12 Best Android Photo Editor (2021) हिंदी में जाने

वर्तमान समय में google play store पर सैकड़ो प्रकार के फोटो एडिटर (best android photo editor) ऐप उपलब्ध है, ऐसे में यह जान पाना बड़ा मुश्किल जो जाता है कि कौन सा best android photo editor app है जो हमारे लिए उपयुक्त हो और सर्व सुविधा पूर्ण हो |

सोशल मीडिया facebook, twitter, Instagram हो या whatsapp हर स्थान पर फोटो की भरमार है और हम अपनी कुछ अच्छी और क्रिएटिव फोटो social media पर डालना चाहते है |

फोटो की quality को बढ़ाने और कुछ बेहतरीन इफ़ेक्ट के लिए उपयोग होने वाले best android photo editor app की चर्चा हम इस लेख में करेंगे |

नीचे कुछ best android photo editor की लिस्ट और डाउनलोड लिंक के साथ हमने बनायीं है जो आपको best photo editor app प्राप्त करने  में सहायता प्रदान करेगी |

जो फोटो एडिटर ऐप हमने है उनमे से ज्यादातर या तो फ्री है या in app purchase पर उपलब्ध है, जिनका उपयोग आप मुफ्त में कर सकते है limited फीचर के साथ या वॉटरमार्क के साथ , पसंद आने पर आप इनके प्रो वर्शन खरीद भी सकते है |

आइए देखते है कौन कौन से 12 best android photo editor app for android उपलब्ध है :-

12 Best Android Photo Editor List

1.एडोब ऐप्स (Adobe Apps)

Adobe ने पिछले कुछ वर्षों बहुत से एडोबी ऐप लांच किये है | कुछ विकल्पों में एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस, एडोब फोटोशॉप मिक्स और एडोब लाइटरूम शामिल हैं।

हर एक एप के पास फोटो एडिटिंग करने में मदद करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएँ हैं। आप अपने स्मार्टफोन या DSLR कैमरे द्वारा ली गई RAW फ़ाइलों को एडिट (सुधार) करने के लिए, लाल रंग की आंख को हटाने जैसे सरल कार्य आसानी से कर पाएंगे।

एडोब लाइटरूम विशेष रूप से नई सुविधाओं के साथ अक्सर update हो जाता है। एडोबी ऐप में कुछ सुविधाओं का उपयोग करने के लिए पैसे देने पड़ सकते है, किन्तु उपयोग के लिए यह मुफ्त (free) में उपलब्ध है ।

Download Adobe Apps

2.फोटोजेनिक (Fotogenic)

फोटोजेनिक (Fotogenic) लोगों की तस्वीरों को संपादित करने के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है। यह बहुत सारे लोगों को केंद्रित करता है जैसे कि दाना निकालना, त्वचा को चौरसाई करना, लाल आँख निकालना, और दाँत और आँख चमकाने का कार्य।

धुंधली पृष्ठभूमि के साथ किसी भी फोटो को एक में बदलने के लिए एक बोकेह मोड भी है। इसके अलावा, ऐप एक अलग कैमरा फ़ंक्शन के साथ आता है जो आपको फोटो खींचने से पहले उसे संपादित करने देता है।

इस प्रकार, आप अपने सेल्फी को कैमरे में कैद कर सकते हैं और फिर अंतिम एडिट लेने से पहले संपादन कर सकते हैं। अधिक सुविधाओं के लिए प्रो वर्शन लिया जा सकता  है, लेकिन आप कुछ भी खर्च करने से पहले इसे आजमाए |

Download Fotogenic App

3. पिक्सालूप (Pixaloop)

Pixaloop कुछ बेहतरीन कूल ट्रिक्स के साथ आने वाला फोटोग्राफी ऐप है। यह कुछ सरल स्वाइप और टैप के साथ स्थिर फ़ोटो को GIF शैली की छवियों में बदल देता है। हवा, पानी या बादल जैसी चीजों के साथ सबसे अच्छा काम करता है|

कुछ अन्य विशेषताओं में ऐसे कुछ पहले से मौजूद इफ़ेक्ट और वॉलपेपर जोड़ना शामिल हैं जो पहले नहीं थे और ओवरले जो कि किसी फोटो में जोड़ सकते हैं। यह आपकी आंख को लाल नहीं करेगा या आपकी तस्वीर को काट देगा।

एकमात्र नकारात्मक पक्ष यह है कि Pixaloop फ्री वर्शन में हमें Gif बनाने की अनुमति नहीं देता है किन्तु आप विडियो फाइल बना सकते है, Gif बनाने के लिए आपको Pixaloop Pro खरीदना होगा, जिसका मासिक शुल्क 280/- रूपए है |

Download Pixaloop App

4.फोटर फोटो एडिटर (Fotor Photo Editor)

Fotor में सभी ऐप की तुलना में बहुत अधिक वास्तविक इफ़ेक्ट उपलब्ध हैं और इसमें आपकी सुविधा के लिए एक-टैप टूल (one click tool) के साथ फ़ोटो को बनाने की क्षमता शामिल है।

