डाटा ट्रांसमिशन मोड क्या है | What is Data Transmission Mode in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे डाटा ट्रांसमिशन मोड क्या है (what is data transmission mode in hindi) डाटा ट्रांसमिशन मोड के प्रकार (types of data transmission mode in hindi) और इसके लाभ और हानि के बारे में.

simplex, half duplex, full duplex, serial, parallel, synchronous asynchronous आदि सभी ट्रांसमिशन मोड की चर्चा हम आज इस एक लेख में करेंगे.

आपको ट्रांसमिशन मोड से पहले ट्रांसमिशन मीडिया क्या है इसकी जानकारी आवश्यक है यदि आप चाहे तो इसकी जानकारी पहले प्राप्त कर सकते हैं.

तो आइये जाने कि data transmission mode kya hai और simplex, duplex, parallel, serial transmission mode क्या है.

Table of Contents

डाटा ट्रांसमिशन मोड क्या है | What is Data Transmission Mode in Hindi

data transmission mode in hindi

डाटा ट्रांसमिशन मोड, डाटा को एक दिशा से दूसरी दिशा में किस प्रकार दो कम्युनिकेशन डिवाइस के बीच भेजा जाएगा यह बताती है.

इसे data communication या directional mode भी कहते हैं.

डायरेक्शन के आधार पर डाटा ट्रांसमिशन मोड 3 प्रकार के होते हैं

  1. Simplex
  2. Half Duplex
  3. Full Duplex

सिम्पलेक्स क्या है | Simplex in Hindi

simplex in hindi

Simplex data transmission mode में data केवल एक ही दिशा में जा सकती है या flow हो सकती है, इस communication को unidirectional communication भी कहते हैं.

simplex ट्रांसमिशन मोड में sender केवल data send कर सकता है और reciever केवल data receive कर सकता है, यहाँ sender कभी भी reciever नहीं हो सकता है और reciever कभी भी sender नहीं हो सकता है.

ऐसे communication को हम one way communication भी कहते हैं, इसके कुछ उदाहरण radio, TV transmission और keyboard, mouse हैं.

सिम्पलेक्स ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantage of Simplex Transmission Mode

  1. ट्रांसमिशन के समय ट्रांसमिशन डिवाइस के full capacity का उपयोग किया जाता है.
  2. एक ही दिशा में data flow होने के कारण traffic की कोई समस्या नहीं होती है.

सिम्पलेक्स ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantage of Simplex Transmission Mode

  1. एक समय में एक से अधिक डिवाइस के बीच communication संभव नहीं है.

हाफ डुप्लेक्स क्या है | Half Duplex in Hindi

half duplex in hindi

Half Duplex Mode में data transmission दोनों डायरेक्शन में flow कर सकती है किन्तु वह एक समय में एक ही डायरेक्शन में flow कर सकती है.

उदाहरण के लिए एक डिवाइस द्वारा डाटा send और received दोनों किया जा सकता है किन्तु एक ही समय पर ऐसा करना संभव नहीं है.

जब एक डिवाइस data send करती है तो दूसरा डिवाइस वह data recieve कर सकता है और दूसरा send करता है तो पहला receive कर सकता है, दोनों एक समय में send और recieve करे ऐसा संभव नहीं है.

ऐसे ट्रांसमिशन मोड का उपयोग तब किया जाता है जब एक ही समय पर दो दिशा में ट्रांसमिशन की आवश्यकता नहीं होती है.

उदाहरण के लिए walkie-talkie.

हाफ डुप्लेक्स ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantage of Half Duplex Transmission Mode

  • two way communication करने में सक्षम होता है.
  • communication channel द्वारा पूर्ण bandwidth का उपयोग कर सकता है.

हाफ डुप्लेक्स ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantage of Half Duplex Transmission Mode

  • एक समय में data भेजी और प्राप्त नहीं की जा सकती है.
  • ट्रांसमिशन में रूकावट हो सकती है क्योंकि एक समय में one way communication ही संभव होता है.

फुल डुप्लेक्स क्या है | Full Duplex in Hindi

full duplex in hindi

full duplex transmission mode में data दोनों डायरेक्शन में flow कर सकती है और एक हो समय में यह ट्रांसमिशन संभव होता है.

full duplex mode में two way communication होता है जिसमे sender और reciever एक ही समय में data भेज (send) भी कर सकते हैं और प्राप्त (receive) भी कर सकते हैं.

full duplex mode में data transmission की bandwidth दो डिवाइस के बीच बट जाती है, इस mode का उपयोग तब किया जाता है जब एक ही समय में डाटा भेजने और प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.

उदाहरण के लिए मोबाइल फोन नेटवर्क जिसमे दो लोग एक समय में एक दुसरे से बात कर सकते हैं और एक दुसरे की बात सुन भी सकते हैं.

फुल डुप्लेक्स ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantage of Full Duplex Transmission Mode

  • एक समय में डाटा को भेजा और प्राप्त किया जा सकता है, two way communication एक समय में संभव है.
  • डिवाइस के बीच यह एक fastest transmission mode है.

फुल डुप्लेक्स ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantage of Full Duplex Transmission Mode

  • ट्रांसमिशन की bandwidth दो भागो में बट जाता है जिससे डिवाइस के full capacity का उपयोग नहीं हो पाता है.

