कंप्यूटर स्टार्टिंग प्रॉब्लम | कंप्यूटर स्टार्ट न हो तो क्या करें?(Windows 10)

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है, कंप्यूटर स्टार्ट न हो तो क्या करें? कंप्यूटर स्टार्टिंग प्रॉब्लम How to Fix Computer Problem in Hindi, CPU शुरू लेकिन मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं, कंप्यूटर में आने वाली प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें? , Windows 10 को कैसे स्टार्ट करें, Windows boot कैसे करें.

आइये जाने How to Fix Computer Problem in Hindi.

कंप्यूटर स्टार्ट क्यों नहीं हो रहा है | कंप्यूटर स्टार्टिंग प्रॉब्लम

कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है,windows 10 booting issue, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के boot या start नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं और यह एक ऐसी कंप्यूटर की समस्या है जो common है और ख़ुशी की बात यह है कि इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है और इसके लिए आपको ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सपर्ट होने की भी आवश्यकता नहीं है.

विंडोज कंप्यूटर स्टार्ट न होने के कुछ मुख्य कारण

  • ऑटो अपडेट

कई बार ऐसा देखा गया है कि जब भी हम windows को ऑटो अपडेट करते हैं या windows 10 द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किया जाता है तो कोई फाइल missing या currupt होने के कारण boot होने में समस्या आ सकती है.

  • कंप्यूटर का गलत तरीके से Shutdown होना

कई बार ऐसा देखा गया है कि यदि आपका सिस्टम किसी कारण वश अचानक ही shutdown कर दिया जाता है या यूपीएस न use करने की स्थिति में power cut होने पर सिस्टम shutdown हो जाती है जो कि एक नार्मल प्रक्रिया नहीं है.

runnig computer में बहुत से task बैकग्राउंड में run हो रहे होते है और अचानक बिना proper shutdown के सिस्टम की files missing या currupt होने के कारण system boot नहीं होने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

  • Safe to Remove Hardware विकल्प का उपयोग न करना

बहुत समय यह देखा गया है कि बहुत से लोगो को यह जानकारी नहीं होती है कि कंप्यूटर के कई parts कंप्यूटर के bios system से जुड़े होते हैं और उनकी एंट्री वहां होती है जब हम बिना system shutdown करे और safe to remove hardware विकल्प का उपयोग न करते हुए किसी हार्डवेयर को निकालते और लगाते हैं तो इसका असर ऑपरेटिंग  सिस्टम के booting process पर पड़ता है जिसके कारण सिस्टम boot न होने की विंडोज स्टार्ट नहीं हो रहा है ऐसी समस्या होती है.

  • External Boot Device का उपयोग

बहुत समय हम pen drive , external hard disk का उपयोग अपने system पर करते हैं कई बार ऐसा देखा गया है की उपयोग के बाद हम उस डिवाइस को कंप्यूटर पर लगा छोड़ देते हैं जिससे की next time सिस्टम बूट करने पर उस डिवाइस से सिस्टम boot होने की कोशिश करता है और सिस्टम स्टार्ट नहीं होता है.

ध्यान रखे external devices को booting के समय कंप्यूटर से कनेक्ट न करें.

कंप्यूटर चालू न हो तो क्या करें | How to Fix Computer Starting Problem in Hindi

1. Windows Startup Repair Tool का उपयोग करें

सिस्टम स्टार्टिंग प्रॉब्लम

यदि आप windows 7 या windows 10 का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इनमे built in startup repair का option मिलता है जो missing और damage startup system files को स्कैन कर के repair करता है.

कई बार windows startup repair को ठीक से कार्य करने के लिए recovery disk, या windows की disk की आवश्यकता होती है जिससे problem को जल्दी fix किया जा सके.

