एंड्राइड टीवी में बिना गूगल प्ले स्टोर के एप कैसे इनस्टॉल करे?

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि एंड्राइड टीवी में बिना गूगल प्ले स्टोर के एप कैसे इनस्टॉल करे? sideload क्या होता है और एंड्राइड टीवी में एप कैसे इनस्टॉल करे, एंड्राइड टीवी में एप कैसे चलाएं.

यदि आपके पास भी कोई एंड्राइड टीवी है या आप लेने वाले हो तो यह लेख अंत तक अवश्य पढ़े जो आपके काम आ सकती है.

एंड्राइड टीवी एंड्राइड फ़ोन की तरह ही बहुत से अप्प्स लोड और इनस्टॉल करने की सुविधा देता है गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर आप गेम और एप डाउनलोड कर सकते है कुछ अप्प्स को छोड़कर जो उपलब्ध नहीं है.

जैसे कि गूगल क्रोम यदि आप कोई ब्राउज़र अपने एंड्राइड टीवी पर इनस्टॉल करना चाहते हैं तो  apps sideload एक अच्छा आप्शन है.

यदि गूगल प्ले स्टोर पर कोई एप उपलब्ध नहीं है तो हम उसे किसी अन्य स्टोर द्वारा sideload कर सकते हैं.

Sideloading Kya Hai | What is Sideloading in Hindi

sideloading एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग कर आप बिना गूगल प्ले स्टोर के भी apps इनस्टॉल कर सकते हैं, जैसा कि हम अपने एंड्राइड मोबाइल में अन्य स्टोर को इनस्टॉल कर करते हैं.

एंड्राइड टीवी का उपयोग कर हम कोई भी apk download और install कर सकते हैं.

आइये जाने हम android tv me apps kaise install kare?

एंड्राइड टीवी में बिना गूगल प्ले स्टोर के एप कैसे इनस्टॉल करें | How to Sideload Apps on Android TV without Google Play Store in Hindi

एंड्राइड टीवी में बिना गूगल प्ले स्टोर के एप कैसे इनस्टॉल करे

यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप अपने फोन की सहायता से बड़ी ही आसानी से एंड्राइड टीवी में apps sideload कर सकते हैं और install कर सकते हैं.

apk download करने के लिए apkmirror एक बेस्ट वेबसाईट है अपने मोबाइल में apkmirror से apk इनस्टॉल कर लें उदाहरण के लिए गूगल क्रोम.

जब आप apk install कर लें तो यह काम करें.

  1. डाउनलोड send files to tv app और उसे अपने मोबाइल और एंड्राइड टीवी में गूगल प्ले स्टोर की सहायता से इनस्टॉल कर लें.
  2. एप के इनस्टॉल होने पर उसे अपने एंड्राइड टीवी पर open करें.
  3. “Receive” आप्शन को select करें और अपने फ़ोन में send files to tv एप open कर “Send” आप्शन का चयन करें.
  4. अब आपको एक फाइल मेनू दिखाई देगा उसपर जाकर अपने apk का चयन करें जिन्हें send करना है जो कि आपको download फोल्डर में दिखाई देगा.
  5. उदाहरण के लिए गूगल क्रोम एप को select करें और आपको आपके टीवी का नाम आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा, नाम को select करें और फाइल ट्रान्सफर करे.

फाइल send होने के बाद आप अपने एप को अपने टीवी पर देख और select कर सकेंगे, इसके बाद apk open करें यदि apk open करने में कोई भी समस्या हो तो आप file commander app का उपयोग कर इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

  • गूगल play store से file commander app को डाउनलोड करें.
  • एप को open करें और internal storage आप्शन को select करें.
  • डाउनलोड फोल्डर पर जाएँ, यहाँ आपको आपकी apk file मिलेगी.
  • एप को select करे, आपको स्क्रीन पर staging app विकल्प दिखाई देगा.
  • यदि आपको installations from unknown sources are not allowed आने पर settings पर click करें और apps के नाम पर बने स्लाइडर को on करें जिससेआपकी apk इनस्टॉल होने लगेगी.
  • अब एप को open कर लें और use करें.

एंड्राइड टीवी में साइडलोड किए गए एप को ओपन कैसे करें | How to Open Sideload Apps on Android TV in Hindi

यदि आप एंड्राइड टीवी पर sideload किये गए apps को open करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपके एंड्राइड टीवी के settings में जाना होगा उसके बाद आपको “apps” पर जाना होगा जहाँ आपको sideload किये गए apps दिखाई देंगे जिन्हें आप open कर सकते हैं.

यदि आप चाहें तो एक दूसरा method जो कि है sideload launcher जिसे इंस्टाल कर आप सारे apps को अपने एंड्राइड टीवी पर एक स्थान में देख और एक्सेस कर सकते हैं.

यह भी देखें

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

एंड्राइड क्या है? एंड्राइड की पूरी जानकारी

best whatsapp trick in hindi

Google home का उपयोग कैसे करे?

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि sideload क्या होता है? एंड्राइड टीवी में बिना गूगल प्ले स्टोर के एप कैसे इनस्टॉल करते है? एंड्राइड टीवी में एप कैसे चलाएं.

कमेंट में बताएं हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी और यदि जानकारी की दुसरो को आवश्यकता हो तो इस जानकारी को अवश्य share करें, धन्यवाद्|

Leave a Comment