Chori Hua Mobile Kaise Khoje? मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करे?

मोबाइल फ़ोन का चोरी होना या मोबाइल फोन खो जाने से बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इससे आपकी जेब पर असर पड़ता ही है साथ ही साथ आपको आपके password, photo, wallet आदि के इनफार्मेशन के चोरी होने का डर भी लगा रहता है, हमारे phone में हम दुनियाभर की चीजें रखते हैं ऐसे में mobile chori hona बहुत सी समस्या का कारण बन जाता है |

यदि mera mobile kho gaya hai या आपका mobile भी खो गया है, तो आपको जल्द से जल्द हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करना है जिससे chori hua mobile khoje जा सकें, आज हम आपको बताने जा रहे हैं मोबाइल खोने पर क्या करें? chori hua mobile kaise khoje? mobile kho gaya kaise dhunde?

Table of Contents

चोरी होने से पहले मोबाइल पर क्या करे?

हम आशा करते हैं कि आप अपना मोबाइल कभी भी ना खोए किन्तु ऐसा हो जाता है की कभी हमारा mobile chori hua या mobile chori ho gaya तो उससे पहले हमें ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहना है यह समस्या किसी के साथ भी हो सकती है|

चोरी होने के बाद समस्या का समाधान ढूँढने से बेहतर है कि इससे बचने के उपाय किए जा सकें

आइये जाने चोरी होने से पहले मोबाइल पर क्या सेटिंग करे जिससे मोबाइल चोरी न हो.

एक अच्छा पासवर्ड सेट करे.

mobile kho gaya kaise dhunde

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक अच्छा सा password create कर लें, कभी भी 1234, 0000 मोबाइल नंबर या बर्थडे को पासवर्ड न बनाए|

यदि कोई आपका मोबाइल चोरी कर लेता है तो वह सबसे पहले ऐसे ही password का उपयोग करता है, यदि किसी जान पहचान वाले ने आपका मोबाइल चोरी किया है तो वह आपके मोबाइल का नंबर और आपका बर्थडे भी जानता होगा ऐसे में आपको एक strong password रखने की आवश्यकता होगी|

एंड्राइड मोबाइल में पासवर्ड कैसे लगाए? ( howto set password on android mobile in hindi)

  • सेटिंग में जाए.
  • सिक्यूरिटी का चयन करें.
  • screen lock का चयन करें जो device security में दिखाई देगी.
  • screen lock style का चयन करें.
  • नया password या pin डालें.

नोट: ऊपर बताए गए निर्देश स्टॉक एंड्राइड के लिए बताया गया है, दुसरे मोबाइल में यह सेटिंग अलग स्थान पर हो सकती है|

यदि आप iphone का उपयोग करते हैं तो आप इस प्रकार passcode का चयन कर सकते हैं.

iphone में password कैसे लगाए? (how to set password on iphone in hindi)

  • settings में जाएँ.
  • face id  (touch id) & passcode का चयन करे.
  • passcode को ऑन करे.
  • passcode डालें.

यदि आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस रिकग्निशन दिया हुआ है तो उन्हें on कर लें उससे security और भी अच्छी हो जाती है |

Find My Device या Find My IPhone को ऑन करे.

chori hua mobile kaise khoje

आप अपने mobile में फाइंड माय डिवाइस (find my device) या फाइंड माय आईफोन (find my iphone) को इनस्टॉल और enable का लें जिससे आप अपना मोबाइल ट्रेस कर सकें, online phone disable कर सकें और चोरी हुए फोन का data delete कर सकें|

इस सेटिंग को ऑन करने से आप अपने खोए हुए मोबाइल को खोज सकेंगे और अपने मोबाइल और पैसे बचा सकेंगे|

find my device ko on kaise kare? (how to on find my device in hindi)

  • सबसे पहले settings पर जाए.
  • security विकल्प का चयन करें.
  • find my device का चयन करें.
  • find my device के सभी settings को टर्न ऑन करें.

iphone me find my iphone kaise on kare?

  • settings में जाए.
  • आपने नाम पर tap करें.
  • find my विकल्प का चयन करें.
  • जरूरत के फीचर को टर्न ऑन करें

अपना IMEI Number निकालें.

chori hua mobile kaise khoje

आपका फोन कभी चोरी हो जाए तो हो सकता है चोर आपके फ़ोन को बेचने की कोशिश करे ऐसे में आपको सबसे पहले अपना imei number कहीं पर लिख कर रख लेना है, जिससे आप चोरी हुए फ़ोन की पुष्टि कर सकें.

mobile number se imei number kaise pata kare?

  • settings पर जाएँ.
  • about phone विकल्प पर जाए.
  • आपको आपके मोबाइल का imei number दिखेगा उसे कहीं लिख कर रख लें.

iphone mein imei number kaise khoje?

