नए 10 बेस्ट एंड्राइड नए गेम्स की सूची (2021)

यदि आप एक एंड्राइड मोबाइल के ओनर हैं तो आपने अवश्य ही एंड्राइड नए गेम्स अपने फ़ोन में जरूर खेलें होंगे, आज एंड्राइड गेमिंग बहुत ही अधिक चर्चा में है, जिस प्रकार से एंड्राइड मोबाइल के उपयोगकर्ता बढ़ें हैं और भारत में गेमिंग के प्रति भी बहुत अधिक रुझान हुआ है|

गूगल प्ले स्टोर गेम पर लाखों गेम्स उपलब्ध हैं किन्तु उनमें से बेस्ट एंड्राइड नए गेम्स डाउनलोड ढूँढना थोडा कठिन कार्य है, ऐसे में हम आपके लिए 10 बेस्ट एंड्राइड गेम्स की सूची लेकर आएं हैं जिनमें आपको , एक्शन गेम, रेसिंग गेम, एडवेंचर गेम, बैटल गेम और भी बहुत से नए गेम्स जानकारी मिलेगी|

आइये जाने अगले माह में आने वाले 10 बेस्ट एंड्राइड नए गेम्स की सूची के बारें में|

10 बेस्ट एंड्राइड नए गेम्स (Best Upcoming Android Games)

1.League of Legends: wild Rift

सबसे पहली बेस्ट एंड्राइड गेम जो हम आपको बताने वाले हैं वह है लीग ऑफ़ लेजेंड्स वाइल्ड रिफ्ट, यह गेम इसके 10 वर्ष होने की ख़ुशी में एंड्राइड मोबाइल के लिए बनाया जा रहा है| इस गेम में आपको 5v5 PVP MOBA gameplay देखने को मिलेगी जो कंप्यूटर पर भी उपलब्ध है|

मोबाइल में बिना किसी कठिनाई के चलने के लिए इसे ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिसके लिए गेम को नए तरीके से डिजाईन किया जा रहा है|

इस गेम में आपको 40 अलग अलग करैक्टर देखने को मिलेंगे, जिनकी अलग अलग एबिलिटी होंगी |

लीग ऑफ़ लीजेंड पुरे विश्व में प्रसिद्ध है, जिसके कारण बहुत ही उत्सुकता से इस गेम की प्रतीक्षा की जा रही है, यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है और बहुत ही जल्द इसकी ग्लोबल लांच होने की सम्भावना है|

2.Plants vs Zombies 3

प्लांट्स vs ज़ोम्बिएस की तीसरी गेम plants vs zombies 3 भी कुछ ही समय में एंड्राइड फोन के लिए लांच होने वाली है, यह कुछ स्थानों में टेस्टिंग के लिए लांच भी हो गयी है किन्तु भारत में इसके लांच होने में अभी समय है|

यदि आपने इससे पहले plants vs zombies गेम का नाम नहीं सुना है तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि यह एक एक्शन स्ट्रेटेजी गेम है, जिसमे आपको अपने पेड़ पौधों को zombie के अटैक से बचाना होता है और उन्हें मारना होता है|

इस android games में आपको अलग अलग प्रकार के पौधे (plants) मिलते हैं, जिनकी कुछ खास पॉवर होती हैं, यह 2D गेम हैं किन्तु इस बार यह गेम आपको 3D में मिलेगी, तीसरे गेम के गेमप्ले लगभग एक समान ही होगा|

यह गेम सीरीज भी एंड्राइड में बहुत ही लोकप्रिय गेम है, और गेम डाउनलोड करना है फ्री तो आप ea कंपनी गेम से जुड़े रहे |

3.Pokemon Unite

पोकेमोन सीरीज की pokemon unite गेम लांच की जाने वाली हैं जिनमें आपके लोकप्रिय पोकेमोन देखने मिलेंगे जिनसे आप 5v5 एरीना बैटल कर सकेंगे|

यह एक MOBA गेम है जो दुसरे पोकेमोन की सीरीज ऑफ़ गेम्स की तरह है, आप अपने लोकप्रिय पोकेमोन को पकड़ सकते हैं और उनका उपयोग बैटल एरिया में कर सकते हैं जिसपर आपको पॉइंट मिलेगे|

