसका किस प्रकार से उपयोग करते हैं या क्या आप गूगल होम जैसे स्मार्ट स्पीकर को लेने की इच्छा रखते हैं.

जानकारी अच्छी लगी तो दूसरों तक अवश्य share करें, धन्यवाद.

Leave a Comment