  • phone app को ओपन करें.
  • *#06# को डायल करें.
  • आपका imei नंबर दिखाई देगा उसे कहीं सेव कर लें.

मोबाइल की insurance कराएं.

mobile chori ho gaya

वैसे insurance कराने को लेकर सबके अलग अलग राय है किन्तु ऐसा है यदि आपका फ़ोन अपर मिड रेंज या हाई एंड है जिसके लिए आपने अच्छे पैसे चुकाए हैं ऐसे में आपको अपने फ़ोन का insurance करा लेना चाहिए|

ऐसे insurance का चयन करें जो आपको फ़ोन चोरी होने पर रिप्लेसमेंट दे या उतने पैसे दे जिससे आप नया मोबाइल खरीद सकें, बहुत से insurance accidental damage और extend warranty भी देते हैं|

आप अपने लिए फुल कवरेज वाला insurance ख़रीदे जो आपको नया मोबाइल फ़ोन दे सके.

कुछ स्मार्टफोन कम्पनियाँ स्वयं ही insurance cover देती है जैसे कि apple और samsung, इन कंपनियों से insurance लेना ज्यादा फायदेमंद रहता है किन्तु आप चाहें तो किसी और कंपनियों का भी insurance लें सकते हैं बस ध्यान रहे कि उसमें आपके lost phone की recovery cover हो.

Mobile kho gaya kaise dhunde? mobile chori ho jaye to kya kare?

यदि आपका mobile chori ho jaye to kya kare, आप ऐसा क्या करे कि चोरी होने पर होने वाले नुकसान को आप कम कर सकें और शायद khoya hua mobile खोज सकें.

1.Khoye hue mobile पर कॉल या मैसेज करें.

chori hua mobile kaise lock kare

सबसे पहला कार्य mobile chori ho jaye to kya kare कि आप अपने चोरी हुए मोबाइल पर कॉल या massage करें, क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपने फ़ोन को कहीं रखकर भूल जाते हैं और यह आस पास ही कहीं पड़ा होता है|

यदि आपका फ़ोन चोरी हो गया है और बह किसी अन्य व्यक्ति के पास है तो आपको फ़ोन पर कॉल करना चाहिए भले ही कोई आपके फ़ोन का password न खोल सके फ़ोन को अटेंड कर सकता है, एक बार आपके मोबाइल की बैटरी चली गयी या फोन बंद हो गया हो फोन लगाना संभव नहीं हो सकता है|

आप फोन लगाकर अपने लोकेशन बटा सकते हैं जिससे जिस भी व्यक्ति के पास आपका फोन जो वह आपको वापस कर सके आप उससे मोबाइल वापस करने की निवेदन कर सकते हैं|

2.Find My Device की सहायता से साउंड Play करें.

यदि किसी कारण वश आपके पास दूसरा फ़ोन उपलब्ध नहीं है तो आप find my device का उपयोग कर अपने फोन पर sound play कर सकते हैं|

chori hua mobile kaise khoje

अपने खोए हुए फ़ोन पर साउंड कैसे चलाएं? (how to play sound on lost phone in hindi)

  • सबसे पहले android.com/find पर आपने कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर जाएँ.
  • अपने अकाउंट से sign in करें.
  • अपने मोबाइल के नाम का चयन करें.
  • play sound विकल्प का चयन करें.

iphone पर साउंड कैसे चलाए? (how to play sound on iphone in hindi)

  • सबसे पहले icloud.com/find पर जाएँ.
  • अपने apple id से लॉग इन करे.
  • अपने डिवाइस का चयन करे.
  • play sound पर click करें.

3. अपने मोबाइल को Lock करे.

यदि आप कॉल, मैसेज और साउंड चला कर अपने फोन की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो तो आप अपने मोबाइल के data को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल को lock कर सकते हैं|

chori hua mobile kaise lock kare

Chori hua mobile kaise lock kare? (how to lock lost mobile in hindi)

  • android.com/find पर जाए.
  • अपने गूगल अकाउंट से sign in करें.
  • अपने डिवाइस पर click करें.
  • secure device विकल्प का चयन करें.

यदि आपके फोन में find my device ऑन है तो आपका इन्टरनेट की सहायता से अपने मोबाइल को लॉक या उसका data delete कर सकते हैं याद रहे अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर find my device को enable कर दें|

iphone को remotly lock kaise karen? (how to lock iphone in hindi)

  • सबसे पहले icloud.com/find पर जाएँ.
  • अपने apple id से लॉग इन करें.
  • अपने iphone को चयन करें.
  • lost mode को on करें.

एप लॉक कैसे लगाए, apps hide कैसे करें?

