Google Drive Kya Hai? (2021) गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें ?

गूगल ड्राइव एक ऐसी क्लाउड स्टोरेज सुविधा है जिसके माध्यम से आप अपनी फाइलों को क्लाउड स्टोरेज में सुरक्षित रख सकते हैं एवं उन्हें अपने कंप्यूटर, मोबाइल या टैब का उपयोग कर कहीं से भी अपनी फाइलों तक पहुच सकते हैं उन्हें acess कर सकते हैं | एंड्राइड फोन में google drive app पहले से डाउनलोड होकर आता है और आप अपने gmail id से इसका उपयोग कर सकते हैं |

गूगल ड्राइव का उपयोग करना अत्यंत ही सरल है, यदि आपने कभी कोई क्लाउड स्टोरेज जैसे dropbox का उपयोग नहीं किया है, तो हो सकता है इसे समझने में आपको थोड़ी कठिनाई हो |

आपकी सहायता करने के लिए हमने क्रमशः यह लेख लिखा है, कि गूगल ड्राइव क्या है ? गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें ? गूगल ड्राइव के फायदे बहुत हैं, बताई गयी जानकारी को अच्छे से पढ़े और आप google drive का बेहतर उपयोग करना सीख जाएंगे| आइये जाने google drive kya hai ? गूगल ड्राइव बैकअप, गूगल ड्राइव कार्य कैसे करता है ?

गूगल ड्राइव डाउनलोड

गूगल ड्राइव क्या है ? और यह कार्य कैसे करता है ?

Google drive kya hai ? सरल भाषा में कहा जाए तो google drive एक क्लाउड स्टोरेज प्रोग्राम है, जिसके द्वारा हम अपने विडियो, ऑडियो, और डाक्यूमेंट्स को गूगल के सर्वर में रख सकते हैं और इन्टरनेट के माध्यम से कहीं से भी अपनी फाइलों तक पहुच सकते हैं उन्हें एक्सेस कर सकते हैं |

गूगल ड्राइव के सभी सुविधाओ और उपयोग जानने से पहले हम कुछ बेसिक जानकारी जान लेते हैं, जैसे कि google drive का उपयोग करने के लिए सबसे पहले हमारे पास एक google account होना आवश्यक है, गूगल ड्राइव उपयोग के लिए free में उपलब्ध है और कुछ ही मिनटों में गूगल ड्राइव का सेटअप किया जा सकता है|

एक गूगल अकाउंट से आप गूगल के द्वारा प्रदान की गयी सेवाएँ जैसे गूगल ड्राइव,जीमेल,फोटोज,यूट्यूब,प्लेस्टोर और भी अन्य सेवाओ का उपयोग कर सकते हैं|

google drive का उपयोग आप drive.google.com पर जा कर या फिर google drive app का उपयोग कर, कर सकते हैं | गूगल ड्राइव में आपको 15GB की फ्री स्टोरेज मिलती है जो कि गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोज में बटी होती है | यदि आपको 15जीबी से अधिक स्टोरेज की आवश्यकता होती है तो आप कुछ पैसे देकर मंथली या इयरली सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं जिसे google one सब्सक्रिप्शन कहा जाता है |

google one सब्सक्रिप्शन में आपको 100GB की क्लाउड स्टोरेज दी जाती है जो 130रू प्रति महीना या 1300रु प्रति वर्ष है, 200GB प्लान के लिए आपको 210रू प्रति माह या 2100रू प्रति वर्ष देना होगा, वहीँ बात की जाए 2TB के प्लान की तो आपको 650रु महिना दे सकते हैं या फिर 6500रु प्रति वर्ष की राशी दे सकते हैं |

गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें

गूगल ड्राइव द्वारा सपोर्ट किये जाने वाले फाइल की सूची

स्टोरेज की क्षमता के साथ साथ कौन सी फाइल गूगल ड्राइव सपोर्ट करता है या क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाले टूल सपोर्ट करते हैं यह दुविधा भी कई यूजर के लिए बनी रहती है, गूगल ड्राइव ज्यादातर फाइल और फाइल एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है | कुछ उदाहरण जैसे – .jpeg, .avi, .png, .mp4, .gif, .mov और अन्य (लिस्ट देखें) और भी लाखों ऐसे फाइलों को google drive सपोर्ट करता है, फाइलों की साइज़ की लिमिट भी गूगल ड्राइव में हैं किन्तु वह कोई बड़ी समस्या नहीं है |

गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड कैसे करें ?

गूगल ड्राइव क्या है

अपने फाइलों को गूगल ड्राइव से एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फाइल्स गूगल ड्राइव में अपलोड करने होंगे, यदि आप ब्राउज़र का उपयोग कर google drive storage में अपनी फाइल्स अपलोड करना चाहते हैं तो आप 2 प्रकार से अपने फाइलों को अपलोड कर सकते हैं |

सबसे पहले जो फाइल आप अपलोड करना चाहते हैं उसे select कर लें और फाइल को ड्रैग कर अपने ब्राउज़र तक ले जाए और उसे वहीँ छोड़ दें, यह प्रक्रिया आप दोनों फाइल और फोल्डर के लिए कर सकते हैं |

दूसरी प्रक्रिया यह है कि आप ब्राउज़र के बायीं और ऊपर की तरफ बने new बटन पर क्लिक करें और अपलोड फाइल या अपलोड फोल्डर का विकल्प चुने, उसके बाद उस फाइल या फोल्डर का चयन करें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं और open या upload पर क्लिक करें |

मोबाइल द्वारा गूगल ड्राइव एप में फाइल अपलोड कैसे करें ?

गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें ?
गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें

मोबाइल से गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड करना और भी आसान है, सबसे पहले google drive app ओपन करें और + पर क्लिक करें, जिस फाइल को आप अपलोड करना चाहते हैं उसका चयन करें, आप किसी भी फाइल को ओपन कर share विकल्प का चयन कर save to drive विकल्प का भी उपयोग फाइलों को गूगल ड्राइव में अपलोड करने के लिए कर सकते हैं |

गूगल ड्राइव से फाइल कैसे डाउनलोड करें ?

Google drive kya hai

google drive से फाइल डाउनलोड करना बहुत ही आसान कार्य है यदि आपके पास एक एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप कभी भी गूगल ड्राइव से कोई भी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं | सबसे पहले वह फाइल ढूंढे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं फाइल के सामने दी गयी तीन बिंदु का चयन करें और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें, आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी यह प्रक्रिया कंप्यूटर और एप पर लगभग एक समान है |

Google Drive Kya Hai? यह जानकारी आप itjaano पर पढ़ रहे हैं.

गूगल ड्राइव के फाइल को डिलीट और व्यवस्थित कैसे करें ?

जैसे आप कंप्यूटर या मोबाइल पर अपना डाटा फोल्डर बना कर व्यवस्थित रखते हैं उसी प्रकार आप google drive में भी अपना data व्यवस्थित रख सकते हैं |

कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव में फोल्डर बनाने के लिए new बटन पर click करें और फोल्डर विकल्प का चयन करें, आप चाहें तो ड्राइव के फोल्डर पर माउस द्वारा राईट क्लिक कर फोल्डर बना सकते हैं जैसा की आप अपने कंप्यूटर में बनाते हैं |

मोबाइल में गूगल ड्राइव पर फोल्डर बनाने के लिए + के निशान का चयन करें और folder विकल्प का चयन करें, जैसा कि चित्र में बताया गया है |

किसी फाइल को अन्य फोल्डर पर ले जाने के लिए आप फाइल का चयन करें, तीन बिंदु पर जाए और move विकल्प का चयन करें, आप फाइल को एक फोल्डर से दुसरे फोल्डर में इस प्रकार move कर सकते हैं |

Google drive kya hai
Google drive fayde
Google drive folder

गूगल ड्राइव की फाइल को डिलीट कैसे करें ?

delete Google drive file

जैसे कि गूगल ड्राइव में स्टोरेज सिमित मात्रा में होती है तो ऐसे में हमें यह जानकारी होनी चाहिए कि google drive के फाइल को डिलीट कैसे करे? गूगल ड्राइव के फाइल या फोल्डर को delete करें का सबसे आसान विकल्प है जो आप ब्राउज़र पर कर सकते हैं|

वह फाइल select करें जिसे आप delete करना चाहते हैं और कीबोर्ड से डिलीट के बटन को दबाए |

मोबाइल से ड्राइव के फोल्डर को डिलीट करने के लिए 3 बिंदु का चयन करें और remove का विकल्प चुने, इससे गूगल ड्राइव की फाइल डिलीट हो जाएगी|

यह भी देखें : ज़ूम एप क्या है? इसका उपयोग कैसे करें ?

eSIM क्या है? eSIM का उपयोग कैसे करें ?

गूगल ड्राइव पर फाइल कैसे शेयर करें ?

Google drive kya hai

फाइल्स को एक दुसरे के साथ share करना google ड्राइव के कुछ खास फीचर में से एक है, एक फाइल से लेकर कई फोल्डर साझा कर सकते हैं| गूगल ड्राइव के फाइल या फोल्डर को share करने के लिए फाइल या फोल्डर का चयन करें और get link विकल्प का चयन करें, दिए गए लिंक को copy करें और जिनसे आप फाइल को share करना चाहते हैं उन्हें लिंक share कर दें| आप share विकल्प का चयन कर आप vewer, commnetor या editor का रोल का चयन कर सकते हैं एक email id डालकर डायरेक्ट लिंक भेज सकते हैं|

मोबाइल पर लिंक share करने के लिए 3 बिंदु का चयन करें share विकल्प चुने add people or group का चयन कर जिन्हें आप एड करना चाहते हैं उनका email id डाल दें, आप चाहें तो लिंक शेयरिंग ऑन कर लिंक मैसेज के द्वारा भी भेज सकते हैं |

गूगल ड्राइव का उपयोग से दुसरे एप acess करना.

