कंप्यूटर में एंड्राइड ऐप कैसे चलाए? (2021)

आप में से ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते होगे और कभी आपने सोचा होगा कि computer me android app kaise chalaye या android app computer me kaise chalaye आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि बेस्ट एंड्राइड एमुलेटर कौन सा है? जो हम अपने कंप्यूटर पर उपयोग कर सकते हैं |

आप बहुत से कारणों से एंड्राइड एप और गेम को अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते होंगे, आप डेवलपर आपने बनाये गए एप की टेस्टिंग के लिए ऐसा करना चाहेगे, जो गेम खेलते हैं वह कंप्यूटर के बड़े स्क्रीन पर कीबोर्ड और माउस की सहायता से गेम खेलना चाहेगे|

ऐसे और भी कई कारण हो सकते हैं emulator उपयोग करने के, यदि आप भी सबसे अच्छा एंड्राइड एमुलेटर और एंड्राइड गेम कैसे खेले यह जानना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप 12 best android emulator hindi के बारें में जानकारी देंगे जिनकी सहायता से आप computer me android app चला सकते हैं|

एंड्राइड एमुलेटर के उपयोग (uses of android emulator in hindi)

एंड्राइड एमुलेटर के 2 प्रमुख उपयोग हैं |

सबसे पहला यह है कि लोग एंड्राइड एमुलेटर का उपयोग गेम खेलने के लिए करते हैं, फ़ोन में एक limited storage और बैटरी लाइफ होती है ऐसे में कंप्यूटर का उपयोग कर आप लम्बे समय तक अपने एंड्राइड गेम का आनंद ले सकते हैं और कंप्यूटर पर गेम खेलना आसान भी हो जाता है, कंप्यूटर पर कीबोर्ड के shortcuts का उपयोग कर गेम के user experiance को बढाया जा सकता है|

एंड्राइड एप डेवलपर के लिए android emulator बहुत ही सहायता प्रदान करते हैं, कंप्यूटर के माध्यम से डेवलपर अपने गेम और अप्प्स को टेस्ट कर सकता है और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कर सकता है, computer me app kaise install kare  आइए जाने|

how to play android games on pc? (एंड्राइड गेम पीसी में कैसे खेले)

एंड्राइड गेम्स पीसी में खेलने के लिए आपको बताए गए लिस्ट में से अपने पसंदीदा एंड्राइड एमुलेटर को डाउनलोड करना होगा|

1.Bluestacks

यदि आप में से कोई एंड्राइड एमुलेशन के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको bluestack के बारे में अवश्य जानकारी होगी, bluestacks बहुत ही लोकप्रिय android emulator है|

bluestacks एंड्राइड और मैक दोनों पर चलाया जा सकता है, इस emulator में अपडेट आते रहते हैं और इसमें अधिक bug भी नहीं है|

जितने भी मोबाइल gamer हैं जो pc पर गेम्स खेलना चाहते हैं वह bluestack का उपयोग करते हैं, bluestacks आपको key-mapping की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे कि आप अपने games को आसानी से computer पर चला सकें|

bluestacks emulater एक heavy emulator है किन्तु इसमें feature भी बहुत से हैं, bluestack ने msi app player भी बनाया है आप चाहे तो bluestack के स्थान पर msi app player का भी उपयोग कर सकते हैं, यह एक best android emulator है|

2.LD Player

computer me android app kaise chalaye
Source/Credit: ldplayer.net

LDPalyer गमेर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया Emulator है, यह की-मैपिंग, अच्छे कंट्रोल, हाई ग्राफ़िक्स, और माइक्रो के साथ आता है|

यह एक ऐसा Emulator है जो हर महीने अपडेट होता रहता है और इसमें नए नए फीचर जोड़े जाते हैं|

इस android emulator का उपयोग कर आप garena free fire, clash of clan जैसे बहुत से गेम खेल सकते हैं, LDPlayer ने अपने लेटेस्ट अपडेट में Free Fire अच्छे परफॉरमेंस के लिए इसे अपडेट किया है जिसका उपयोग कर आप auto headshot आसानी से लगा सकेंगे|