Synchronization के आधार पर data transmission mode क प्रकार

सिंक्रोनस ट्रांसमिशन मोड क्या है | Synchronous in Hindi

synchronous data transmission mode in hindi

synchronous transmission mode में bits एक के बाद एक communicate करते हैं जो एक sequance में होती है और इनके ट्रांसमिशन के बीच कोई Gap नहीं होता है.

इसमें data frame और block में data transmit होती है, इसमें डाटा full duplex mode में transmit होती है.

इसमें data को synchronized करने के लिए external clock का use किया जाता है.

कोई भी bits of data एक ही डायरेक्शन में एक समय में transmit की जाती है.

उदाहरण : – CPU और RAM में कम्युनिकेशन.

सिंक्रोनस ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantage of Synchronous Transmission Mode

  • यह बहुत अधिक fast होती है.

सिंक्रोनस ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantage of Synchronous Transmission Mode

  • यह बहुत महँगी होती है.

असिंक्रोनस ट्रांसमिशन मोड क्या है | Asynchronous in Hindi

asynchronous data transmission mode in hindi

asynchronous transmission mode में start और stop bit का उपयोग किया जाता है, जब हमें एक बाइट का data भेजना होता है तो हम एक स्टार्ट बिट 0 और स्टॉप बिट 1 का उपयोग एक बाइट के आगे और पीछे करते है.

इससे sender और receiver के बीच data synchronized होता है और data को synchronized करने के लिए 0 और 1 का उपयोग किया जाता है जिसे parity bit भी कहते हैं, यह half duplex mode पर कार्य करती है.

0 और 1 parity bit, sender और receiver के बीच data ट्रांसमिशन को सुनिश्चित करती है.

उदाहरण : कंप्यूटर कीबोर्ड

असिंक्रोनस ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantages of Asynchronous Transmission Mode

  • यह सस्ती होती है.
  • start और stop bit के कारण यह high accuracy प्रदान करती है.

असिंक्रोनस ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantage of Asynchronous Transmission Mode

  • data transmission slow होता है.

सीरियल ट्रांसमिशन मोड क्या है | Serial Data Transmission Mode in Hindi

serial transmission mode in hindi

Serial data transmission mode में sender और receiver के बीच data एक एक बाद एक ट्रांसमिशन चैनल के द्वारा transmit होती है.

data transmission के लिए के single transmission line का उपयोग किया जाता हैजो कि synchronized होती है.

ऐसे ट्रांसमिशन का उपयोग data को अधिक दुरी तक ट्रान्सफर करने के लिए उपयोग किया जाता है या बहुत छोटे data को transmit करने के लिए किया जाता है.

उदाहरण : – दो कंप्यूटर के बीच serial port द्वारा होने वाला कम्युनिकेशन.

सीरियल ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantages of Serial Transmission Mode

  • यह लम्बी दुरी के डाटा ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जा सकता है.
  • यह सस्ता होता है.

सीरियल ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantages of Serial Transmission Mode

  • एक ट्रांसमिशन चैनल होने के कारण data transmission slow होती है.

पैरेलल ट्रांसमिशन मोड क्या है | Parallel Data Transmission Mode in Hindi

parallel transmission mode in hindi

Parallel transmission mode में data bits को parallelly sent किया जाता है, एक समय में multiple transmission lines के द्वारा no. of bits को transmit किया जाता है.

जब बहुत अधिक data को एक समय में transmit करना होता है तो parallel transmission mode का उपयोग किया जाता है.

जितने bits ट्रान्सफर करने होते हैं हमें उतने ट्रांसमिशन लाइन की आवश्यकता होती है जिससे ट्रांसमिशन की speed बढ़ती है.

उदाहरण :- कंप्यूटर और प्रिंटर के बीच डाटा ट्रांसमिशन.

पैरेलल ट्रांसमिशन मोड के लाभ | Advantages of Parallel Transmission Mode

  • इसे implement करना आसान होता है.
  • डाटा ट्रांसमिशन की speed अधिक होती है क्योंकि इसमें ट्रांसमिशन चैनल एक से अधिक होते हैं.

पैरेलल ट्रांसमिशन मोड से हानि | Disadvantage of Parallel Transmission Mode

  • अधिक ट्रांसमिशन चैनल होने से नेटवर्क complex हो जाता है.
  • ट्रांसमिशन लाइन के अधिक पास होने से data bits transmission में रूकावट हो सकती है जिससे सिग्नल की क्वालिटी पर असर होता है.

Wireless Application Protocol in Hindi

Encryption Kya Hai

OSI Model Kya Hai

निष्कर्ष

जैसे कि हमें जाना डाटा ट्रांसमिशन क्या होता है, simplex, half duplex और full duplex क्या है, ट्रांसमिशन मोड किसे कहते हैं.

इसकी जानकारी हमने प्राप्त की और साथ ही साथ यह भी जाना के synchronous और asynchronous transmission mode क्या है, और parallel और serial transmission mode की भी हमने चर्चा की है.

ट्रांसमिशन मोड के प्रकार और उनके लाभ और हानि की भी हमने चर्चा की, उम्मीद है आपको डाटा ट्रांसमिशन मोड क्या है ? यह लेख अच्छी लगी हो, कमेंट में हमें जरूर बताए.

इस लेख को दुसरो तक भी आवश्य share करें, धन्यवाद |

Leave a Comment