कुछ अन्य इफ़ेक्ट में, घुमाना, चमक, कंट्रास्ट, एक्सपोजर, विगनेटिंग, छाया, हाइलाइट्स, तापमान, टिंट, RGB शामिल हैं, और यदि वे काम नहीं कर रहे हैं, तो आपके लिए चुनने के लिए 100 से अधिक फिल्टर हैं।

यह निश्चित रूप से एक बार जरुर उपयोग करना चाहिए । केवल नकारात्मक पक्ष यह है कि ऐप आपको इसका उपयोग करने के लिए लॉग इन करता है और यह अधिक महंगे फोटो एडिटर ऐप्स में से एक है।

Download Fotor Photo Editor App

5.लाइटएक्स फोटो एडिटर (LightX Photo Editor)

लाइटएक्स ऐसे कुछ  फोटो एडिटर ऐप्स में से एक है। । जिसमे  बैकग्राउंड चेंजर टूल, कलर स्प्लैश इफेक्ट्स और कई तरह के स्लाइडर टूल्स जैसे कलर बैलेंस, लेवल और कर्व हैं।

आप फ़ोटो को एक साथ मर्ज भी कर सकते हैं। इसमें ब्लर फीचर्स, फोटो कोलाज, और स्टिकर्स भी हैं।

यह free और paid वर्शन दोनों में उपलब्ध है free वर्शन में कुछ विज्ञापन आपको देखने मिलते है | एडिटिंग tutorial भी ऐप में उपलब्ध है |

Download LightX Photo Editor App

6. फोटो डायरेक्टर (PhotoDirector Photo Editor)

PhotoDirector एंड्रॉइड पर फोटो एडिटिंग में यह बहुत अच्छा है। फोटर की तरह, यह एक फिल्टर के बजाय मैनुअल एन्हांसमेंट पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करता है और आपके पास अपनी तस्वीरों को ठीक से एडिट करने के लिए स्लाइडर्स, आरजीबी कलर, वाइट बैलेंस और भी अधिक आप्शन है।

टोन, ब्राइटनेस, डार्कनेस, एक्सपोज़र के भी आप्शन हैं और इन-डेप्थ एडिटिंग के लिए कई टूल भी दिए गए है |

यह सबसे अधिक शक्तिशाली photo editor app है और उन लोगों के लिए अच्छा है  जो फ़िल्टर के अलावा , प्रो एडिटिंग करना चाहते हैं।

app में tutorial भी उपलब्ध है जो app को चलाने में आपको हेल्प करता है |

Download PhotoDirector App

7. फोटो इफेक्ट्स प्रो (Photo Effects Pro)

best android photo editor
best android photo editor
photo editor for android

फोटो इफेक्ट्स प्रो उन लोगों के लिए एक है जो फ़िल्टर, इफ़ेक्ट, स्टिकर और इस तरह की चीजों के साथ खेलना पसंद करते हैं।

यह 40 से अधिक फिल्टर और इफ़ेक्ट और साथ ही  स्टिकर, और फ़्रेम को जोड़ने की क्षमता प्रदान करता है।

एक अच्छा फीचर फोटो इफेक्ट्स प्रो में आपके फोटो पर फिंगर पेंट की सहायता से पेंट करना  है, जिससे आप इसे कुछ अनोखा बना सकते हैं।

फोटो एडिटिंग के लिए ढेर सारे इफेक्ट्स इसमें नहीं  है, लेकिन आप निश्चित रूप से इसके इफ़ेक्ट , मागज़ीन कवर और कुछ बेहतरीन आप्शन के लिए इसे एक बार उपयोग जरूर कर सकते हैं।

यह मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है जो कि एक अच्छा आप्शन है यह free है इसलिए इसपर स्टैटिक एड दिखता है यह एक best android photo editor app है |

Download Photo Effects Pro App

8.फोटो लैब पिक्चर एडिटर (Photo Lab Picture Editor)

best android photo editor
best android photo editor app
best photo editor app

फोटो लैब फोटो एडिटर social मीडिया के लिए बेस्ट ऐप है। । इसमें आपके लिए  640 से अधिक फ़िल्टर, फ़्रेम और प्रभाव समेटे हुए है, जो इसे उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध सबसे बड़े संग्रहों में से एक बनाता है।

इस ऐप के साथ, आप दोस्तों के साथ फोटो साझा करने के लिए, कुछ अनूठे फ़ोटो बनाने के लिए आप इस ऐप का उपयोग कर सकते  हैं, फ़ोटो को एडिट कर सकते हैं, gif image बना सकते है , साथ में इफ़ेक्ट को जोड़ सकते हैं।

विज्ञापन और वॉटरमार्क के साथ एक मुफ्त संस्करण है। आप प्रो संस्करण खरीदने से पहले पहले मुफ्त free वर्शन देख सकते हैं।

Download PhotoLab Picture Editor App

देखें:- एंड्राइड मोबाइल की speed कैसे बढ़ाये?