यह गेम लीग ऑफ़ लीजेंड की तरह ही होने वाली है और इस गेम को tencent कंपनी बना रही है जिन्होंने PUBG Mobile और COD मोबाइल गेम को भी बनाया है, भारत में इसके लांच को लेकर थोड़ी आशंका भी है क्योंकि जब से भारत में चाइनीज एप को बैन किया है तो ऐसे में क्या पोकेमोन यूनाइट भारत में लांच हो सकती है या नहीं|

ग्लोबली यह बहुत ही जल्द लांच होने वाला है|

4.The Witcher: Monster Slayer

यदि आप pc game, the witcher के फैन है या Netflix की witcher series आपने देखी है तो आपके लिए बहुत ही जल्द इसकी एंड्राइड मोबाइल गेम लांच होने वाली है, इसे spokko कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है|

the witcher गेम पोकेमोन गो गेम की तरह होने वाली है आपको भिन्न भिन्न  प्रकार के मोंस्टर देखने को मिलेंगे जिन्हें आपको मारना होगा, जिस प्रकार से आप पोकेमोन को ढूंढा जाता था और capture किया जाता था उसी प्रकार से आपको मोस्टर ढूंढने होंगे|

इस गेम में आपको बहुत ही अच्छी visual quality देखने को मिलने वाली है जैसा कि आप कंप्यूटर के गेम्स में देखते हैं, अभी तक इसकी रिलीज़ डेट नहीं आई है किन्तु बहुत जल्द इसकी लांच होने की संभावना है|

5.Warhammer: Odyssey

बहुत ही समय से जो warhammer series के फैन है उनके लिए खुशखबरी है कि बहुत ही जल्द warhammer odyssey एंड्राइड गेम मोबाइल फोन के लिए लांच होने जा रहा है, यह एक MMORPG गेम है, player इस गेम में कई लोकेशन पर जा सकेगें और बैटल कर सकेंगे|

इस गेम में आपको warhammer के कई आइकोनिक करैक्टर मिलेंगे, यह गेम अभी डेवलपमेंट मोड में है और बहुत जल्द लांच किया जाएगा, आप चाहें तो इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं|

6.Apex Legends

apex legends को जब कंप्यूटर पर लांच किया गया था तो देखते ही देखते इस गेम ने मिलियंस का userbase बना लिया था, यह गेम EA और Respwn Entertainment’s द्वारा डेवेलोप किया गया है|

अपैक्स लेजेंड्स कंप्यूटर पर बहुत ही लोकप्रिय गेम है और बहुत ही समय से इस गेम का एंड्राइड वर्शन के लिए लोगो में उत्सुकता बनी हुई है, कुछ वर्ष पहले ही इस गेम के मोबाइल वर्शन की घोषणा की गयी थी किन्तु अभी तक apex legends mobile version (android games) लांच नहीं हो सका है|

अपैक्स लीजेंड एक battle royal गेम है जो कि PUBG को टक्कर देने के लिए बनाया गया था, इस गेम में आपको कुछ बेहतरीन करैक्टर और गन्स देखने को मिलते हैं और इसका gameplay भी बहुत ही दमदार है|

यदि आप pubg mobile या fortnite जैसे गेम के फैन हैं तो आपको apex legends की प्रतीक्षा अवश्य करना चाहिए, यह गेम गूगल गेम में जल्द ही उपलब्ध होगी|

यह भी देखे: tiktok जैसा indian app

10000 में बढ़िया मोबाइल कौन से हैं?

