App Hide Kaise Kare? ऐप लॉक कैसे लगाए (2021)

यदि कोई व्यक्ति app hide kaise kare सर्च करता है तो एप, फोटो, विडियो को हाईड करने के बहुत से कारण हो सकते हैं, कोई प्राइवेट picture या videos जो आप नहीं चाहते कि दुसरे उन्हें देखे, कोई प्राइवेट डॉक्यूमेंट या एप जिसका उपयोग दुसरे न कर सकें|

ऐसा भी हो सकता है आपके पास ऐसे apps हों जिन्हें आप दुसरो को दिखाना नहीं चाहते है, ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि app ko hide kaise kare या मोबाइल के फोटो, विडियो, फाइल को हाइड कैसे करे?

हम कुछ ऐसे टूल और apps ko hide karne wala apps की बात करेंगे जिनका उपयोग कर आप मोबाइल के फाइल को हाईड कर सकते हैं इस लेख में आगे हम आपको बताएंगे कि kisi app ko kaise chupaye और hide app ko kaise dekheसाथ ही साथ हम यह जानेगे कि app hide kaise kare bina kisi app ke तो आइए एक एक कर इन सभी विषयों पर चर्चा करते हैं|

Nova Launcher app ko hide karne wala app

app hide kaise kare
credit: nova launcher

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से launcher हैं जो app hide करने की सुविधा प्रदान करते हैं उनमें से जो best apps ko chupane wala apps है Nova launcher, यह लांचर बहुत ही फ़ास्ट और इस launcher पर बहुत से फीचर है|

यदि आप अपने मोबाइल की एप को हाईड करना चाहते हैं तो आपको nova launcher का प्रो वर्शन खरीदना पड़ेगा क्योंकि इसके free वर्शन में आपको एप हाईड करने की सुविधा नहीं दी गयी है|

आप जब nova launcher prime को google play store से इनस्टॉल कर लेते हैं तो आपको केवल इसे डिफ़ॉल्ट लांचर के रूप में सेट करना होता है यह launcher स्टॉक एंड्राइड की तरह है जिनमे आप बहुत से customization कर सकते हैं, नोवा लांचर app ko hide karne wala app है|

app hide करने के लिए nova launcher की सेटिंग में जाना होगा और app drawer>hide apps का विकल्प का चयन करना होगा जो हर एप के साइड में दिखाया जाएगा जैसे ही आप इस विकल्प का चयन करेंगे आपके एप्स हाईड हो जाएंगे|

यदि आप हाईड एप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको app drawer में जाकर एप का नाम टाइप करना होगा और सर्च बॉक्स में वह एप्प दिखाई देगा जिसे लांच कर आप उसका उपयोग बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे|

तो है न यह मल्टीफंक्शनल एंड्राइड लांचर एप, इस एप का उपयोग करें और एप को हाईड कैसे करे इस समस्या का समाधान हो जाएगा|

Nova launcher एप डाउनलोड कैसे करे?

Steps

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाए और nova launcher सर्च करें
  • nova launcher download करें
  • nova setting को open करे
  • app drawer विकल्प पर जाए और hide apps का चयन करें
  • app के सामने बने check box का चयन करें जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं
  • हाईड किए गए एप को देखने के लिए एप का नाम डालकर सर्च करें

ध्यान रखें की एप हाईड करने की सुविधा के साथ ही nova launcher का उपयोग कर आप अपने मोबाइल के लुक और फील को भी बदल सकते हैं, यह एप बहुत से अच्छे फीचर से साथ आता है|

यदि आप nova launcher prime का उपयोग नहीं करना चाहते हो आप free में apex launcher का उपयोग कर सकते हैं, यह लांचर नोवा लांचर जितना उपयोगी नहीं है किन्तु आप इसका उपयोग कर बड़ी ही आसानी से वह भी मुफ्त में एप हाईड कर सकते हैं|

सेटिंग से एप को डिसेबल करना

आप अपने मोबाइल के एप्स को डिसेबल करके हाईड/हटा सकते हैं जिससे वह app drawer में दिखाई नहीं देंगे, किन्तु इसका मतलब यह भी है आप इन ऐप्स का उपयोग नहीं कर सकेंगे|

यह method केवल सिस्टम एप्स के लिए उपयोगी है, जो एप आपके मोबाइल में पहले से हैं उन्हें आप डिसेबल कर सकते हैं किन्तु उन्हें हटा नहीं सकते हैं|

गूगल प्ले स्टोर द्वारा डाउनलोड किये गए एप्स को सेटिंग से हाईड या डिसेबल नहीं किया जा सकता है|

