Android mobile ki speed kaise badhaye, (2021) fast कैसे करे ? 9 steps

हेलो दोस्तों मैंने कुछ साल पहेले एक Android Mobile ख़रीदा था जो की मेरा पहेला एंड्राइड मोबाइल था | मैं बहुत खुश था की मेरे पास नया Android Mobile है और मैंने उसे खूब उसे किया पर कुछ समय बात हे मेरी ख़ुशी गायब हो गयी क्योंकि मेरा फ़ोन अब पहेले जैसा fast नहीं रहा वो slow हो गया था |

बहुत कोशिश करने के बाद और बहुत कुछ जानने के बाद मुझे पता चला की मोबाइल slow क्यों हो जाता है और हम उसे fast कैसे कर सकते है|आज मैं आपसे वो ही share करने वाला हूँ कि Android mobile ki speed kaise badhaye, mobile slow chale to kya kare.

दोस्तों सबसे पहले android mobile ki speed kaise badhaye उससे पहले हमें यह करना चाहिए की Android Mobile slow होने के बहुत से कारण होते है पहले यह समझे की problem क्या है|

क्या कोई app इनस्टॉल करने के बाद ऐसा हुआ, मोबाइल में data ज्यादा store करने से problem आई है या android system में ही पहेले से ये problem थी |

problem चेक करने के लिए आप CPU-Z, Profiler app या दुसरे CPU Monitoring app अपने मोबाइल में Install कर सकते है , वहां से आपको एक बेसिक आईडिया मिल जाएगा की problem कहाँ है |

Android mobile speed kaise badhaye

१. Mobile Storage Full न करे.

ये आप्शन मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ की ऐसा करने की गलती मैंने भी की थी|

जब हम कोई नया एंड्राइड मोबाइल खरीदते है तो नए नए songs, videos, photos मोबाइल में store करते जाते है और हमें पता ही नहीं चलता की store कब फुल हो गयी।

ज्यादा data रखना कोई गलत बात नहीं है पर अगर हम मोबाइल के slow होने के कारण use करने में कठिनाई है तो वो data किस काम का, पर कोई बात नहीं मैं आपके important data को delete करने नहीं कह रहा बस ये करे को मोबाइल की internal storage को थोडा space रखे ताकि internal storage is full का error आपको न आये

मेमोरी कार्ड सपोर्ट है तो मेमोरी में अपना data रखे |

२. Cache Data delete करे |

कैश फाइल्स वो फाइल्स होती है, जो मोबाइल में इनस्टॉल किये हुए app को जब आप use करते हो तो आपके द्वारा किये गए कार्य की लिस्ट और कुछ  data वो app आपने पास store करके रखते है |

दोबारा जब आप app का use करे तो फाइल या कोई कार्य जल्दी से आपके सामने हो ये कोई ऐसा data नहीं होता जिससे की आपके रखे किसी फाइल को कोई नुक्सान हो |

Android mobile ki speed kaise badhaye इसके लिए आप समय समय पर app का cache delete करते रहे इसके लिए app setting में जाकर app का cache delete करे या आजकल सभी phone में क्लीनर app होता है उसका use करे और Android mobile को fast करे speed badhaye |

Android mobile speed kaise badhaye

३. live wallpaper और widgets का कम उपयोग करे.

अगर आपको नहीं पता तो बता दूं के live wallpaper वो होते है जो animated होते है यह विडियो फाइल भी हो सकती है और image फाइल भी |

live wallpaper सेट करने से आपकी मोबाइल स्क्रीन आपको animate होती दिखाई देती है और वो बहुत सुन्दर भी लगता है पर अगर आपके mobile की ram और storage कम है तो यह आपके मोबाइल को slow भी कर सकता है |

इसी के साथ ही अपने मोबाइल में widgets भी कम रखे, अगर आप में से कोई अभी भी widgets का use करता है उस स्थिति में, एक तो widgets रखने में कोई परेशानी नहीं है  |यह काम करे और Android mobile fast करे .