7.H1Z1

H1Z1 एक बैटल रॉयल गेम है जैसे कि pubg और fortnite हैं, आप 150 अलग player के साथ एक प्लेन से जम्प करते हैं और गन, बन्दूको, हेलमेट और विभिन्न प्रकार के गैजेट को आपको जिस स्थान पर आप हैं ढूँढना होता है|

जब आपके पास पर्याप्त बन्दुक और गोलियां होती है तो आप दुसरे player को मारकर, आखिर तक जीवित रहते हैं और विनर बनते हैं|

जब आप गेम खेल रहे होते हैं तो समय के साथ गेमिंग एरिया (स्थान) छोटा होता जाता है, जिससे player एक दुसरे के निकट आ जाते हैं, जैसा कि पबजी में होता है|

आप battle royal सिंगल प्लेयर या अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में खेल सकते हैं, इन गेम में विभिन्न प्रकार की गाड़ियाँ भी होती है जिससे के सहीं समय पर आप एक स्थान से दुसरे स्थान पहुच सकें|

H1Z1, PUBG के समान लोकप्रिय तो नहीं हैं किन्तु इनके भी अच्छे यूजर हैं जो इस गेम को कंप्यूटर और विडियो गेम्स पर खेलते हैं, अब इस नए गेम का मोबाइल वर्शन android मोबाइल के लिए लांच किया जाने वाला है|

8.Project Cars Go

नए गेम्स
credit: gamevil

यह एक रेसिंग गेम है जो xbox, कंप्यूटर और ps4 पर उपलब्ध है, अब इसका मोबाइल वर्शन एंड्राइड के लिए लांच किया जाने वाला है|

इस गेम में आपको एक से बढ़कर एक cars मिलने वाली हैं जिन्हें आप विभिन्न प्रकार से कस्टमाइज भी कर सकेंगे|

रेसिंग गेम की दुनिया में प्रोजेक्ट कार का एक अच्छा खासा नाम है जो की अच्छी रेसिंग एक्स्पेरिंस देने के लिए जाना जाता है, और यही एक्स्पेरिंस यह गेम आपको एंड्राइड मोबाइल में भी प्रदान करेंगा,हलाकि यह कहना मुश्किल है कि क्या यह बेस्ट एंड्राइड गेम्स की सूची में भविष्य में play store पर अपना स्थान बना पाता है या नहीं |

9.Diablo Immortal

2018 नवम्बर से डिअब्लो इम्मोर्टल पर कार्य प्रारंभ किया गया था, यह गेम diablo की दूसरी गेम है, यह नए गेम्स किसी भी pc diablo गेम का पोर्ट नहीं है , इसे मोबाइल के लिए ही डेवेलप किया जा रहा है |

इस गेम में एक डेविल है जो स्टोन जैसा की हमने avengers infinity war में देखा था उनके पीछे रहता है और उनकी शक्ति को अपने कब्जे में करना चाहता है |

इस गेम में आप 6 करैक्टर मिलेंगे जिनके कुछ different skills होते हैं जिनका उपयोग आप डेविल को हराने में कर सकेंगे, इस गेम में आपको 9 outdoor area दिए जाएंगे जहाँ आप बहुत ही खतरनाक जीवो से लड़ेंगे|

यह गेम google play store पर प्री-रजिस्टर के लिए उपलब्ध है, गेम डाउनलोड करें मोबाइल में जब भी यह गूगल पर लांच हो |

10.Path of Exile

पाथ ऑफ़ एक्सिल गेम सबसे पहले वर्ष 2013 में लांच किया गया था और उसके बाद से इस गेम में बहुत से अपडेट हुए हैं और यह गेम बहुत अधिक समय तक लोकप्रिय हो सका है, अब इस गेम को मोबाइल के लिए रिलीज़ करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है |

यह नए गेम्स, ओरिजिनल गेम डेवलपर ही डेवेलेप कर रहे हैं तो ऐसे में यह निर्धारित हो जाता है कि यह गेम pc के वर्शन के समान ही होने वाला है , यह गेम एक एक्सपेरिमेंट की तरह है यह लांच हो भी सकता है और नहीं भी, भविष्य में हम इसके बारे में और जानकारी लेकर आयेंगे|

निष्कर्ष

टॉप 10 बेस्ट एंड्राइड नए गेम्स (best upcoming mobile games) जो लांच होने वाले हैं, यदि आप बेस्ट गेम फॉर एंड्राइड (प्ले स्टोर गेम) की खोज कर रहे हैं तो आपको इस वर्ष लांच होने वाले इन गेम्स पर अपनी दृष्टि अवश्य रखनी चाहिए, बहुत जल्द आप गेम डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकेंगे, ऊपर आप नए गेम्स विडियो देख सकते हैं |

Leave a Comment