एप को डिसेबल कैसे करें? (how to disable apps in hindi)

Steps

  • एप को डिसेबल करें के लिए सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग में जाए
  • apps and notifications सेटिंग पर जाए
  • see all apps विकल्प का चयन करे
  • जिन एप को disable करना है उनका चयन करे और disable app का चयन कर एप डिसेबल करें

नोट: कुछ phones में ऊपर बताई गई प्रक्रिया अलग हो सकती है|

शओमी, सैमसंग या वन प्लस के फ़ोन में एप हाईड कैसे करें?

kisi app me lock kaise kare या app hide kaise kare बहुत से ऐसे मोबाइल फोन भी हैं जो आपको एप हाईड करने की सुविधा अपने UI में ही प्रदान करते हैं जिनका उपयोग कर आप एप फोटो विडियो डाक्यूमेंट्स को हाईड कर सकते हैं|

हम कुछ ऐसे फ़ोन कंपनियों के बारें में बात करेंगे जो अपने मोबाइल में app हाईड करने की सुविधा प्रदान करते हैं इनमे से कुछ फ़ोन जैसे- सैमसंग, वनप्लस, क्सिओमी हावेई आदि फोन की चर्चा करेगे|

oneplus phones mein app hide kaise kare?

app hide kaise kare

आप hidden space नामक फीचर का उपयोग कर oneplus phone के apps को हाईड कर सकते हैं, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको app drawer पर जाना होगा और राईट साइड की और swipe करना होगा|

राईट साइड में swipe करने पर आपको + के आइकॉन को select कर, आपको apps सेलेक्ट करना होगा जिन्हें आप हाईड करना चाहते हों, एप के आगे दिए गए चेकबॉक्स को select कर ओके कर दें आपके apps हाईड हो जाएंगे|

आप फिंगरप्रिंट अथवा password का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे hide किए गए apps को पासवर्ड डालकर ही acess किया जा सकेगा|

password सेट करने के लिए app drawer के तीन बिदु को select करें और वहां से enable password विकल्प का चयन करेंऔर बताए गए निर्देशों का पालन करें|

Steps

  • सबसे पहले app drawer पर जाए
  • right swipe कर हिडन स्पेस फोल्डर का चयन करें
  • + के आइकॉन पर tap करें
  • apps का चयन करें
  • चेकबॉक्स को check करें और ओके कर दें

samsung mobile me app hide kaise kare?

app hide kaise kare

Samsung mobile me app hide karna बहुत ही सरल है, सबसे पहले आप आपने एप ड्रावर पर जाए और 3 बिंदु का चयन करें जो राईट साइड में दिखाई देती है, होम स्क्रीन सेटिंग का चयन करें, hide apps विकल्प पर जाए और दिए गए एप्स की सूची से एप का चयन करें, apply विकल्प का चयन करें|

Steps

  • सबसे पहले app drawer open करे
  • 3 बिंदु का चयन करें
  • होम स्क्रीन सेटिंग का चयन करें
  • हाईड apps विकल्प का चयन करें
  • अप्प्स को सेलेक्ट करें
  • apply पर tap करें

Huawei mobile me app kaise chupaye ?

mobile me app kaise chupaye

प्राइवेट स्पेस नमक विकल्प का उपयोग कर आप हावेई और हॉनर के फ़ोन के अप्स को हाईड कर सकते हैं, यह विकल्प आपको एक नया space या अकाउंट बनाने के सुविधा देता है जिनमें आप अपने मनपसंद एप और फाइल्स को रख सकते हैं|

आप private space को फोन को अनलॉक करते समय फिंगरप्रिंट की सहायता से acess कर सकते हैं, जिन्हें आपने इस विकल्प का उपयोग कर create किया है|

प्राइवेट स्पेस को सेटअप करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर security and privacy विकल्प में आपको प्राइवेट स्पेस का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प का चयन कर दिए गए instruction का आपको पालन करना है|

जब एक बार आपका space सेटअप हो जाता है, अपने फोन को अनलॉक करें और जिन भी अप्स को आप hide करना चाहते हैं उन्हें डाउनलोड कर लें, इस प्रकार से वह एप जिनका आप प्राइवेट में उपयोग करना चाहते हैं वह आपको सेकंड स्पेस में रहेंगे और आपके main account पर वह एप्स show नहीं होंगे|