आप Microsoft की site पर जाकर windows की recovery disk या installation disk बना सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में recovery disk या pen drive को insert करें और कंप्यूटर को restart करें जिससे आपका कंप्यूटर recovery disk से boot होने लगेगा (यदि कंप्यूटर recovery disk या pen drive से boot न हो तो आप booting screen बताएं गए function key का उपयोग कर सिस्टम को boot करा सकते हैं)
  • उसके बाद windows startup screen, next पर click करें और repair your computer विकल्प का चयन करें.
  • अब आपको boot option दिखाई देंगे जहाँ आपको troubleshoot>advance option>startup repair पर जाना होगा.
  • अब startup repair विकल्प पर click करें
  • कंप्यूटर restart होगी और आपके कंप्यूटर की जांच startup repair tool द्वारा की जाएगी और problem automatic fix कर दी जाएगी.

इंस्टालेशन डिस्क न होने पर settings>update and security>recovery>advance startup>restart का उपयोग कर सकते हैं किन्तु इंस्टालेशन डिस्क या पेनड्राइव का उपयोग करना अच्छा है जिससे problem पूरी तरह fix की जा सके.

2.Windows Failed to Start 0xc00000f Error को Fix करना

सिस्टम स्टार्टिंग प्रॉब्लम

आपने बहुत समय यह देखा होगा कि कंप्यूटर पर अचानक ही bluescreen error आ जाता है जिसपर आपको ऐसा कुछ code दिखाई देता है यह error code boot configuration data के कारण आता है.

इस error को fix करने के लिए हमें boot configuration data (BCD) को repair करना होता है इसके लिए हमें ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करना है और जब आप troubleshoot के विकल्प पर पहुचें तो इस बार startup repair के स्थान पर command prompt के विकल्प का चयन करें.

command prompt पर आने के बाद इस command का प्रयोग करें.

bootrec /FixMbr
bootrec /FixBoot
bootrec /ScanOs
bootrec /RebuildBcd
exit 

अब कंप्यूटर से recovery drive को निकालकर कंप्यूटर को restart करें इससे bcd की समस्या हल हो जाएगी.

3.CPU शुरू लेकिन मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं

यदि आपके कंप्यूटर का cpu start हो रहा है और मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं है तो ऐसी स्थिति में हमें अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट को देखना होगा .

यदि आपने इससे पहले कभी भी अपने कंप्यूटर को नहीं खोला है तो आप किसी मित्र की सहायता से अपने कंप्यूटर को खोल सकते हैं और हमारे द्वारा बताए जा रहे निर्देशों का पालन कर सकते हैं.

  • RAM/Memory

कंप्यूटर में RAM stick CPU Fan के side में एक पतली लकड़ी के समान लगा होता है, कंप्यूटर मॉनिटर की स्क्रीन पर कोई प्रदंशन न होने का कारण ram भी हो सकता है.

कई बार रैम स्लॉट का सही से न लगा होना या नमी के कारण आएं कार्बन के कारण मॉनिटर चालू होने में समस्या होती है, रैम स्लॉट के ऊपर और नीचे की और lock होते हैं उन्हें सावधानी पूर्वक खोलकर आप RAM को बाहर निकाल लें और किसी साफ़ कपडे या पेपर से RAM stick को साफ़ कर लें और फिर सावधानीपूर्वक रैम को स्लॉट पर fix करें.

नोट: ध्यान रहे रैम को केवल के ही side से लगाया जा सकता है स्लॉट पर आपको एक noch (एक छोटी कटी हुई रेखा ) दिखाई देगी, वह देखकर ही रैम को स्लॉट पर fix करें और बहुत अधिक प्रेशर लगाने की कोशिश न करें.

  • Hard Disk

हार्ड डिस्क के disconnect होने या power न मिलने के कारण भी ऐसी समस्या आ सकती है sata cable को hard disk से निकालकर पुनः कनेक्ट करें power cable का भी ध्यान रखें.

sata cable ख़राब होने की स्थिति में दुसरे sata cable का प्रयोग करें.

  • PCI-E card

यदि आपके कंप्यूटर पर graphic card द्वारा मॉनिटर पर कनेक्शन दिया गया है तो ऐसी स्थिति में पीसीआई कार्ड pci slot में कनेक्ट न होने के कारण या गलती से graphic card के स्थान पर motherboard पर मॉनिटर का कनेक्शन कर दिए जाने के कारण भी मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं होता है , इसकी जांच अवश्य करें और cable सहीं स्थान पर लगाएं.