गूगल ड्राइव क्या है

गूगल ड्राइव google के अन्य टूल के साथ जुड़ा होता है जैसे google docs, sheets और slides, जो कि माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड, एक्सेल और पॉवरपॉइंट जैसे होते हैं | यदि आप इनका उपयोग कर कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं तो वह गूगल ड्राइव में स्वतः save हो जाता है |

गूगल ड्राइव, गूगल ड्राइंग और गूगल फॉर्म्स जैसे टूल को भी सपोर्ट करता है |

गूगल ड्राइव उपयोग कर आप डॉक्यूमेंट बना सकते हैं , + के चिन्ह का चयन करें, आपको google docs,google sheets,google slides का विकल्प दिखेगा आप वहां से अपना कोई भी डॉक्यूमेंट बना सकते हैं|

कंप्यूटर द्वारा गूगल ड्राइव के New बटन पर क्लिक कर आप इन डॉक्यूमेंट टूल का चयन कर सकते हैं |

गूगल ड्राइव का उपयोग आप whatsapp के मैसेज का backup लेने के लिए कर सकते हैं वो भी बिना किसी स्टोरेज लिमिट के, whatsapp के अलावा भी गूगल ड्राइव बहुत से अप्प को सपोर्ट करता है|

गूगल ड्राइव की फाइल जीमेल से कैसे भेजे?

Google Drive Kya Hai यह हमने जाना, आइये जाने google drive storage की फाइलों को gmail द्वारा कैसे भेजे|

गूगल ड्राइव की फाइल को जीमेल से भेजने के लिए, अपना मैसेज टाइप करें और नीचे की ओर बने गूगल ड्राइव के आइकॉन पर क्लिक करें, उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप जीमेल के माध्यम से भेजना चाहते हैं और उसे send कर दें|

मोबाइल पर जीमेल द्वारा गूगल ड्राइव की फाइल भेजने के लिए attach icon का चयन करें, जो आपको स्क्रीन पर ऊपर की और दिखाई देगा, उसके बाद insert from drive विकल्प का चयन करें, इस ट्रिक द्वारा आप बड़े फाइलों को बड़ी ही आसानी से भेज सकते हैं |

जीमेल की फाइल को गूगल ड्राइव में सेव कैसे करें ?

Gmail की फाइल्स को गूगल ड्राइव में सुरक्षित करना भी बहुत ही आसान कार्य है किसी भी फाइल, फोटो, विडियो पर जाए और दिए गए ड्राइव आइकॉन पर क्लिक करें, मोबाइल पर भी सामान प्रक्रिया दोहराए |

गूगल ड्राइव ऑफलाइन उपयोग कैसे करें ?

गूगल ड्राइव ऑफलाइन

जब कभी ऐसी परिस्थिति हो कि आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन न हो और आपको गूगल ड्राइव की फाइल को ऑफलाइन उपयोग करना है तो आप गूगल ड्राइव स्टोरेज का उपयोग ऑफलाइन भी कर सकते हैं |

आपको ऑफलाइन गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए कुछ सेटिंग करनी होंगी जो इस प्रकार है |

कंप्यूटर पर, सेटिंग मेनू में जाए और offline मोड़ को इनेबल कर दें साथ थी साथ आपको गूगल डॉक्स की क्रोम एक्सटेंशन भी डाउनलोड करनी होगी, google docs chrome extension डाउनलोड कर लें | अब आप गूगल ड्राइव से फाइल को देख व एडिट कर सकेंगे किन्तु याद रहे आप यह क्रोम ब्राउज़र पर ही कर सकते हैं, आप गूगल ड्राइव के फोल्डर से भी फाइल को खोल सकते हैं जो गूगल क्रोम में open होंगे |

मोबाइल में यह प्रक्रिया थोड़ी अलग है, सबसे पहले अपने गूगल ड्राइव एप में जाएँ, फाइल के आगे बने हुए 3 बिंदु का चयन करें, अब make available offline का चयन करें |

इस प्रकार आप गूगल ड्राइव को ऑफलाइन उपयोग कर सकते हैं, गूगल ड्राइव को ऑफलाइन कैसे उपयोग करें यह आप जान गए होंगे |

निष्कर्ष:

google drive kya hai ? गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करे? यह आप अब जान गए होंगे | google drive एक बहुत ही अच्छा क्लाउड स्टोरेज टूल है, जो हमें अपने फाइलों को क्लाउड पर सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है |

गूगल ड्राइव का उपयोग कर बड़ी से बड़ी फाइल बड़ी ही आसानी से एक दुसरे को भेजी जा सकती है और हम यह भी निर्णय ले सकते हैं की जिसे हम फाइल भेज रहें हैं वह फाइल के साथ क्या कर सकता है या नहीं, गूगल ड्राइव कैसे उपयोग करें यह समस्या कई लोगो को रहती है किन्तु google drive का उपयोग करना बहुत ही सरल कार्य है |

उम्मीद है, ऊपर दी गई जानकारी से आप गूगल ड्राइव क्या होता है और गूगल ड्राइव का कैसे उपयोग करें यह जान गए होंगे |

कमेंट में बताए गूगल ड्राइव की जानकारी आपको कैसी लगी|

Leave a Comment