टॉप 5 बेस्ट डायलर ऐप्स/कांटेक्ट एप्स. (2021) Android Dialer/Contact App

डायलर ऐप्स या कांटेक्ट एप्स सभी मोबाइल में पहले से मौजूद होते हैं और वह call करने और कांटेक्ट लिस्ट देखने के लिए पर्याप्त भी हैं, किन्तु कभी कभी हमें इनसे बेहतर डायलर की आवश्यकता होती है|डायलर एप

उदाहरण के लिए सैमसंग के फ़ोन के कांटेक्ट अप्प जो कि हैंग होने लगते हैं ऐसे में किसी अन्य dialer app का उपयोग करना सही निर्णय है |

कभी कभी कुछ खास फीचर के लिए भी हम नए कांटेक्ट एप का उपयोग करते हैं, वजह चाहे जो भी हो, play store पर बहुत से अच्छे dialer app मौजूद हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं |

हम इस लेख में बेस्ट कांटेक्ट एप और डायलर एप की चर्चा करेंगे, कांटेक्ट और डायलर दोनों आजकल एक ही एप में प्राप्त होने लगे हैं इन्ही कारण से हम दोनों के बारे में इसी लेख में चर्चा करेंगे|

आइये जाने बेस्ट कांटेक्ट एप्स और Dialer app कौन से हैं ?

डायलर ऐप्स/कांटेक्ट एप्स
डायलर ऐप्स/कांटेक्ट एप्स
contact app / dialer app
credit: truecaller

Truecaller (ट्रू कॉलर)

Price: Free/Paid

ट्रूकॉलर बहुत ही लोकप्रिय एंड्राइड ऐप है जो एक डायलर और कांटेक्ट एप है, इसमें sms की भी सुविधा दी गयी है | ट्रूकॉलर में बहुत सी अच्छी सुविधाए ही गयी है जैसे, डायलर, कांटेक्ट और मैसेजिंग सुविधा आदि|

कॉल ब्लॉकिंग, स्पैम प्रोटेक्शन, sms फ़िल्टर, ड्यूल सिम सपोर्ट और भी बहुत कुछ इस एप में आपको देखने को मिलता है| कॉलर आईडी के फीचर के कारण ट्रू कॉलर को बहुत अधिक पसंद किया जाता है |

ट्रू कॉलर का paid सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है जिनका उपयोग कर आप कुछ प्रीमियम फीचर का उपयोग कर सकते हैं किन्तु वह थोडा महंगा है, ज्यादातर लोग फ्री फीचर का उपयोग करना पसंद करते हैं यह एक best dialer app /contact app है |

डाउनलोड truecaller app

Calls.AI (कॉल्स एआई)

Price: Free

Calls.AI एक प्रोफेशनल कॉलर आईडी एप है जो बिज़नेस करने वालों के लिए बनाया गया है, जब कोई व्यक्ति आपको फ़ोन करता है तो यह आप आपको बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी उस व्यक्ति के बारे में आपको प्रदान करती है |

यह एप CRM के कार्य एव टास्क मैनेजमेंट फीचर द्वारा आपके बिज़नेस की सहायता करता है, आप इस एप का उपयोग कर अपने कस्टमर को प्रोडक्ट की प्राइस, multiple कस्टमर टैग क्रिएशन और भी बहुत कुछ इस एक एप की सहायता से कर सकते हैं |

कॉल्स एआई आपके मीटिंग नोट और पिछले कस्टमर इंगेजमेंट को भी सुरक्षित रखता है जिनका उपयोग आप कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं. Calls AI एप आपके सभी जरूरतों को एक ही एप में प्रदान करता है |

यदि आप एक बिज़नेस ओनर हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट डायलर एप / कांटेक्ट एप्स है |

डाउनलोड Calls.AI

contact app / dialer app
बेस्ट कांटेक्ट एप
बेस्ट डायलर एप
credit: true phone dialer

True Phone Dialer (ट्रू फोन डायलर)

Price: Free/Paid

ट्रू फोन डायलर कांटेक्ट एप्स भी एक लोकप्रिय एप है जो play store पर उपलब्ध हैं, इस ऐप में आपको बहुत से अच्छे फीचर मिलती है, कॉल आने पर यह एप कॉलर का एक बड़ा सा picture दिखाता है और आप इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं |

आप इस एप की सहायता से कांटेक्ट के साथ उनका बर्थडे, इमेल, नोट्स आदि डाल सकते हैं, यह एप एक अच्छा कांटेक्ट एप है किन्तु कभी कभी कॉलर आईडी show नहीं होती है यह एक समस्या आपके फ़ोन पर हो सकती है किन्तु ज्यादातर मोबाइल में यह अच्छे से कार्य करता है |

यह एक अच्छा कांटेक्ट एप्स है इसमें कॉल रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी गयी है |

