2021 में Best Domain Name Registrar कैसे चुनें?

2021 में बहुत से डोमेन पंजीयक (Domain Name Registrar) है , जो डोमेन नाम प्रदान करते है , ऐसे में यह कठिन कार्य है कि कौन से डोमेन पंजीयक ( Best Domain Name Registrar) से डोमेन नाम कैसे खरीदे और डोमेन नाम प्रोवाइडर कैसे चुने ?

Domain Name Registrar या डोमेन पंजीयक ऐसी कंपनियां हैं जो डोमेन नाम रजिस्टर करने और उन्हें मैनेज करती है |

सहीं डोमेन पंजीयक (डोमेन नेम प्रोवाइडर) का चयन करना आवश्यक है , सहीं Domain Name Registrar चुनने से भविष्य आने वाली कठिनाइयों से बचा जा सकता है, जो हमारे वेबसाइट में आ सकती है |

इस लेख में हम जानेंगे कि एक अच्छा डोमेन नेम पंजीयक कैसे चुने ? डोमेन कहा से ख़रीदे और डोमेन रजिस्ट्रार का कैसे चयन करें?

Domain Name Registrar क्या है? यह काम कैसे करते हैं |

डोमेन ने रजिस्ट्रार वह कंपनियां होती है जो आपको डोमेन नेम खरीदने और रजिस्टर करने की अनुमति देता है|

डोमेन (Name) प्रोवाइडर कंपनिया ICANN (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) द्वारा मान्यता प्राप्त होती है |

डोमेन कहा से ख़रीदे

डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है ?

डोमेन नाम के होने से हम आसानी सी किसी भी वेबसाइट का नाम लिखकर उस वेबसाइट पर जा सकते है , यदि डोमेन नेम नहीं होते तो हमें ip address का उपयोग कर वेबसाइट की जानकारी प्राप्त करना कठिन कार्य है |

यह नंबर वेबसाइट के ip address कहलाते है , किसी नाम के तुलना में नंबर याद रखना कठिन कार्य है यह कुछ इस प्रकार होते हैं 132.168.1.2 ऐसे ही कई ip address को याद रखना एक कठिन कार्य होता है लोगो को उनके नाम से जानते हैं न कि मोबाइल नंबर से ,ऐसे में डोमेन नाम का उपयोग कर आप आसानी से डोमेन पर जा सकते है |

उदाहरण के लिए www.google.co.in

जानकारी के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हैं : DOMAIN NAME क्या है और कैसे काम करता है?

डोमेन नाम की सभी लोगो तक उपलब्ध कराने के लिए, आईसीएएनएन ने  कंपनियों को मान्यता के लिए आवेदन करने और डोमेन रजिस्ट्रार बनने की अनुमति दी है।

Domain Name Registrar क्या करते हैं?

डोमेन नाम रजिस्ट्रार, डोमेन नाम को एक डेटाबेस बनाकर अपने पास रखते हैं जिसे रजिस्ट्री कहते हैं , एक डोमेन नाम को पहचानने के लिए डेटाबेस में जानकारी डाली जाती है |

एक domain name registrar को यह अनुमति होती है कि वह आपके लिए डोमेन नाम के डेटाबेस में बदलाव कर सके या एक ऐसा वेब टूल प्रदान करे जिससे वेबसाइट के माध्यम से डेटाबेस में आसानी से बदलाव किया जा सके |

Best Domain Name Registrar कैसे चुने ?

सारे Domain Name Registrar सभी डोमेन नाम को बेच नहीं सकते है , कुछ डोमेन रजिस्ट्रार के पास अलग अलग प्रकार के डोमेन नामो और एक्सटेंशन को बेचने की अनुमति होती है |

सभी डोमेन पंजीयक की सुविधाए भी एक जैसी नहीं होती है , कोई domain registrar सस्ती डोमेन देता है तो कोई अच्छी free email, ssl या अन्य सुविधाए प्रदान करता है |

best domain name registrar चुनने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें.