4.Safe Mode का उपयोग करें

startup से related problem के लिए safe mode एक बहुत अच्छा विकल्प होता है यदि आपको startup से जुडी कोई भी समस्या जो ऊपर बताएं गए निर्देशों से solve न हो तो आप safe mode का उपयोग करें.

safe mode में केवल startup के लिए आवश्यक files के द्वारा कंप्यूटर को स्टार्ट किया जाता है और जब कभी किसी driver update या software या hardware द्वारा startup समस्या आने पर इसे safe mode से आसानी से दूर किया जा सकता है.

जब आप कंप्यूटर को कई बार स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तो safe mode का विकल्प आपको automatically दिखाई पड़ता है.

यदि किसी कारणवश आपको safe mode का विकल्प न दिखाई दे तो आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट कर कंप्यूटर के power button का उपयोग कर उसे directly कई बार on और off करें जिससे आपको safe mode का option दिखाई देगा.

दूसरा विकल्प यह है कि आप कंप्यूटर को स्टार्ट कर f8 बटन को press करें जिससे आपको safe mode का विकल्प दिखाई देगा

boot आप्शन पर जा कर troubleshoot>advance option>startup settings>restart करें.

recovery disk या installation media न होने की स्थिति में आप कंप्यूटर की settings>update and security>recovery>advance startup>restart now का उपयोग कर भी आप safe mode को active कर सकते हैं.

कंप्यूटर के restart होने के बाद आप numeric key 4 का उपयोग कर safe mode पर जा सकते हैं

safe mode पर जाकर आपने यदि कोई नया driver, software या hardware install किया है तो उसे uninstall कर दें और फिर कंप्यूटर को normal start करने की कोशिश करें.

5. System Restore का उपयोग करें

कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है

यदि आपने कोई software और driver हाल ही में इनस्टॉल किया है और कारणवश आपका कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है तो आप ऐसी स्थिति में सिस्टम रिस्टोर (system restore) विकल्प का उपयोग कर सकते हैं इससे आपके files पर कोई असर नहीं होता है और कंप्यूटर पर driver के इनस्टॉल किये जाने से पहले की स्थिति पर आ जाता है.

सिस्टम रिस्टोर में हम एक date का चयन करते हैं जिस date पर हमारे द्वारा सिस्टम स्टार्ट किया जा रहा था और कोई भी समस्या उस समय पर नहीं थी, आप date बदल बदलकर सिस्टम रिस्टोर कर अच्छी स्थिति check कर सकते हैं.

6. कंप्यूटर को रिसेट करें | Reset your PC

कंप्यूटर स्टार्ट न हो तो क्या करें

यदि किसी कारणवश problem solve नहीं हो रही हो तो आप windows installation disk या recovery disk का उपयोग कर आपने pc को reset कर सकते हैं.

recovery disk से कंप्यूटर को boot करें, troubleshoot>reset this PC>keep my files विकल्प का चयन करें जिससे आपकी files का backup बना दिया जाएगा किन्तु आपके द्वारा कंप्यूटर पर इनस्टॉल किये गए software remove हो जाएंगे.

without recovery disk आप windows 10 की settings>update and security>recovery>reset this pc पर जा सकते हैं.

इन सब process का उपयोग कर आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट कर सकते हैं, reset का उपयोग सबसे last option है यदि किसी भी विकल्प से समस्या का समाधान न होने पर reset PC विकल्प का चयन करें.

आशा है इससे आपको समस्या का समाधान होगा.

bootable pen drive kaise banaye?

how to install windows 7 in hindi

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा तो क्या करें? कंप्यूटर स्टार्टिंग प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें? cpu शुरू लेकिन मॉनिटर पर कोई प्रदर्शन नहीं, cpu काम नहीं कर रहा कंप्यूटर की समस्या का समाधान, कारण, कंप्यूटर स्टार्टिंग प्रॉब्लम कैसे दूर करें.

कोई और समस्या होने पर कमेंट में हमें बताएं और लेख को share कर दूसरों की भी सहायता करें, धन्यवाद्|

Leave a Comment