Email ID Kaise Banaye (gmail) मात्र 6 स्टेप्स में

हेलो दोस्तों कभी आपने सोचा हो कि email id kaise banaye क्योकि आपसे किसी ने आपका email id माँगा होगा जब आप कोई वेबसाइट में जाते है और कभी कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते है तब आपने enter your email address लिखा देखा होगा, आज मैं आपको बताऊंगा की email id क्या है, email id kaise banaye.

email id kaise banaye यह जानने से पहले हम जानते है कि email होता क्या है

Email id या email क्या है ?

email का full form = electronic mail होता है इसे email या e-mail से भी दर्शाते है |

email दो या दो से अधिक लोगो के बीच दूरसंचार के माध्यम से कंप्यूटर या मोबाइल में भेजे जाने वाली जानकारी है , जो मोबाइल या कंप्यूटर पर store, text(शब्द ), file(कोई फ़ाइल), images (फोटो) या किसी अन्य जानकारी से आशय रखती है |

सरल शब्दों में कहा जाए तो इन्टरनेट द्वारा दो या दो लोगो से अधिक लोगो को भेजे जाने वाली पोस्ट या चिट्ठी जिसमे आप फोटो, विडियो, text और अन्य चिजे email के माध्यम से एक दुसरे को भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है |

email id kaise banaye (email id banane ka tarika)

एक email id एक ईमेल खाते के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता है। इसका उपयोग इंटरनेट पर ईमेल संदेश भेजने और प्राप्त करने दोनों के लिए किया जाता है।

पोस्ट या चिट्ठी के समान, एक email संदेश को प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों के लिए एक पते की आवश्यकता होती है ताकि उसे सफलतापूर्वक भेजा जा सके।

हर ईमेल पते (email address) के दो मुख्य भाग होते हैं: एक उपयोगकर्ता नाम और डोमेन नाम।

उपयोगकर्ता नाम पहले आता है, उसके बाद एक (@) प्रतीक होता है, उसके बाद डोमेन नाम आता है। नीचे दिए गए उदाहरण में, “mail” उपयोगकर्ता नाम है और “gmail.com” डोमेन नाम है।

[email protected]

जब एक संदेश भेजा जाता है (आमतौर पर SMTP प्रोटोकॉल के माध्यम से), भेजने वाला मेल सर्वर इंटरनेट पर किसी अन्य मेल सर्वर के लिए जाँच करता है जो प्राप्तकर्ता के पते के डोमेन नाम के साथ मेल खाता है।

उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति किसी उपयोगकर्ता को gmail.com पर संदेश भेजता है, तो मेल सर्वर पहले यह सुनिश्चित करेगा कि gmail.com पर एक मेल सर्वर प्रतिक्रिया दे रहा है।

यदि ऐसा है, तो यह देखने के लिए मेल सर्वर के साथ जाँच करेगा कि क्या उपयोगकर्ता नाम मान्य है। यदि उपयोगकर्ता मौजूद है, तो संदेश वितरित किया जाएगा।

Email (Gmail) id kaise banaye

1. Gmail.com Open Kare

सबसे पहले अपने browser में gmail.com open करना है , Sign in पेज पर create account पर click करे |

email id kaise banaye

2. Personal जानकारी भरे|

पहले बॉक्स में अपना फर्स्ट नाम और लास्ट में surname डाले|

email id kaise banaye

3. अच्छा सा एक username और password डाले

username डालते समय याद रखे की username यूनिक होना चाहिए मतलब ऐसा username जो पहले से gmail में नहीं हो|

username यूनिक नहीं होने पर gmail id नहीं बनेगी और gmail आपको दूसरी username चुनने का विकल्प देगा, दिए हुए विकल्प को चुना जा सकता है या फिर आप स्वयं कोई दूसरा username चुन सकते है |

gmail create account

4. नया password डाले.

password डालते समय याद रखे password ऐसा हो की जो आपको याद रखने में आसानी हो किन्तु वह यूनिक भी होना चाहिए|

password के कुछ नियम भी होते है जो इस प्रकार है :-

  • कम से कम एक uppercase letter (बड़ा अक्षर) होना चाहिए .
  • lowercase letter (छोटा अक्षर) भी होना चाहिए .
  • एक special character जैसे * # @$ & रखना जरूरी है .
  • पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए.
email id kaise banaye
Password आपको 2 बार डालना है |

5. कुछ और details डाले.

आपके password डालने के बाद यह पेज दिखाई देगी, इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर, पुराना email , जन्मदिन और अपना gender- male/female/other(मर्द /औरत /अन्य कोई ) चुने |

मोबाइल नंबर और पुराना email optional है यानि डाला जा सकता है और नहीं भी, पर हम आपसे कहेंगे की मोबाइल नंबर ज़रुर डाले|

यदि कभी आप password भूल जाते हो तो मोबाइल नंबर के माध्यम से password वापस पाया जा सकता है |

create gmail account

6. Terms और Conditions Accept करे.

privacy policy पेज पर आपको terms और conditions को accept करना होगा I Agree बटन पर click करके |

इसके बाद वेलकम पेज आएगा जिसपर आपको continue पर click करना है |

इसके बाद gmail की inbox सक्रीन दिखेगी कुछ इस तरह से.

gmail inbox

इस तरह से आपकी email id create हो जाएगी, बद इस email id का आप कही भी उपयोग कर सकते है , आपकी email id कोई मांगता है तो आप आपना [email protected] लगा कर बता सकते है |

यह भी देखे : – नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है एवं उनके प्रकार

Email (GMail) ID Open करना

1. Open gmail

सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउज़र में www.gmail.com खोलना है, जो इस प्रकार दिखेगा |

यहाँ अपना email id डाले और next पर click करे |

2. Sign In Page.

email id डालने के बाद password डालने का पेज आपको दिखाया जायेगा यहाँ पर आप अपना password डालकर sign in बटन पर click करेंगे और gmail account open हो जायेगा |

Conclusion (निष्कर्ष)

आज आपने जाना कि email id क्या है, कैसा होता है और email id kaise banaye in hindi.

Gmail में Email id/address कैसे बनाए यह बहुत आसान है ,आप समझ गए होंगे की email id/address बनाना 5 मिनट से भी कम समय में आप अपना gmail account बना सकते है उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो |

Leave a Comment