DDR 5 (RAM) मेमोरी क्या है? DDR5 Memory in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि DDR5 मेमोरी क्या है what is ddr5 memory in hindi यह DDR4 की तुलना में कितना बेहतर है , DDR 5 मेमोरी की कॉन्फ़िगरेशन क्या है और यह DDR 4 की तुलना में कितना फ़ास्ट है DDR5 मेमोरी की परफॉरमेंस , प्राइस , अवेलिबिलिटी और भी बहुत कुछ..

DDR 5 मेमोरी क्या है? What is DDR5 Memory in Hindi

DDR5 (MEMORY) मेमोरी latest PC Memory (RAM ) है यह DDR SD RAM का पांचवा संस्करण है , कंप्यूटर पार्ट में मेमोरी एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर है यह कंप्यूटर में running सभी process और application को store करता है , नए मेमोरी में memory bandwidth, power consumption और capacity DDR4 से बहुत अधिक improve हुई है.

DDR4 VS DDR5 Memory (RAM)

आइये अब जाने कि DDR5, DDR4 की तुलना में कितना अधिक बेहतर है.

ddr5 memory in hindi

परफॉरमेंस (Performance )

DDR5 मेमोरी की बैंडविड्थ DDR4 की तुलना में 50 % तक बढ़ी है, जो कि DDR4 के 3200 MT /s से 4800 MT /s (mega transfer per sec. ) से बढ़कर 8400 MT /s तक हो गयी है जब इसके फास्टर किट available होंगे।

मेमोरी साइज़ (Memory Size)

जहाँ DDR 4 में हमें एक स्टिक की मैक्सिमम कैपेसिटी 64 gb मिलती है वहीँ DDR 5 में यह बढ़कर 128 gb per stick हो गयी है और भविष्य में DDR 4 के lower capacity के भी RAM आएंगे और भविष्य में हमें नए सिस्टम्स में अधिक कैपेसिटी मेमोरी देखने को मिलेगी

मूल्य (Price)

जैसा की हमें जानकारी है जब भी मार्किट में कोई नयी टेक्नोलॉजी आती है तो वह महँगी होती है उसी प्रकार ddr 5 मेमोरी ddr 4 की तुलना में महँगी होगी और जैसे जैसे समय बीतेगा और इसकी उपलब्धता बढ़ेगी ddr 5 मेमोरी की कीमत घटती जाएगी।
other ddr 5 feature

DDR5 में हमें new power architechture देखने को मिलता है जो motherboard में उपस्थित वोल्टेज रेगुलेशन को move कर मेमोरी मॉडुल में लगा दिया गया है इसके कारण सिस्टम पावर डिस्ट्रीब्यूशन में improvement हुई है किन्तु मेमोरी हीट (Heat ) होने के chance को भी increase किया है।

वैसे जो ram stick high performance के लिए बनाये जाएंगे वह कूलिंग सलूशन के साथ आएंगे और इनकी वोल्टेज 1. 2 V से घटकर 1 . 1 V हो गयी है।

आपको इसमें on die error correction control (ECC ) on board दिया गया है किन्तु यह केवल डाटा को cover करता है वहीँ normal ECC सभी data pipeline को cover करता है.

DDR 5 में अपग्रेड करें या नहीं ?

जैसा की हमें जानकारी है ddr 5 नयी टेक्नोलॉजी है और अभी chip की shortage भी चल रही है ऐसे में ddr 5 मेमोरी बहुत ही महँगी expensive रहेगी और इनका मिलना भी कठिन होगा और केवल ram sticks को upgrade करने सेर हमारा काम नहीं बढ़ेगा।

ddr 5 मेमोरी में अपग्रेड करने के लिए हमें नए motherboard , cpu और ddr 5 ram की आवश्यकता होगी , cpu और motherboard के option अभी केवल intel 12th gen चिप और z 690 motherboard के लिए ही available है और AMD में अभी तक सपोर्टेड हार्डवेयर उपलब्ध नहीं है वह हमें ryzen के zen 4 cpu जो कि वर्ष 2022 में लांच होंगे।

ddr 5 मेमोरी अभी इन manufactureres द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

A DATA , Crucial , Corsair G . Skill ,OLOY ,Team Elite.

DDR 5 मेमोरी का भविष्य (Future of DDR 5 Memory)

भविष्य में ddr 5 हमें सभी सिस्टम्स में देखने को मिलेंगे और इसे हम अन्य ddr memory की तरह खरीद सकेंगे, ddr की एक जनरेशन 5 से 7 तक रहती है और फिर नया जनरेशन स्टार्ट किया जाता है और नई जनरेशन मेमोरी में डेवलपमेंट (Development) हमें 2 से 3 वर्षो में देखने को मिलता है.

इसका अर्थ है भविष्य में overclock memory module ,rgb और low price मेमोरी देखने को मिलेंगे और अधिक supported hardware मिलेंगे ddr 5 memory में अपग्रेड करना ddr 4 मेमोरी में अपग्रेड करने जितना आसान होगा.

computer me windows 11 kaise install kare

QR code kya hota hai

डाटा कम्प्रेशन क्या होता है?

बायोस क्या है?

रैम क्या है, रैम के प्रकार

हार्ड डिस्क क्या होता है?

निष्कर्ष : DDR5 Memory in Hindi

आज हमने जाना कि DDR5 मेमोरी क्या है what is , DDR5 मेमोरी, DDR4 मेमोरी से किस प्रकार बेहतर है ddr4 vs ddr5 memory in hindi, DDR 5 मेमोरी (RAM) की विशेषताएं और भी बहुत कुछ।

आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी कमेंट के मध्य से अपने विचार व्यक्त करें और जानकारी दूसरों तक भी अवश्य share करें , धन्यवाद।

Leave a Comment