3.Android Studio Emulator

एंड्राइड स्टूडियो का उपयोग android app बनाने में ज्यादातर उपयोग किया जाता है, इस software में बहुत से टूल होते हैं जिनका उपयोग कर एक अच्छा गेम या एप बनाया जाता है|

एंड्राइड स्टूडियो में एक built-in emulator भी होता है जिसका उपयोग कर आप game और apps को test कर सकते हैं|

इसे सेटअप करना और उपयोग करना beginner के लिए थोडा कठिन कार्य है , यदि आप एक डेवलपर हैं तो आप इस software का उपयोग कर सकते हैं|

4.MEmu

computer me android app kaise chalaye
Source/Credit: www.memuplay.com

AMD और Intel चिपसेट को सपोर्ट करने वाले MEmu Emulator gamers के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है, आप इस एंड्राइड एमुलेटर का उपयोग कर पुराने एंड्राइड वर्शन के गेम्स भी खेल सकते हैं|

यह एप bluestack की तरह ही कार्य करता है , इस टूल में आपको key-mapping, game performance booster आदि देखने को मिल जाता है|

5.Nox

android app computer me kaise chalaye
Source/Credit: nox.uno

Nox emulator को भी pc gamers को ध्यान में रखकर बनाया गया है इस android emulator में आपको key-mapping, keybaord support, controller support, gesture control आदि मिल जाता है|

यह emulator free है जिसका उपयोग आप एंड्राइड गेम्स को कंप्यूटर पर चलाने के लिए कर सकते हैं|

gesture control का उपयोग कर आप arrow key के माध्यम से बिना किसी controller के swipe function का उपयोग कर सकते हैं|

parts of computer in hindi

Keyboard क्या है?कंप्यूटर कीबोर्ड के प्रकार

6.Bliss OS

android app computer me kaise chalaye
Source/Credit: blissos.org

Bliss OS सभी android emulators से थोडा अलग है यह virtual machine द्वारा install होता है एवं आप इसे USB Pen Drive की सहायता सीधे कंप्यूटर पर run कर सकते हैं|

Boot from USB विकल्प का उपयोग power user कर सकते हैं नार्मल यूजर के लिए यह recommended नहीं है, virtual machine इंस्टालेशन सरल हैं किन्तु virtual machine install करने की जानकारी आपको होना आवश्यक है|

USB से इनस्टॉल कर आप अपने कंप्यूटर को एंड्राइड में BOOT कर सकते हैं किन्तु इसका इंस्टालेशन प्रोसेस उतना सरल नहीं है|

यह emulator android Oreo पर run करता है और यह एक uniqe एंड्राइड एमुलेटर है यदि आप इसे अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर लेते हैं|

computer me android app kaise chalaye? ब्लिस ओएस की सहायता से चलाए और गेम्स भी चलाएं|

7.Phoenix OS

Phoenix OS एक नया एंड्राइड एमुलेटर है और जैसा कि अन्य सभी emulator के साथ है इसे भी gaming experience को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है|

यह android emulator आपको desktop की तरह feel देता है इसे आप productivity के लिए भी उपयोग में ले सकते हैं|

फ़ीनिक्स ओएस में आपको google play services मिलती है, इसका अर्थ यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर के सारे apps और games इस emulator पर प्राप्त कर सकते हैं|

फ़ीनिक्स ओएस Android 7.1 पर चलता है आप इसे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जाएँ और computer me android app chalaye.

