हैक या डिलीट Facebook Account Recover Kaise Kare? 2022

दोस्तों आज हम जानेगे कि hack facebook account recover kaise kare और अपना data वापस कैसे पाएं.

facebook से हम सभी जुड़े हुए हैं और यह सबसे बड़ा सोशल मीडिया सर्विस है ऐसे में facebook account का होना हमारे लिए आवश्यक हो जाता है और किसी करणवश यह हैक या ब्लाक हो जाएँ तो facebook account unblock kaise kare इसकी जानकारी हमें होनी चाहिए.

यदि आप जानना चाहते हैं कि hack fb account kaise recover kare तो चलियें जानते हैं कि hack fb account kaise recover kare?

Facebook Account Unblock Kaise Kare?

यदि किसी कारणवश facebook ने आपका account block कर दिया है तो आप उनके facebook account unblock page पर जाकर अपने details दे कर अपना फेसबुक अकाउंट पुनः प्राप्त कर सकते हैं|

इसके लिए इस लिंक पर जाएँ और दिए गए instructions को फॉलो करें.

यदि किसी करणवश आपका facebook account delete हो गया है तो Facebook account deletion में समय लगने के कारण हमारे पास समय होता है कि हम उसे 30 दिनों के भीतर recover कर सकते हैं|

facebook account hack होने की स्थिति में भी हमारे पास ऐसे कुछ विकल्प हैं जिनका उपयोग कर हम अपना facebook account पुनः प्राप्त कर सकते हैं|

आइये देखें इसे कैसे recover करें, लेकिन recover करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि ऐसी कौन सी स्थिति है जब हम account को recover कर सकते हैं|

(How to Recover Hacked Facebook Account in Hindi) यदि आपका Password और Email बदला न गया हो

यदि आपके account को हैक कर लिया गया हो किन्तु किसी कारणवश हैकर ने आपके account को delete करने से पहले username और password को बदला न हो तो ऐसी स्थिति में आप इस प्रकार से अपना hacked और deleted facebook account recover कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में https://facebook.com open करें और यदि आप smartphone का उपयोग कर रहे हैं तो facebook app का उपयोग करे.
  2. अपना email address और password डालें.
  3. log in पर click कर लॉग इन कर लें.

अब change password पर जाकर अपना facebook account का password change कर लें और साथ ही साथ अपने gmail account का भी password change कर लें जिससे कि भविष्य में आपके account की हैक होने की सम्भावना कम हो सके.

यदि आपका Password बदल दिया गया हो तो facebook account recover kaise kare?

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि हैकर आपके account को hack करने के बाद आपके account का password बदल देते हैं जिससे आप अपने पुराने password से अपना account open नहीं कर सकते हैं किन्तु आप ऐसी स्थिति में भी अपना account पुनः प्राप्त कर सकते है|

इसके लिए ऐसा करें.

  • सबसे पहले account कंप्यूटर या मोबाइल में facebook को open करें.
  • अपने पुराने username और password को डालें और लॉग इन पर click करें.
  • अब आपको facebook द्वारा एक warning show होगी जो यह बताएगा की आपने जो password डाला है वह पुराना है और यदि आपने password change नहीं किया है तो यहाँ click करें, इस विकल्प पर आपको click here विकल्प का चयन करना है.
facebook account recover kaise kare
  • आप आपको secure my account विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर click करना है.
facebook account recover kaise kare
  • अब आपको google account, email या sms द्वारा कोड प्राप्ति का एक विकल्प दिखाई देगा आप इनमे से कोई एक विकल्प का चयन करें.
facebook account recover kaise kare
  • अब आपके email या mobile number पर आपको एक 6 digit का code प्राप्त होगा.
facebook account recover kaise kare
  • अपना code डालें और continue पर click करें.
  • अब आपको नया password डालने का विकल्प दिखाई देगा अपना नया password डालें और अपने password में mix character का उपयोग कर इसे पहले से अधिक secure बनाए.
  • हो सकता है आपको account deletion का विकल्प दिखाई दे ऐसी स्थिति में cancel deletion का चयन करें.