Steps

  • सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर security and privacy>private space का चयन करे
  • प्राइवेट स्पेस सेटअप करें
  • फिंगरप्रिंट की सहायता से फ़ोन को अनलॉक करें और प्राइवेट स्पेस को acess करें
  • apps download करें जिन्हें आप प्राइवेट रखना चाहते हैं

xiaomi mobile me app hide kaise kare?

mobile me app kaise chupaye

xiaomi mobile me app kaise chupaye, xiaomi के फ़ोन में apps को हाईड करने के लिए सबसे पहले आपको इस फीचर को enable करना होगा, आप xiaomi फोन के सेटिंग्स में जाए और app lock विकल्प का चयन करे, सेटिंग्स के आइकॉन पर tap करें जो राईट साइड में दिखाई देता है, निचे की और आए और हिडन अप्स विकल्प पर जाए और manage hidden apps पर tap करें.

एप की लिस्ट दिखाई देगी आपको उन एप पर tap करना होगा जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं और आपका काम हो गया|

hide app ko kaise dekhe

hidden apps को acess करने के लिए होम स्क्रीन पर जाकर फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग कर आप हाईड apps को अनलॉक कर सकते हैं|

Steps

  • settings>app lock पर जाए और setting आइकॉन पर tap करें.
  • hidden apps का विकल्प चुने.
  • manage hidden apps विकल्प चुने.
  • app का चयन करें जिन्हें हाईड करना है.

LG mobile me app kaise chupaye?

app ko hide kaise kare

LG के मोबाइल में 2 प्रक्रियाओं अनुसार आप अप्प्स को हाईड कर सकते हैं, पहली प्रक्रिया तब कार्य करती है जब आपके पास app drawer इनेबल हो दूसरा जब इनेबल न हो|

यदि आपके मोबाइल फोन में एप ड्रावर नहीं है तो आपको सेटिंग open करना है और “home screen” के विकल्प पर जाना है जो आपको “display” टैब पर दिखाई देगी, आप होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस कर भी होम स्क्रीन सेटिंग्स पर जा सकते हैं, उसके बाद आपको hide apps मेनू पर जाना है और उन apps पर टैप करना है जिन्हें आप hide करना चाहते हैं और ओके कर देना है|

Steps

  • होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें
  • होम स्क्रीन सेटिंग का चयन करे
  • हाईड अप्प्स विकल्प का चयन करें
  • app select करे जिन्हें हाईड करना है
  • done पर tap करें

यदि आपके मोबाइल में app drawer उपलब्ध हैं तो ऐसे में आपको हाईड एप का विकल्प नहीं मिलता है, एप हाईड करने के लिए आपको app drawer के दाहिने ओर 3 बिंदु पर tap करना है और वहां आपको हाईड एप का विकल्प दिखाई देगा, हाईड एप के विकल्प से आप अपने एप को hide कर ले जो भी आप हाईड करना चाहते हैं उसके बाद done पर टैप करें|

Steps

  • app drawer को ओपन करें
  • 3 बिंदु पर tap करें
  • हाईड एप्स विकल्प का चयन करें
  • app का चयन करें जिन्हें hide करना है
  • done पर tap करें

app hide kaise kare (any android phones)

एप की तरह आप अपने फोटो और फाइल्स को भी 2 प्रकार से हाईड कर सकते हैं, यह प्रक्रिया आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल के साथ कर सकते हैं|

हम 2 प्रकिया की चर्चा करेंगे जो एक दुसरे से भिन्न हैं|

आपको एक एप डाउनलोड करना होगा इनके द्वारा हम फोटोज वीडियोस और फाइल्स को हाईड करेंगे यह एप free में उपलब्ध हैं|

GalleryVault App का उपयोग करें

photo hide kaise kare
photo hide kaise kare
gallery lock kaise kare

credit: gallery vault

जैसा कि नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि यह एक vault है जो आपके images और other files को प्रोटेक्ट करता है hide करता है यह app ko hide karne wala app है|

आप galleryvault का उपयोग कर अपने गैलरी के फोटो को हाईड कर सकते हैं जिन्हें आपके अलावा कोई और नहीं देख सकते हैं, galleryvault को प्रोटेक्ट करने के लिए आप इनमे पिनकोड या फिंगरप्रिंट भी ऐड कर सकते हैं|

यह एक free एप है जिसके कारण आपको इस एप में ad दिखाई देती है किन्तु vault के रूप में यह एक अच्छा एप है|

GalleryVault App का उपयोग कैसे करें?

gallery lock kaise kare (Steps)

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गैलरी वॉल्ट एप डाउनलोड कर लें और अपना अकाउंट बनाए
  • app को open करें और + बटन पर tap करे
  • image या files को select करें जिन्हें vault में add करना है
  • add के विकल्प का चयन करें
  • फोल्डर का चयन करें जहाँ फाइल्स को रखना है |