१.रजिस्ट्रेशन की अवधि और मूल्य

सबसे पहले हमें डोमेन नाम का मूल्य देखना होता है , क्योंकि कई domain name registrar प्रथम वर्ष में सस्ते में domain name देते हैं , किन्तु जब नवीनीकरण (renewal) की बात आती है तो बहुत ज्यादा पैसे domain name registrar लेते हैं|

आप एक महीने और ज्यादा से ज्यादा दस साल तक के लिए डोमेन खरीद सकते हैं |

आपको नवीनीकरण , domain ट्रान्सफर प्राइस और अन्य शुल्को के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए |

२. डोमेन की समाप्ति नीति (Domain Expiration Policies)

डोमेन नेम का एक निश्चित समय तक पंजीयन आप कर सकते हैं , पंजीयन तिथि के समाप्त होने से पहले आप फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , आपके डोमेन रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद कोई भी आपके डोमेन नेम को खरीद सकता है |

डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन समाप्त न हो इसके लिए आप आटोमेटिक स्वतः रजिस्ट्रेशन को सेट कर सकते हैं | कुछ best domain name registrar डोमेन समाप्ति के बाद भी ग्रेस अवधि प्रदान करते हैं जिसकी सहायता से आप domain name की समाप्ति को renew करा सकते हैं |

जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग अच्छे से चल रही हो और अचानक डोमेन रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाए और आपके पास ग्रेस अवधि भी ना हो तो ऐसे में आपको बहुत नुकसान हो सकता है |

इन कारणों से 2021 में best domain name registrar चुनना अति आवश्यक है |

३. डोमेन ट्रान्सफर (Domain Transfer)

डोमेन नाम को एक डोमेन दाता से हटाकर (domain provider) दुसरे डोमेन दाता (domain provider) को प्रदान किया जा सकता है , domain name को move किया जा सकता है|

वैसे तो डोमेन नेम को ट्रान्सफर करने की आवश्यकता नहीं होती है किन्तु कभी कभी ऐसा हो जाता है की डोमेन नेम रजिस्ट्रार की सर्विस आपको पसंद न आए या कोई कठिनाई हो तो ऐसे में यह विकल्प बहुत लाभप्रद है |

आप डोमेन नेम को 60 दिनों के पहले ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं ऐसा ICANN के द्वारा निर्धारित है किन्तु जब यह अवधि पूर्ण हो जाती है तो डोमेन ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान हो जाता है |

ज्यादातर समय domain name transfer के लिए कोई शुल्क नहीं लगती है किन्तु कुछ domain name registrar डोमेन नाम ट्रान्सफर के लिए शुल्क लेते हैं , डोमेन नेम लेने से पहले यह जरूर जांच ले की domain transfer के लिए क्या कोई शुल्क प्रदान करना होगा|

४. अन्य सुविधाए (Other Services)

बहुत सी best domain name registrar डोमेन नाम के साथ अन्य सुविधाए भी प्रदान करते हैं ,जिनमे से कुछ जरूरी सुविधाए होती है और कुछ सुविधाओ की आवश्यकता आपको किसी भी समय हो सकती है |

ऐसी स्थिति में अन्य सुविधाए जैसे SSL Certificate, प्रोटेक्शन सर्विस , इमेल सर्विस, वर्डप्रेस होस्टिंग (wordpress hosting) और भी कई अन्य के सुविधाए आपको best domain name registrar in 2021 में प्रदान कर रहे हैं |

best domain name registrar चुनने से पहले यह कुछ ध्यान रखने वाली बातें हैं|

डोमेन नेम ख़रीदना और बेचना भी एक व्यवसाय है ऐसे में सारी कंपनियां आपस में अच्छे ऑफर देने के लिए प्रतिस्पर्धा करती है , कभी यह ऑफर अच्छे होंगे तो कभी आकर्षक ऑफर प्राप्त करने के फेर में आकर आप अपना नुक्सान कर बैठेंगे |

