कमांड से कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे | CMD Se Computer Format Kaise Kare ?

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि cmd se computer format kaise kare ? how to format computer using cmd, how to format hard drive windows 7 / windows 10 और जानेगे कि क्या command prompt या DOS की सहायता से computer format किया जा सकता है.

Hard Disk हो या Pendrive या SSD कभी न कभी किसी न किसी कारणवश हमें इन्हें format करने की आवश्यकता अवश्य पड़ती है.

जैसे कभी virus की कोई समस्या हो या data के corrupt होने की या फिर हमें ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना होता है, परिस्थिति चाहे जो भी हो कंप्यूटर को format करना हमें आना चाहिए जिससे कि ऐसी किसी भी समस्या को हम दूर कर सके.

format करना फिर चाहे वह hard disk हो या pendrive जब हम किसी डिवाइस को format करते हैं तो उसमे रखा हुआ data भी नष्ट हो जाता है.

format करने से पहले अपने ड्राइव का backup अवश्य ले अन्यथा आपका data हमेशा के लिए delete हो सकता है.

जिन्हें पुनः प्राप्त करना आपके लिए कठिन कार्य होगा.

तो आइये अब जाने format होता क्या है और हार्ड डिस्क/पेनड्राइव या कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे ?

फॉर्मेट क्या है? What is Format in Computer in Hindi

कंप्यूटर में format एक ऐसी प्रक्रिया को कहते हैं जिसके उपयोग से किसी blank drive में एक फाइल सिस्टम का निर्माण किया जाता है जो कंप्यूटर पर फाइल कैसे save होंगे यह सुनिश्चित करता है या कहें कि formatting ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए और ड्राइव्स को उपयोग के लिए उपयोगी बनाने में किया जाता है

format हार्ड डिस्क में फाइल्स किस प्रकार से रखी जाएगी, फाइल्स स्ट्रक्चर कैसा होगा यह निर्धारित करता है यह file system प्रदान करता है किन्तु हम इसका अर्थ कंप्यूटर पर रखे data को delete करने से लगाते हैं.

यह कुछ हद तक सही भी है क्योंकि जब हम हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करते है तो data rewrite होती है और ड्राइव में रखे पुराने data के ऊपर नए data को रखा जाता है.

CMD Se Computer Format Kaise Kare? (How to Format Computer Using CMD)

command prompt (CMD) की सहायता से कंप्यूटर format करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास वह ड्राइव होनी चाहिए जिसे आप format करना चाहते हैं यह आपकी प्राइमरी या सेकेंडरी कोई भी ड्राइव हो सकती है.

cmd se pendrive format kaise kare या cmd se hard disk format kaise kare आइये एक एक कर formatting के steps को समझते हैं.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर cmd टाइप कर commnad prompt पर right click कर run as administrator विकल्प का चयन करें.
computer format kaise kare
  • कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आपको दिखाई देगी अब आप diskpart टाइप करे और enter बटन दबाएं.
cmd se computer format kaise kare
  • enter बटन दबाते ही diskpart का command active होगा और कुछ इस प्रकार आपकी command prompt दिखाई देगी अब list disk कमांड टाइप करें.
cmd se computer format kaise kare
  • लिस्ट डिस्क command से हमें अपने कंप्यूटर पर लगे सभी हार्ड डिस्क और अन्य ड्राइव की जानकारी प्राप्त होगी, जिस ड्राइव को format करना हो उसका चयन select disk और डिस्क के नंबर द्वारा चयन करें.
cmd se computer format kaise kare

उदाहरण के लिए select disk 2, आपके लिए यह disk 0 भी हो सकती है और disk 1 भी सावधानीपूर्वक अपने ड्राइव का चयन करें.

  • डिस्क select होने पर clean कमांड टाइप कर enter बटन दबाएं आपके ड्राइव में रखा हुआ सभी data इस command द्वारा हटा दिया जाएगा.
cmd clean command
  • अब partition बनाने के लिए create partition primary कमांड का उपयोग करें.
cmd se hard disk format kaise kare

create partition primary size=xxxxxx का उपयोग कर आप partition का size भी fix कर सकते हैं यदि आवश्यक हो. यहाँ x के स्थान पर अंक डालें जितने साइज़ की ड्राइव आपको बनानी हो.

  • format fs=ntfs quick कमांड का उपयोग कर ड्राइव को format करें.
cmd se pendrive format kaise kare
  • अब assign कमांड का उपयोग कर drive letter assign करें और exit कमांड चलाएं.
cmd se pendrive format kaise kare
  • अब command prompt (CMD) को close कर दें.
how to format hard disk using cmd
  • इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या SSD को format कर सकते हैं.

इस प्रकार command prompt (CMD) की सहायता से कंप्यूटर को format करना बहुत ही आसान है.

याद रहे कि इस प्रक्रिया से हम कंप्यूटर में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल नहीं कर रहे हैं ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए हमें ऑपरेटिंग सिस्टम की files और pendrive या cd की आवश्यकता होगी

RAM kya hai

cache memory kya hai

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि कंप्यूटर को DOS द्वारा कैसे फॉर्मेट करें cmd se computer format kaise kare, how to format usb using cmd, कमांड से हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव को फॉर्मेट कैसे करे.

चाहे वह हार्ड डिस्क की C Drive हो या pen drive की कोई ड्राइव ऊपर बताएं गए steps को फॉलो कर आप किसी भी ड्राइव को command prompt की सहायता से कमांड द्वारा फॉर्मेट कर सकते हैं.

हमने कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल कैसे करे इसकी भी जानकारी प्रदान की है आप चाहें तो वह जानकारी भी पोस्ट सर्च कर प्राप्त कर सकते हैं.

कमेंट में बताए आपको cmd se computer format kaise kare यह जानकारी कैसी लगी और आप क्या नयी जानकारी चाहते हैं हमें comment में बताएं.

हमें यह भी बताएं कि क्या जानकारी आप जानने कि इच्छा रखते हैं तोजो इस लेख में नहीं है हम उनपर कार्य करेगे.

जानकारी अच्छी लगी हो तो दुसरो तक अवश्य share करें, धन्यवाद.

1 thought on “कमांड से कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे | CMD Se Computer Format Kaise Kare ?”

Leave a Comment