डाउनलोड True Phone Dialer

यह भी देखें: टॉप 10 भारतीय एप

बेस्ट मोबाइल 10000 रु के अंतर्गत

बेस्ट कांटेक्ट एप्स
बेस्ट कांटेक्ट एप्स
बेस्ट डायलर एप्स
credit: simple contacts pro

Simple Contacts Pro (सिंपल कांटेक्ट प्रो)

Price: Paid

जैसा कि नाम से ही स्पस्ट है यह एक simple कांटेक्ट एप है जो आपसे कोई भी एक्स्ट्रा परमिशन नहीं मागता है और इसमें कोई फैंसी फीचर भी नहीं हैं, आपके कांटेक्ट को मैनेज करने के लिए यह एक सिंपल सा एप है|

आप Simple Contact Dialer app का उपयोग कर email और event को भी मैनेज कर सकते हैं, इस एप में आपको डायलर भी मिलता है, यह कुछ simple फीचर है जो यह एप प्रदान करता है|

यदि आप एक simple सा एप चाहते हैं जो आपके कांटेक्ट को मैनेज कर सकते इमेल और इवेंट की जानकारी आपको दे सके तो यह एप उन कार्यों के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है, इस एप में आपको कोई भी ad देखने नहीं मिलता जो कि अच्छी बात है |

यह एप paid है किन्तु बहुत ही कम मूल्य पर देखने को मिलता है, यदि आप चाहें तो आप प्ले स्टोर से इसे खरीद सकते हैं|

डाउनलोड Simple Contacts Pro

dialer app
contact app
कांटेक्ट अप्प
credit: simpler dialer

Simpler Dialer (सिंपल डायलर)

Price: Free

सिम्प्लर डायलर कांटेक्ट एप्स उपयोग करने में बहुत ही आसान है यह एप आपको caller id और स्पैम ब्लाक करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके T9 डायलर की सहायता से आप नंबर या नाम के द्वारा कोई भी कांटेक्ट आसानी से ढूंढ सकते हैं|

एप के अन्दर बहुत से अच्छे थीम दिए गए हैं जिनका उपयोग कर आप dialer का लुक change कर सकते हैं |

कुछ स्मार्टफोन में यह एप compatible नहीं हैं इसका ध्यान रखें किन्तु ज्यादातर मोबाइल में आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं, simpler dialer app बहुत ही अच्छे से कार्य करता है और आपको इस पर ad भी नहीं दिखाए जाते है, कॉलर आइडी और कांटेक्ट के लिए आप इस dialer pad app का उपयोग कर सकते हैं |

डाउनलोड Simpler Dialer

iCall Screen
iCall Screen
dialer apps
credit: icallscreen

iCallScreen (आई कॉल स्क्रीन)

Price: Free

यदि आप iOS 14 और फुल स्क्रीन कॉलर आइडी एप चाहते हैं तो आप icall screen एप का उपयोग कर सकते हैं, यह एप आपको OS 14 जैसी फीलिंग देता है और इस dialer के फंक्शन को भी iphone जैसा रखा गया है |

iCall Screen app में आप कांटेक्ट लिस्ट, रीसेंट लिस्ट, फेवरेट लिस्ट और dialer भी मिलता है|

स्वाइप टू आंसर कॉल, बैकग्राउंड चेंज, चेंज रिंगटोन, ब्लाक यूजर लिस्ट और कॉल परेफरेंस आदि की सेटिंग कर सकते हैं, साथ ही साथ आप कांटेक्ट रिमाइंडर, ऑटो रेस्पोंस मैसेज, कांफ्रेंस कॉल और कांटेक्ट मर्ज करना आदि कार्य भी इस एप की सहायता से आसानी से कर सकते हैं |

कॉल के बाद कॉल बैक स्क्रीन एवं कॉल आने पर यह एप कॉलर का नाम भी announce करता है |

यदि आप कुछ अलग dialer app चाहते हैं जो iphone जैसा feel दे तो आप icallscreen dialer pad app का उपयोग कर सकते हैं|

डाउनलोड iCallScreen

निष्कर्ष

यह कुछ डायलर एप हैं जिनका उपयोग आप कर सकते यही आप अपने मोबाइल में दिए गए बेसिक डायलर के फंक्शन से संतुष्ट नहीं हैं, बताए बेस्ट dialer app/contact app की लिस्ट आपको कैसी लगी |

यदि आप कोई और भी अच्छे डायलर ऐप्स या कांटेक्ट एप्स के बारें में जानते हैं तो हमें जरूर बताए आप बेस्ट फोटो एडिटर एप की जानकारी भी यहाँ से ले सकते हैं |

3 thoughts on “टॉप 5 बेस्ट डायलर ऐप्स/कांटेक्ट एप्स. (2021) Android Dialer/Contact App”

Leave a Comment