याद रहे  facebook account को delete होने से बचाने के लिए आपके पास केवल 30 दिनों का समय रहता है इससे पहले deletion को cancle कर लें.

यह भी पढ़े

हैक या डिलीट instagram account को वापस कैसे लाएं?

whatsapp tips and tricks in hindi

Email Account Access नहीं कर सकते हैं तो Facebook Account Recover Kaise Kare?

कभी कभी ऐसी स्थिति भी हो जाती है कि hacker ने आपके facebook के email id को भी बदल दिया हो, जिससे कि आप अपनी facebook id का उपयोग न कर सके.

ऐसी स्थिति में भी आप अपना facebook account recover कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले facebook open करें.
  2. अपने प्रोफाइल फोटो पर click करें (मोबाइल पर).
  3. यदि आप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं तो आप अपना last password डालें
  4. facebook आपको अपने account deletion को रोकने की अनुमति देता है, यदि आपका password बदला न गया हो.
  5. यदि आप मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो facebook app पर अपना last remember password डालें.
  6. conform your identity massage आने पर get started पर click करें और process फॉलो करें आपको अपने account deletion की message दिखाई देगी.
  7. cancel deletion पर click करें.

Email और Password Change होने की स्थिति में Facebook Account Recover Kaise Kare?

यदि ऐसा हो कि हैकर ने आपका email id और password दोनों ही बदल दिए हो, तो ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से आपने account को recover कर सकते हैं |

  1. अपने कंप्यूटर में facebook page को open करें.
  2. अपने पुराने email और password डालें.
  3. secure my account पर click करें.
  4. send code via sms विकल्प का चयन करें.
  5. अपने मोबाइल में प्राप्त code को अपने facebook page के code वाले स्थान पर डालें और continue करें.
  6. नया password डालें और continue पर click करें.
  7. यदि cancel deletion का विकल्प दिखाई दे तो cancel deletion पर click करें.

Facebook App Ki Sahayta Se Facebook Account Recover Kaise Kare?

यदि आप facebook app की सहायता से facebook account recover करना चाहते हैं तो आप यह फॉलो करें.

  1. सबसे पहले facebook app को open करें.
  2. find your account आप्शन पर tap करें.
  3. confirm via sms विकल्प का चयन करें.
  4. दुसरे devices पर लॉग इन रहना है या नहीं इस विकल्प का चयन करें.
  5. नया password डालें और continue पर tap करें.
  6. get started पर click कर अपने account में लॉग इन करें.
  7. cancel deletion पर tap करें.

यदि ऊपर बताए गए किसी भी method से आपका account recover नहीं होता है तो facebook को report करें और उनसे hacked facebook account recover करने में सहायता लें.

facebook account recover kaise kare

जब कभी भी आपका account recover हो जाए तब आप एक strong password जरूर create करें जिनमे कुछ number, letter, uppercase और lowercase हो और साथ ही कुछ special character जैसे *@#$ का चयन करें.

इससे आपके account को hacked करना हैकर के लिए सरल नहीं होगा और केवल facebook ही नहीं अपने सभी email और सोशल मीडिया account को एक अच्छे password से secure करें और अपने नाम, बर्थडे और मोबाइल नंबर को password बनाने से बचें |

निष्कर्ष

ऊपर हमने आपको बताया कि अपने hack fb account kaise recover kare? (how to recover hacked Facebook account in hindi) ऐसी स्थिति में जब आपका email और password change कर दिया गया हो या दोनों में से कोई एक को change किया गया हो|

कंप्यूटर की सहायता से facebook account recover कैसे करें और मोबाइल की सहायता से facebook account recover कैसे करें यह दोनों ही प्रक्रिया हमने आपको बताई है|

आप हमें बताएं कि facebook account recover kaise kare यह जानकारी आपको कैसी लगी और दुसरो तक भी यह जानकारी share करें जिन्हें इस जानकारी की आवश्यकता है|

1 thought on “हैक या डिलीट Facebook Account Recover Kaise Kare? 2022”

Leave a Comment