Tiktok App से विडियो कैसे डाउनलोड करे ?

9.पिक्स आर्ट (PicsArt )

PicsArt बहुत लंबे समय के से गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और अब तक 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड कर चुका है। डेवलपर्स इस ऐप को अपडेट करते रहते है जो कि PicsArt ऐप की अच्छी बात है।

आपको लाइटिंग इफ़ेक्ट के साथ-साथ फ़िल्टर, स्टिकर और कोलाज मिलेंगे। यह 100 से अधिक एडिटिंग टूल प्रदान करता है और साथ ही एडिट फोटो को share करने के लिए रचनात्मक लोगों के समुदाय comunity प्रदान करता है।

आप इस ऐप का उपयोग एनिमेटेड जिफ़ (gif) बनाने के लिए भी कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों पर ऑब्जेक्ट भी डाल सकते हैं।

यह बहुत सारी विशेषताओं के साथ एक अच्छा विकल्प है। PicsArt द्वारा बहुत सारे अन्य फोटो टूल भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ।

Download PicsArt App

10.पिक्स्ल्र (Pixlr)

Pixlr एक पावरफुल फोटो एडिटर है इसमें सबसे अच्छा आप्शन one click इफ़ेक्ट है, एक click करके आप अपनी फोटो को बहुत ही आकर्षक बना सकते है |

इसमें बहुत सी सुविधाएँ और इफ़ेक्ट शामिल हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं। फिल्टर भी हैं, और एक फ़िल्टर के अंदर बहुत से फ़िल्टर की लिस्ट दी गयी है|

इसमें कॉस्मेटिक एडिटिंग टूल जैसे कि ब्लेमिश रिमूवर और टूथ व्हाइटनर भी शामिल हैं।

यह best photo editor app for android में से है और हर किसी के लिए इस ऐप में इस्तेमाल के लिए बहुत कुछ है।

Download Pixlr App

11. स्नाप सीड (Snapseed)

best photo editor app
photo editor app for android
best free photo editor

Snapseed निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटर ऐप्स में से एक है। Google ने कुछ साल पहले इसे खरीदा था।

Snapseed ऐप काफी शक्तिशाली फोटो एडिटर बन गया है। इसमें रॉ फोटोज का सपोर्ट है जो फोटोग्राफर्स को काफी पसंद आएगा।

आप विभिन्न प्रकार के स्लाइडर्स और one touch tool का उपयोग करके भी छवि को ट्यून कर सकते हैं और कुछ फ़िल्टर भी लगा सकते हैं।

Snapseed कुछ दुर्लभ मुफ्त फोटो एडिटर ऐप में से एक है, जिसमें कोई विज्ञापन या ऐप-इन-खरीदारी (in app purchase) नहीं है।

यह वह ऐप है जिसे हम पहले सुझाते हैं, उसके बाद एडोब ऐप और उसके बाद सब कुछ। यह snapseed ऐप एक बेहद शक्तिशाली Photo Editor app है |

Download Snapseed App

12.Vimage (वी इमेज या विडियो इमेज)

Vimage कुछ सभ्य विशेषताओं के साथ आने वाला फोटो एडिटर ऐप है। आप नार्मल फोटो को gif में परिवर्तित कर सकते है|

आप ब्राइटनेस, ब्लर, क्रॉप, रोटेट, सैचुरेशन और अन्य कार्य जैसे बेसिक एडिटिंग कर सकते हैं। आप पहले से मौजूद एनीमेशन को चुन सकते है और फोटो पर apply कर सकते है |

यह कुछ अनोखी एनिमेटेड तस्वीरें बनाता है जिन्हें आप हर दिन नहीं देखते हैं कुछ हटकर इमेज आप बनाना चाहते है जो सोशल मीडिया में आपको populer कर दे तो इस ऐप का आप उपयोग एक बार तो जरूर करें ।

Download Vimage App

निष्कर्ष (Conclusion)

google play store पर सैकड़ो प्रकार के फोटो एडिटर (best android photo editor) ऐप उपलब्ध है, ऐसे में हमने आपके लिए best android photo editor app की लिस्ट तैयार की और हर app के advantage और disadvantage के बारे में चर्चा की |

ऊपर बताए गए 12 best photo editor apps का उपयोग कर आप  Social मीडिया facebook, twitter, instagram या अन्य फोटो  media साईट पर कुछ बेहतरीन फोटो की तरह अपनी फोटो बना सकते है और लोगो के बीच मशहूर हो सकते है |

आप अपने अनुभव share कीजिये और बताइए की आपको इनमे से कौन सा ऐप (best android image editor) ऐप लगा |

आप कौन सा photo editor app का उपयोग करते है और क्यों ? अपने अनुभव बताए ताकि दूसरों की भी मदद हो सके हमारा उद्देश्य एक दुसरो की सहायता की ही है |

लेख अंत तक पढने के लिए आप सब का धन्यवाद |

Leave a Comment