App Lock का उपयोग करें

gallery ko lock kaise kare

apps par lock kaise lagaye

यदि आप अपने फाइल्स को एक स्थान से दुसरे स्थान पर move नहीं करना चाहते हैं तो आप app lock जैसे एप या टूल का उपयोग कर सकते हैं|

App Lock आपको किसी भी app को lock करने की सुविधा देता है जिन्हें आप फिंगरप्रिंट या पिन कोड से acess कर सकते हैं, उदाहरण के लिए आप गैलरी और फोटोज को lock कर सकते हैं जिससे यही कोई आपके फ़ोन का उपयोग करता है तो वह आपके फोटो और विडियो को नहीं देख सकेगा क्योंकि आपने एप को lock कर रखा है|

आजकल बहुत से मोबाइल फ़ोन app lock की सुविधा प्रदान करते हैं जिन्हें सेटिंग्स में जाकर आप उपयोग कर सकते हैं, यदि आपके फ़ोन में app lock की सुविधा नहीं है तो आप google play store से app lock app download कर सकते हैं, app download करने के बाद स्क्रीन पर बताए गए instructions को फॉलो करें.

app lock करने के लिए दिए गए लिस्ट में से जिन apps को आप लॉक करना चाहते हैं उन्हें select कर लें, आप अपने app lock app में फिंगरप्रिंट लॉक का उपयोग करें जिसे आप प्रोटेक्ट टैब से ओपन कर सकते हैं और फिंगरप्रिंट सेट कर सकते हैं|

app lock kaise lagaye (steps)

  • एप लॉक डाउनलोड कर सेटअप कर लें
  • apps सेलेक्ट करें जिन्हें lock करना है
  • फिंगरप्रिंट लॉक का चयन प्रोटेक्ट टैब या सिक्यूरिटी टैब में जाकर करें

what is telegram in hindi?

10 नए एंड्राइड गेम्स की सूची

samsung, realme, xiaomi, oneplus, Huawei के फ़ोन में app hide kaise kare.

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया है कि आप आपने मोबाइल फोन के Apps और Files को बिना किसी एप को डाउनलोड किए भी हाईड या लॉक कर सकते हैं, यह सुविधा आपको oneplus samsung xiaomi realme और भी कई मोबाइल फोन में देखने को मिलती है|

आईए जाने app hide kaise kare bina kisi app ke.

Oneplus ke phone me app ko hide kaise kare?

hide apps

Oneplus के मोबाइल में आपको एक बहुत ही अच्छा फीचर मिलता है जिसका नाम है lockbox जो कि आपको फाइल मेनेजर के अन्दर नीचे की ओर मिलता है जिसके कारण कई यूजर को इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं है|

आप अपने फाइल्स को lockbox में file manager app द्वारा मूव कर सकते हैं|

अपने विडियो, ऑडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट और अन्य फाइल जिन्हें आप move करना चाहते हैं उन पर tap करें और फाइल्स पर लॉन्ग प्रेस करें, अब दिए गए 3 बिंदु पर टैप करे और “Move to Lockbox” विकल्प का चयन करें.

Steps

  • File Manager खोलें
  • अपने पसंद के फोल्डर या फाइल का चयन करें
  • फाइल पर long press करें जिन्हें hide करना है
  • दाएँ और दिए गए 3 बिंदु पर tap करें
  • “Move to Lockbox” विकल्प का चयन करें
  • Done.

Samsung mobile me app hide kaise kare?

samsung me app hide kaise kare

Samsung me app hide kaise kare तो इसका उत्तर है सिक्योर फोल्डर (Secure Folder) सैमसंग के फ़ोन का एक बेहतरीन विकल्प है जो आपको फोटो और फाइल्स को हाईड करने की सुविधा प्रदान करता है यदि आप samsung ke phone mein app hide kaise kare यह सोच रहे थे तो आपको में बता दूं यह बहुत ही आसान है |

secure folder app आपके सैमसंग मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल होती है बस आपको सैमसंग का अकाउंट बनाना होगा जिससे की आप एप का उपयोग कर सकें|

जब आप सैमसंग अकाउंट से sign in कर लेते हैं तो आपको add files पर टैप करना है और जो भी add करना है जैसे फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट व अन्य फाइल आप add कर सकते हैं|