8.Prime OS

Prime OS एक emulator न होकर एक standalone android emulator space है जिसे आप अपने कंप्यूटर के partition में इनस्टॉल कर सकते हैं और boot कर सकते हैं|

यह एक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह कार्य करता है, इसे आप gaming और productivity के लिए उपयोग कर सकते हैं|

प्राइम ओएस में आपको गेमिंग सेंटर मिलता है और यह कीबोर्ड और माउस सपोर्ट करता है और gaming center पर आप सभी एंड्राइड एप और गेम्स को acess कर सकते हैं|

आप अपने android mobile की तरह इस पर multitask कर सकते हैं, videos देख सकते हैं और कोई भी game खेल सकते हैं|

यदि आप अपने कंप्यूटर को एंड्राइड में बदलना चाहते हैं या आप खोज रहे थे कि computer me android app kaise chalaye तो यह emulator आपकी सहायता कर सकता है|

9.Gameloop

Source/Credit: gameloop.en.softonic.com

Gameloop जिसे tencent gaming buddy भी कहा जाता है एक एंड्राइड एमुलेटर है जो gamers के लिए बनाया गया है, tencent के गेम्स के लिए यह एक ऑफिसियल एमुलेटर है|

इसमें आप call of duty:mobile और PUBG जैसे game खेल सकते हैं, इस emulator में आपको tencent games के अलावा भी दुसरे गेम्स देखने को मिलते हैं किन्तु इनकी गेमिंग collection बड़ी नहीं है|

यह बड़ी आसानी से कंप्यूटर और लैपटॉप पर इनस्टॉल हो जाती है और आप इसमें FPS Games का भरपूर आनंद ले सकते हैं, इसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है|

गमेलूप डाउनलोड करें, pc me android app chalaye, यह कंप्यूटर में एंड्राइड गेम चलाने वाला एप है|

10.Remix OS Player

remix os player एक नया एंड्राइड एमुलेटर हैजो कंप्यूटर पर उपयोग किया जा सकता है, यह एंड्राइड मर्श्मेल्लो पर आधारित है और आप बड़ी आसानी से इसे अपने pc पर इनस्टॉल कर सकते हैं|

इस android emulator में गेम कस्टमाइज करने के लिए customizable toolbar दिया गया है, आप इसके उपयोग से एक समय में एक से अधिक (multiple) गेम्स खेल सकते हैं|

अब इसकी डेवलपमेंट बंद हो चुकी हैं किन्तु आप इसे उपयोग कर सकते हैं यह perfectly usable है|

11.Xamarin

Xamarin एंड्राइड स्टूडियो की तरह एक IDE है और एंड्राइड स्टूडियो की तरह आपको इसमें भी built-in emulator प्राप्त होता है जिसका उपयोग कर आप games और apps की testing कर सकते हैं|

यह personal use के लिए free है, यह टूल डेवलपर के उपयोग के लिए है, इसका सेटअप बहुत ही सरल है उनके लिए जो डेवलपर है हम और आप नार्मल यूजर के लिए यह suitable नहीं है|

12.Youwave

Youwave बहुत ही पुराना android emulator है इसका free version एंड्राइड 4.0 support करता है और paid version android 5.1 सपोर्ट करता है|

एंड्राइड एप चलाने वाला सॉफ्टवेयर सेटअप करना आसान है और आप बिना किसी समस्या के इस पर गेम्स खेल सकते हैं paid वर्शन न सहीं आप इसके free वर्शन का उपयोग टेस्टिंग के लिए कर सकते हैं|

निष्कर्ष

आज हमने जाना सबसे अच्छा एंड्राइड एमुलेटर कौन सा है और आप computer me android app kaise chalaye? इसकी जानकारी आपको दी, साथ ही आप कंप्यूटर में एंड्राइड कैसे चलाए हमने यह भी आपको बताया|

आप अपने कंप्यूटर पर इन 12 best android emulator को इनस्टॉल कर सकते हैं और कंप्यूटर पर एंड्राइड गेम खेल सकते हैं एंड्राइड अप्प कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हैं|

आप हमें बताएं क्या आप किसी android emulator का उपयोग करते हैं और आपको कौन सा एंड्राइड एमुलेटर अत्यधिक प्रिय है और यह कि computer me android app kaise chalaye या android app computer me kaise chalaye जानकारी आपको कैसी लगी|

Leave a Comment