Best Domain Name Registrar

domain name registrar चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें |

१.ऐड-ऑन सर्विस

कुछ domain name registrar जब आप डोमेन खरीदते हैं तो कुछ ऐड ऑन सर्विस देते हैं और वह डोमेन नेम खरीदते समय आपके खरीदारी के पेज पर एक्टिव रहते है  अर्थात पहले से वह सेवा आपके डोमेन के मूल्य में जुड़ जाती है और आपका domain name शुल्क बढ़ जाता है |

यदि आप बिना ऐड ऑन सर्विस select है या नहीं देखे डोमेन खरीद लेते हैं और आपको जो सेवाए चाहिए भी नहीं थी अब आपको बिना उपयोग के सुविधा के लिए पैसे देने होंगे | आमतौर पर .com डोमेन नाम की कीमत आपको 1200-1300 प्रति वर्ष के बीच होती है।

जब भी आप domain name खरीदें चेकआउट पेज पर ऐड ऑन सर्विस check तो नहीं है यह अवश्य ध्यान दे ताकि आप अधिक मूल्य देने से बच सकें |

२. ख़राब अनुभब  (Bad User Experience)

जब भी आप कोई domain name registrar चुनते हैं तो हमेंशा सबसे पहले डोमेन नेम रजिस्ट्रार की लोगो द्वारा दी गयी समीक्षा को अवश्य पढ़े उनके बारे में थोड़ी research करें |

यदि आपने गलत domain name provider चुन लिया तो आपके लिए अपनी डोमेन नाम सेटिंग बदलना मुश्किल हो जाएगा, यदि आप एक नए होस्ट या एक नए डोमेन रजिस्ट्रार को डोमेन ट्रांसफर करना चाहते हैं डोमेन ट्रान्सफर करने में कठिनाईयां आ सकती हैं |

अधिकांश best domain name registrar अपनी वेबसाइट ऐसी बनाते हैं कि जिसका उपयोग करना आसन हो, किन्तु कुछ domain name registrar इसका विपरीत भी करते हैं इसलिए डोमेन नेम रजिस्ट्रार का लोगो का अनुभब जानना अति आवश्यक है |

नेटवर्क क्या है , टोपोलॉजी के प्रकार

इमेल आईडी कैसे बनाए?

३.अन्य शुल्क (other fees)

जब आप डोमेन नाम खरीदें तो यह भी अवश्य ध्यान दें की कही कोई अन्य शुल्क तो नहीं है जो आपको डोमेन खरीदने के बाद देनी पड़ सकती है, जब नया डोमेन नाम रजिस्टर किया जाता है को बहुत कम शुल्क में domain name प्रदान कर दी जाती है किन्तु अगले वर्ष वह शुल्क अत्यधिक बढ़ भी सकता है, ऐसे में अतिरिक्त शुल्क का अवश्य ध्यान रखना चाहिए |

यदि आप डोमेन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए best domain name website in India इस प्रकार हैं |

  • BigRock 
  • GoDaddy 
  • Bluehost
  • ResellerClub
  • Namecheap
  • HostGator India
  • Host Cats
  • Net 4 India
  • Domain.com

निष्कर्ष: (Conclusion)

आशा करता हूँ की आपको best domain name registrar कैसे चुनें? यह जानकारी , Domain Name Registrar क्या है?, domain name की आवश्यकता क्यों होती है ? डोमेन कहा से ख़रीदे ? डोमेन खरीदने से पहले यदि आप डोमेन वेबसाइट के सारे नियम , उनके रिन्यूअल प्लान , free ssl certificate जो कि बहुत महत्वपूर्ण है और भी कई ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करें तो डोमेन नाम कहा से ख़रीदे यह निर्णय लेना आसान हो जाता है |

डोमेन नाम खरीदने से पहले क्या आप ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करते हैं और आपको कौन सी वेबसाइट से डोमेन नाम खरीदना पसंद है या किस वेबसाइट से डोमेन नाम लेना पसंद करेंगे और क्यों ? यह हमें कमेंट में जरूर बताए |

Leave a Comment