10 बेस्ट एंड्राइड गेम की सूची

मोबाइल ट्रेस करें (how to track your phone in hindi)

mobile kho gaya kaise dhunde

आप अपने lost फ़ोन को GPS की सहायता से खोजने का प्रयास भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक दूसरा डिवाइस चाहिए होगा|

ऐसा आपको तभी करना चाहिए जब आपको लगे कि आपका मोबाइल सच में चोरी हो गया है, ज्यादा अच्छा यह होगा कि आप पुलिस को फ़ोन की चोरी होने की रिपोर्ट करें.

chori hua mobile kaise khoje? (how to track android mobile in hindi)

  • android.com/find पर जाएँ.
  • गूगल अकाउंट sign in करें.
  • आपको अपने मोबाइल की लास्ट लोकेशन दिखाई देगी जब आखरी बार आपका फोन ऑन था|

chori hue iphone ko kaise khoje? (how to find lost iphone in hindi)

  • icloud.com/find पर जाएँ.
  • apple id से login करें.
  • आपको अपने iphone की लास्ट लोकेशन दिखाई देगी\
  • अपने सिम ऑपरेटर को जानकारी दें.

यदि आपका मोबाइल किसी कारणवश lost हो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसे में आपको अपने सिम ऑपरेटर को इसकी जानकारी देनी होगी जिससे की वह आपके सिम की सारी सेवाएं बंद कर सकें|

ऐसा करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि चोरी किया हुआ मोबाइल कोई और उपयोग ना कर सकें.

आपको अपने सिम ऑपरेटर के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा और उन्हें अपनी समयसा बता कर अपना सिम lock कराना होगा|

Erase Your Device विकल्प का उपयोग करें.

mobile chori ho jaye to kya kare

यदि आपको ऐसा लगे कि अब आपको आपका मोबाइल वापस नहीं मिल सकता है तो ऐसी स्थिति में आपको remotly अपने फोन का सारा data delete करना होगा|

जिसके पास भी आपका मोबाइल है वह आपके personal data को access ना कर सके, ऐसे बहुत से प्राइवेट डाटा होते हैं जिन्हें हम नहीं चाहते कि दुसरे देखें ऐसे में यह निर्णय लेना आवश्यक हो जाता है|

अपने मोबाइल का डाटा कैसे डिलीट करे? (how to erase lost phone data in hindi)

  • सबसे पहले android.com/find पर जाएँ.
  • sign in करें.
  • डिवाइस का चयन करें.
  • erase device पर click करें.

आईफोन का डाटा कैसे डिलीट करें? ( how to delete lost iphone data in hindi)

  • icloud.com/find पर जाए.
  • एप्पल आइडी से लॉग इन करें.
  • erase iphone का चयन करें.

पुलिस को फोन करें.

यदि आपका फ़ोन खोया नहीं है बल्कि चोरी हो गया है तो ऐसे में आपको पुलिस रिपोर्ट लिखानी चाहिए, ऐसा नहीं है कि इससे आपको आपका मोबाइल वापस मिल जाएं, किन्तु ऐसे करने से कोई समस्या भी नहीं है हो सकता है यदि आप भाग्यशाली हों तो आपका मोबाइल आपको वापस मिल जाए.

कुछ अन्य बातें.

  • सबसे पहले आप जितने भी अकाउंट से लॉग इन थें उन सब को लॉगआउट कर लें. (अकाउंट जैसे- सोशल मीडिया, बैंक आदि)
  • password बदलें.
  • आपने bank को कांटेक्ट करें यदि आप पेमेंट के लिए अपने फोन का उपयोग करते थे.
  • अपनी अकाउंट की गतिविधियों पर ध्यान देवे यदि आपका फोन चोरी हो गया है हो सकता है आपके फोन से कुछ गलत कार्य करने की कोशिश की जाएं.

निष्कर्ष

खोए हुए फोन को ढूंढ पाना कठिन कार्य है यदि कोई ईमानदार व्यक्ति है तो वह आपको आपका फोन वापस लौटा सकता है किन्तु ज्यादातर समय ऐसा नहीं होता है, chori hua mobile kaise khoje? मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें? इसकी जानकारी ऊपर हमने आपको दी किन्तु आप अपनी ओर से भी सावधानी रखे|

किसी भी नए स्थान पर जाने या वहां से वापस आने पर हमेंशा यह निश्चित कर ले कि आपका मोबाइल आपके पास है, अच्छी सी insurance लें अपने मोबाइल में find my device को activate करें और पुलिस में complain करें, तथा सिम ऑपरेटर को भी इसकी जानकारी दें.

यदि आप अपने फोन को वापस नहीं पा सकते तो कम से कम भविष्य में आने वाली समस्या से अपने को बचा सकते हैं|

आप कमेंट में हमें बताएं कि क्या आपका मोबाइल कभी चोरी हुआ है और आपने तब क्या किया साथ ही यह भी बताएं कि chori hua mobile kaise khoje? मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें? जानकारी आपको कैसी लगी|

Leave a Comment