Android-mobile-homescreen

४. Apps क्लोज रखे और RAM मेमोरी free रखे.

बहुत से लोगो की आदत होती है की वो एक ही समय में या तो बहुत से apps को open कर लेते  है अगर आप भी ऐसा करते है तो ऐसा न करे ऐसा करने से आपके मोबाइल की मेमोरी slow हो जाती है|

बैकग्राउंड में चल रहे app को जरूरत न हो तो close कर दे क्योंकि ये app बैकग्राउंड में मेमोरी लेते रहते है और android mobile की speed को slow करते है|

बैकग्राउंड में चल रहे app को आप multitasking विंडो में जाकर clear कर सकते है इससे आपके android mobile की speed बढ़ेगी|

५. अपना android mobile phone ko अपडेट करते रहे |

आपके Android Mobile पर आपको कभी यह दिखाई दे कि software update available तो अपना software जरूर अपडेट करे|

कई बार हमें लगता है की update Android mobile को speed कैसे करेगा पर कई बार यह देखा गया है की कंपनी अपने मोबाइल की problem को ठीक करने के लिए कुछ bug fixes अपडेट के सहारे लाते है जो आपके मोबाइल को fast करते है |

Android mobile speed kaise badhaye

६. Stock launcher use कर

अपने फ़ोन में अलग अलग launcher use न करते रहे और हो सके तो मोबाइल के डिफॉल्ट launcher का use करे, मतलब स्टॉक बिना किसी third party launcher का use किये हुए|

मोबाइल में swipe, multitask के animation ट्रांजीशन को कम रखे या हो सके तो सरे animation बंद कर दे,as a result इससे एंड्राइड mobile speed बढ़ेगी आप एक app से दुसरे app में जल्दी जा सकोगे और animation कम होने  से फ़ोन fast चलने लगेगा ।

७. developer option use कर android mobile ki speed kaise badhaye.

यह एक advance method है, Android Mobile को fast करने के लिए , इस task को करने के लिए आपको थोड़ी अच्छी मोबाइल की समझ होनी चाहिए|

वो इसलिए क्योंकि यहाँ आपको बहुत से आप्शन मिलेंगे पर हमें सिर्फ वो use करना है जिससे फ़ोन को fast किया जा सके और उसकी speed badhai जा सके और कोई आप्शन नहीं चुनना है नहीं तो आपके मोबाइल में दिककत भी आ सकती है |

सबसे पहेले developer आप्शन चुने फिर निचे जाकर animation सेक्शन चुने वहां ट्रांजीशन स्पीड दिखेगा उसे .५x करदे जितने भी option है सभी को, फिर आप देखेंगे की पहले से आपका मोबाइल fast हो गया है आप चाहे तो animation को बंद भी कर सकते है |

Android-mobile-developer-option

8. अपना Android Mobile restart करे.

यह छोटी सी बात है और आप लोगो में से बहुत को यह पता भी हो फिर भी हम कई बार कई कारणों से ऐसा नहीं करते है, यदि आपको Android mobile speed badhana है तो बस आपको आपने एंड्राइड mobile को resart कर देना है इससे भी बहुत सी problem ठीक हो सकती है |

Android-mobile-factory-reset

यह भी पढ़े : – tiktok app से data कैसे डाउनलोड करे ?

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें?

९. factory reset करे.

Android mobile ki speed kaise badhaye, fast कैसे करे, इसके लिए factory reset एक लास्ट आप्शन है, factory reset करने से आपका एंड्राइड मोबाइल अपने कंडीशन में आ जाएगा जैसा आपने ख़रीदा था तब आपका फ़ोन जिस डिफ़ॉल्ट कंडीशन में था |

यह option एक चमत्कार की तरह काम करता है बस परेशानी यह है की इससे आपके मोबाइल का सारा डाटा delete हो जाएगा, factory reset करने से पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल का data backup ले लेना है |

यह आप्शन तभी उसे करे जब ऊपर दिए गए option से आपका android mobile fast नहीं होता है यह लास्ट आप्शन है और work भी करता है बस backup जरूरी है |

Conclusion:

आशा करता हूँ की आपको ऊपर दी गयी जानकारी Android mobile ki speed kaise badhaye, android phone ko fast kaise kare पसंद आयी होगी, ज्यादातर आप्शन मोबाइल में ही उपलब्ध है एंड्राइड मोबाइल को fast करने के बाहर से कोई app इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है,

इसी तरह के एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे और साथ ही हमें कमेंट सेक्शन में यह भी बताये की आपको android phone ko fast kaise kare ? आर्टिकल कैसा लगा अपने मोबाइल को fast करने के लिए कौन सा method use करते है और क्यों ?

Leave a Comment