जो फाइल आप प्रोटेक्ट करना चाहते हैं उन्हें add कर लें और done पर tap करें उसके बाद move विकल्प का चयन करें, आपकी फाइल secure folder में चली जाएगी और अपने मूल स्थान से delete हो जाएगी|

Steps

  • सबसे पहले secure folder app ओपन करें
  • add files पर टैप करें
  • अपने image, video, audio, documents का चयन करें
  • Done पर टैप करें
  • Move विकल्प का चयन करें

Huawei mobile me app hide kaise kare?

hidden apps

आप हावेई के फोन में दिए गए built-in safe के द्वारा फाइल्स और पिक्चर को हाईड कर सकते हैं इसके लिए आपको setting>security & privacy>safe पर जाना होगा, जब आप safe विकल्प पर जाएगे तब आपको स्क्रीन के नीचे की ओर add का विकल्प दिखाई देगा आपको add पर टैप करना है और photo,video,audio,document का चयन करना है, फाइल का चयन कर फिर से add पर टैप करें.

safe को password या fingerprint से प्रोटेक्ट करें जिससे आपके अलावा और कोई भी आपके फाइल्स को acess नहीं कर सकेगा|

Steps

  • settings>security & privacy>safe पर जाए
  • add के विकल्प का चयन करें
  • files का चयन करें (फोटो, ऑडियो, विडियो)
  • add पर टैप करें
  • Done

Xiaomi mobile me app ko hide kaise kare?

यदि आप सोच रहे ते कि mi phone me app hide kaise kare या hide app ko unhide kaise kare तो हम आपको बता दें, जैसे कि oneplus के फोन में आप file manager app द्वारा app hide करते हैं उसी प्रकार आपको xiaomi के फ़ोन पर भी फाइल मेनेजर को open करना है और file या folder का चयन करना है जिन्हें आप hide/lock करना चाहते हैं, फाइल पर टैप कर long press करना है और more के विकल्प का चयन करना है, जो स्क्रीन के नीचे की ओर आपको दिखाई देगी|

hide के विकल्प का चयन करे, और स्क्रीन पर बताए गए instruction को फॉलो कर password डालें जिससे आप अपने फाइल को अनलॉक कर सकें|

hide app ko unhide kaise kare, hide app को unhide करने के लिए आपको file manager खोलना है और pull down कर app को रिफ्रेश करना है, और अपना बनाया हुआ password या fingerprint add करना है जिससे आप hidden files को देख सकते हैं|

Steps

  • File manager app खोलें
  • फाइल और फोल्डर पर long press करें जिन्हें हाईड करना है
  • more विकल्प का चयन करें
  • स्क्रीन instruction को फॉलो करें और password सेट करें
  • Done.

Realme mobile me app ko hide kaise kare?

hide app ko kaise dekhe

आप अपने फोटो realme के photos app द्वारा हाईड कर सकते हैं बस आप app को लांच करना है और फोटो पर टैप करना है जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं, स्क्रीन के नीचे की और आपको set private का विकल्प दिखाई देगा उसपर tap करें और बताए गए निर्देशों का पालन करें, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड लगाए और आप अपने प्राइवेट फोटो को हाईड कर सकेंगे|

realme phone me hide photo ko unhide kaise kare उसके लिए आपको settings>privacy>private safe में जाना होगा, यहाँ से आप अपने hide photo को देख सकेंगे|

आप hidden photo को देखने के लिए दुसरे विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं जब आप photo app में होंगे तो आपको folder name पर long press करना होगा private safe open हो जाएगी|

Steps

  • Realme photos app खोलें
  • Photo पर long press करें
  • Set private विकल्प का चयन करें
  • स्क्रीन के instruction को फॉलो करें और password सेट करें
  • Done.

निष्कर्ष

यह रहा आपका उत्तर कि app hide kaise kare kisi bhi android phone me, जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया आप mi, realme, samsung, oneplus सभी android phone में app lock कर सकते हैं या hide कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग से app download करने की आवश्यकता भी नहीं है, और इन मोबाइल में app ko unhide karna भी आसान है|

app ko hide kaise kare या hide app ko unhide kaise kare यह बहुत से लोगो का प्रश्न होता है आज हमने detail में इस समस्या का समाधान लिखा है इस लेख को पढ कर आपकी mobile me app hide kaise kare इस समस्या का समाधान प्राप्ति हो गई होगी|

कृपया हमें बताएं आपको यह लेख कैसा लगा और हमें बताए भविष्य में आप और कौन से समस्या का समाधान चाहते हैं|

4 thoughts on “App Hide Kaise Kare? ऐप लॉक कैसे लगाए (2021)”

Leave a Comment